Judwaa 3

जुड़वा 3 मूवी को शूटिंग शुरू होने में अभी वक्त है, लेकिन इसके चर्चे अभी से होने लगे हैं। कई लोगो का तो ये भी कहना है कि, साल 2022 के खत्म होते होते जुड़वा फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी और साल 2024 में ईद से पहले इसे रिलीज भी कर दिया जाएगा। रही बात फिल्म की कास्टिंग की, तो रिपोर्टर्स का कहना है कि मेकर्स मेन लीड एक्टर के लिए ‘टाइगर श्रॉफ’ को ले सकते हैं, तो वही इनके अपोजिट लीड एक्ट्रेस दिशा पाटनी होंगी। यहां तक कि उन्होंने ये भी कहा है कि, दिशा पाटनी का भी डबल रोल देखने मिल सकता है, क्योंकि मेकर्स मूवी में कोई नया एंगल डालना चाहते हैं और मूवी को इंटरेस्टिंग भी बनाना चाहते हैं। जब भी जुड़वा 3 आएगी सच में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि मेकर्स किसे कास्ट करते हैं और तो और फिल्म की एक्ट्रेस का क्या रोल होगा ?

***************************************************

जैकी श्रॉफ नाम सुनते ही सिर्फ एक शब्द ध्यान में आता है और वो शब्द है “क्या बिडु”। अगर रिपोर्टर्स की माने तो इस बार जुड़वा 3 में जैकी श्रॉफ अपने बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। अभी ये कन्फर्म नहीं हुआ है कि, मेकर्स जुड़वा 3 में किसे कास्ट करेंगे और किसका कैमियो कराएंगे? लेकिन एक इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने कहा था कि, “वो बहुत जल्द अपने बेटे के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं वो भी एक फिल्म में” । जैकी ने ये तो नहीं कहा कि, वो किस फिल्म में नजर आएंगे लेकिन उन्हें ये जरूर कहा कि उस फिल्म को देखकर लोग जरूर हंस हंस कर लौट पोट हो जाएंगे। तो अगर सच में मेकर्स जैकी और टाइगर को मूवी में कास्ट करते हैं, तो जुड़वा 3 की डिमांड और बढ़ेगी क्योंकि लोग जरूर बाप बेटे को एक साथ देखना चाहेंगे।

***************************************************

जब जुड़वा मूवी के डायरेक्टर डेविड धवन से पूछा गया कि, क्या वो सच में जुड़वा 3 पर काम कर रहे हैं या करने वाले हैं ? पहले तो डेविड ने इस सवाल को इग्नोर किया, फिर बाद में बताया कि अभी फिल्हाल वो जुड़वा 3 के बारे में नहीं सोच रहे हैं। अभी वो अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी है। लेकिन हां उन्होंने ये भी कहा था कि, अगर जुड़वा 3 को लेकर कोई भी अपडेट होगा या मेकर्स जुड़वा 3 को बनाने के बारे में सोचेंगे, तो वो जरूर इसके बारे में रिपोर्टर्स और audience को जरूर inform करेंगे। अभी लेकिन वो जुड़वा 3 मूवी के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं, लेकिन बहुत जल्द वो जुड़वा 3 को बनाने को लेकर एक मीटिंग करेंगे मेकर्स के साथ तक उनका जो भी फैसला हो वो सारे क्रू मेंबर्स को पता हो कि जुड़वा 3 का काम शुरू करो।

***************************************************

अब जहां लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि, मेकर्स टाइगर श्रॉफ के अपोजिट दिशा पाटनी को बतौर फीमेल लीड रोल के लिए कास्ट करेंगे, क्यूंकि टाइगर के साथ दिशा की जोड़ी बहुत पसंद आई थी audience को बाघी 2 और बाघी 3 में । तब से लोग टाइगर के साथ सिर्फ दिशा को देखना पसंद करते हैं, लेकिन रिपोर्टर्स अब ये कह रहे हैं कि, जुड़वा 3 में दिशा को सारा अली खान रिप्लेस कर सकती है। क्योंकि जुड़वा 2 में लीड एक्ट्रेस के लिए मेकर्स ने सारा अली खान को चुना था, तो हो सकता है कि मेकर्स अपनी फिल्म की हीरोइन वही रखें सिर्फ और सिर्फ हीरो को बदलें। अब तो फिल्म के रिलीज होने पर ही पता चलेगा कि, मेकर्स आखिर किसे कास्ट करेंगे और जुड़वा 3 की शूटिंग भी कब तक स्टार्ट होगी, ताकि लोगों का और मेकर्स का इंतजार खत्म हो मूवी के लिए।

***************************************************

जुड़वा मूवी के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हमेशा फैमिली मूवी के लिए सबसे आगे खड़े रहते हैं। यहां तक की जब बात जुड़वा 2 की आई तो साजिद बहुत एक्साइटेड थे, लेकिन जब से जुड़वा 3 की बातें हो रही है साजिद जरा सा भी इंटरेस्ट नहीं दिखा रहे है फिल्म में। एक इंटरव्यू में रिपोर्टर्स ने, साजिद से एक सवाल पूछा था कि, क्या साजिद अब जुड़वा मूवी से रिलेटेड किसी भी चीज पर काम नहीं करेंगे? साजिद ने बस एक चीज कहा था कि, “वो अभी अपनी दूसरी फिल्मों में बिजी है, इसलिए जुड़वा 3 के बारे में वो अभी ज्यादा कुछ नहीं सोच रहे हैं, और ना ही उसे ज्यादा टाइम दे पर रहे। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं जुड़वा 3 मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

DHOOM 4 , Facts,Shahrukh Khan,Salman Khan ,Katrina Kaif ,Abhishek Bachchan Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Dhoom-4

Doris Marie Payne ek aisi aurat hai, jise duniya ke notorious चोरों ki list me, shaamil kiya jaata hai. Doris ka janam 10 October 1930

Read More »
Soldier 2 , Bobby Deol , Sara Ali Khan,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Soilder-2

13 जनवरी 1978,जब operation blue star चलाया गया था जिसमे भारतीय सेना द्वारा 1 से 8 जून 1984 को अमृतसर (पंजाब, भारत) स्थित हरिमंदिर साहिब

Read More »
Mr. India

Mr. India 2

Mr. India 2 Japan दुनिया की सबसे advanced देशों में से एक माना जाता है इसीलिए इसे दुनिया के robotics की capital भी कहा जाता

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​