बाहुबली 3 आएगी ये तो मूवी के डायरेक्टर एसएस राजामोली ने कन्फर्म कर दिया था, लेकिन मूवी के आने के जो चांस हैं वो काफी ज्यादा है, क्योंकि बहुत कुछ ऐसा था मूवी में जो रिवील नहीं हो पाया था। जिसमें सबसे ज्यादा important अगर कोई सवाल था, तो वो ये था कि भल्लालदेव की पत्नी कहा थी पूरी फिल्म में ? भले महेंद्र बाहुबली ने भल्लालदेव को मार दिया हो, लेकिन राजामौली ने फिल्म के किसी भी हिस्से में भल्लालदेव की पत्नी का जिक्र नहीं किया था, तो ऐसा हो सकता है कि भल्लालदेव की पत्नी अपने बेटे के साथ वापस आए महिष्मती साम्राज्य से बदला लेने ताकि भल्लालदेव की आत्मा को शांति मिल सके। राजामोली शायद शुरू से जानते थे कि, बाहुबली के 2 पार्ट से लोगो का मन नहीं भरेगा इसलिए उन्होंने कुछ चीजों के बारे में उन्होंने फिल्म में नहीं बताईं थी, ताकि वो उसे अपने आने वाले पार्ट में दिखा सके, और मूवी को आगे बढ़ा सके।
**************************************************
सोचने वाली बात है हमने बाहुबली के दोनो पार्ट को देखा था लेकिन क्या किसी के मन में ये बात आई थी कि बाहुबली मूवी के लिए कट्टपा कितना जरूरी क्यों था ? जब तक बाहुबली 1 में कटप्पा अमरेंद्र बाहुबली के साथ था तब तक कोई भी बाहुबली को मार नहीं पाया था, इसलिए आखिरी में कटप्पा के हाथो ही अमरेंद्र बाहुबली को मारवा गया था। यहां तक की बाहुबली 2 में जबतक कटप्पा महेंद्र बाहुबली के साथ रहा उसे भी कोई नहीं मार पाया था। और यही एक ऐसा topic है जो बाहुबली के दोनो पार्ट में क्लियर नहीं हो पाई थी। आखिर क्यों और कैसे इतना वफ़ादार बना कट्टप महिष्मति साम्राज्य के लिए? बाहुबली फिल्म के director एसएस राजामौली लगता है इस topic पर काम करेंगे बाहुबली 3 के लिए, जो काफी दिलचस्प होगा जैसे राजामौली एक ऐसी कहानी को दिखाता सकते है, जो कट्टपा की होगी जिससे audience को कटप्पा के बारे में अच्छे से जाने मिलेगा।
**************************************************
बाहुबली फिल्म के दोनों हिस्सों के लेखक कोई और नहीं फिल्म के director एसएस राजामोली के पिता जी वी. विजयेंद्र प्रसाद थे। विजयेंद्र प्रसाद ने ही अपने पेन का इस्तेमाल करते हुए बाहुबली के दोनो पार्ट को लिखा था। एसएस राजामोली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, “अगर उनके पिता ने उन्हें आइडिया नहीं दिया होता बाहुबली के बारे में तो आज बाहुबली फिल्म नहीं बन पाती”। राजामोली ने ये भी कहा कि, अगर सबसे ज्यादा किसी की मेहनत थी बाहुबली फिल्म में तो वो फिल्म के लेखक विजयेंद्र प्रसाद जी की थी। राजामौली अभी तक बाहुबली 3 की शूटिंग शुरू इसलिए नहीं की है, क्योंकि उनको इंतजार है उनके पिता जी की permission का, राजामौली ने कहा था कि, उनके पिताजी जैसे ही permission दे देंग, शूटिंग शुरू हो जाएगी। तो ये कुछ फैक्ट्स है बाहुबली मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit