दोस्ताना 2 मूवी को जब से कार्तिक आर्यन ने छोड़ा है, तब से करण जौहर जो कि दोस्ताना 2 मूवी के प्रोड्यूसर हैं वो परेशानियों में घिर गए हैं। करण को समझ नहीं आ रहा है कि, दोस्ताना 2 के लिए किसे बतौर मेल लीड एक्टर के तौर पर कास्ट करें? कुछ दिन पहले तो ये बातें सामने आ रही थी कि करण ने अक्षय कुमार को अप्रोच किया था, लेकिन अभी हाल फिल्हाल ये न्यूज सामने आई है कि करण दोस्ताना 2 के लिए मेन लीड एक्टर के लिए तब्बू के भतीजे फतेह रंधावा को कास्ट कर सकते हैं। क्योंकि रिपोटर्स ने अभी कुछ दिनों पहले करण को फतेह के साथ देखा था। करण दोस्ताना 2 फिल्म में सारे के सारे नए चेहरों को कास्ट करेंगे तो फिल्म एक लग ही हाइक तक पहुंचेंगी, जहां लोगो को कहानी को लेकर एक्साइटमेंट तो रहेगी साथ साथ कास्टिंग को लेकर भी।
***************************************************
दोस्ताना 2 की लीड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बहुत excited थी दोस्ताना 2 फिल्म को लेकर, लेकिन फिल्म ने जाह्नवी को नाराज कर दिया था। जहां बहुत मुश्किलों के बाद दोस्ताना 2 फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी , लेकिन कार्तिक आर्यन ने दोस्ताना 2 फिल्म को छोड़कर सबको सरप्राइज कर दिया था। जाह्नवी को इस चीज का बुरा इसलिए लगा था क्योंकि फिल्म को लेकर वो काफी एक्साइटेड थी जिस वजह से जाह्नवी ने और भी प्रोजेक्ट्स को साइन कर लिया था। दोस्ताना 2 की शूटिंग जान्हवी ने भी और कुछ पार्ट कार्तिक ने भी कर लिया था। लेकिन अब मेकर्स को ये बिल्कुल नहीं समझ आ रहा है कि मूवी की रफ्तार को कैसे पकड़ा जाए। Audience के मन में सिर्फ ये एक सवाल है कि कब आएगा दोस्ताना 2, यहां तक कि करण से इसके बारे में पूछने पर उन्होंने कुछ भी नहीं बताया था मूवी के बारे में।
***************************************************
दोस्ताना मूवी के मूवी प्रोड्यूसर करण जोहर चाहते थे कि, ऋतिक रोशन कैमियो करें और अभिमन्यु सिंह के रोल को निभाएं इसलिए करण ने ऋतिक से बात की थी। पहले तो ऋतिक ने हां बोल दिया था श, लेकिन जब ऋतिक ने देखा की वो “जोधा अकबर” फिल्म की शूटिंग में busy है, तो उन्होंने साफ मना कर दिया था कैमियो से और कहा था कि उनके लिए अभी possible नहीं है दोस्ताना फिल्म में कैमियो करना क्योंकि वो एक बार में एक फिल्म ही करना चाहते थे। करण को समझ नहीं आ रहा था कि, अभिमन्यु सिंह का रोल किसे दिया जाए इसलिए उन्होंने बॉबी देओल से बात की और बॉबी देओल मान गए और फाइनली शूटिंग शुरू हुई। दोस्ताना 2 में अगर मेकर्स दोस्ताना के स्टार कास्ट का कैमियो करावाते है तो वो कहीं ना कभी ऑडियंस से कनेक्ट कर पाए गा और स्टोरी भी दिलचस्प हो सकती है।
***************************************************
टीवी सीरियल एक ऐसी दुनिया है जहां लोगो को हर कहानी को डिटेल में दिखाया जाता है। जब साल 2008 में दोस्ताना आई तो, दोस्ताना फिल्म ने अपने स्टोरी लाइन और ड्रेसिंग सेंस से लोगो का दिल जीत लिया था । ऐसा ही कुछ हुआ था टीवी सीरियल के नटराज फिल्म के साथ। नटराज फिल्म के मालिक चाहते थे, कि वो दोस्ताना फिल्म की कहानी को पूरी डिटेल्स में बनाएं, इसलिए उन्होंने अपने सीरियल का भी नाम दोस्ताना रखा था । उस सीरियल में मूवी की पूरी स्टोरी लाइन को कॉपी की गई थी लेकिन सीरियल ज्यादा दिन चल सके उसके लिए नटराज फिल्म के मालिक ने करण जोहर जो दोस्ताना फिल्म के producer हैं उनसे बात की और suggestion लेने के बाद सीरियल का काम शुरू हुआ था। दोस्ताना 2 के मेकर्स को भी ऐसी कहानी लानी होगी जिससे लोग इंस्पायर हो सके और लाइफ में अच्छा कर सके। ।
***************************************************
दोस्ताना फिल्म का एक हर गाना हिट हुआ था, लेकिन एक गाने ने प्रियंका चोपड़ा को एक नई पहचान के साथ एक नया नाम भी दिया था और उससे गाने का नाम देसी गर्ल था । उस वक्त देसी गर्ल इतना ट्रेंड कर रहा था, कि हर किसी के मुह में ये गाना था ही। और इसी का फायदा उठाया था “जलवा फीट. शैल ज्ञान” ने जब उन्होंने देसी गर्ल का कवर वर्जन बना दिया था “लेजी डेजी” नाम से। यहां तक कि ये गाना करण जोहर के साथ-साथ प्रियंका को भी पसंद आया था। दोस्ताना 2 के मेकर्स को भी ऐसे ही किसी गाने से एक ट्रेंड सेट करना होगा, ताकि लोग फिल्म को भूले ना। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं दोस्ताना मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit