Brahmastra 2

 

डायरेक्टर अयान मुखर्जी से बहुत लोगों ने कहा की, उन्होंने ब्रह्मास्त्र की कहानी कई से इंस्पायर्ड होकर  लिखी है, खास करके हॉलीवुड फिल्मों से, अयान ने कहा कि यह उनकी खुद की इमैजिनेशन है। अयान हैरी पॉटर जैसी फिल्मों से काफी ज्यादा इंस्पायर्ड है, पर इसका मतलब यह नहीं कि ब्रह्मास्त्र भी हॉलीवुड फिल्म ‌से इंस्पायर्ड फिल्म है। पर हां अयान मुखर्जी हो या रणबीर कपूर दोनों भी फिल्म के सीक्वल को मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के लेवल का बनाना चाहते हैं। मार्वल यूनिवर्स की वजह से ही बॉलीवुड में कई सारे यूनिवर्स पैदा हो चुके हैं। फर्क सिर्फ इतना है की, अयान ब्रह्मास्त्र सीक्वेल में इंडियन कल्चर को मॉडर्न तरीके से दिखाने वाले है। इसीलिए तो वह एक ऐसे production house की तलाश में है, जो बढ़िया बजट रख सके। तभी तो वीएफएक्स, high octane action sequences और कहानी का संगम होगा।

डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ओरिजिनल टाइटल था ड्रैगन। फिर बाद में इसे बदल दिया गया,‌पर अयान को समझ नहीं आया कि इस फिल्म को 2019 में हुए पुलवामा अटैक से क्यों जोड़ा जा रहा है। करन जौहर और अयान ने 2017 में फिल्म की अनाउंसमेंट की थी, उसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें कहा कि,पुलवामा अटैक की वजह से फिल्म का टाइटल बदल दिया गया, ऊपर से फिल्म में रणबीर कपूर के कैरेक्टर का नाम रूमी रखा था जिसे बाद में शिवा कर दिया गया। अयान ने इस पर यही कहा कि, इस अटैक से फिल्म के टाइटल का कोई कनेक्शन नहीं है। उन्हें स्क्रिप्ट लिखते वक्त जो से महसूस हुआ‌ और इंडियन कल्चर को ऐड करने का आईडिया उसके बेसिस पर उन्होंने यह टाइटल चेंज किया था और रणबीर कपूर का लुक भी बदल दिया था।वैसे यह बात तो किसी को समझ नहीं आ रही थी कि ऐसा क्यों कहा गया, पर काफी लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए यह बातें फैलाई थी।

ब्रह्मास्त्र फिल्म के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले Saurav Gurjar‌ एक‌ WWW wrestler है। डायरेक्टर अयान मुखर्जी ‌ने उन्हें ऑफर दिया तो वह काफी नर्वस हो चुके थे। उनके पहले सीन में उन्हें मिस्टर बच्चन को पंच मारना था, तब अमिताभ बच्चन भी डर गए थे और उन्होंने मजाक मजाक में सौरव से कहा,” जरा बचके, क्योंकि आप रियल रेसलर हो, मेरी नाक मत तोड़ना”। वैसे सौरव को एक्शन सीक्वेंसेस के लिए चुना गया था, जिसके लिए उन्हें अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर ने काफी मदद की। सौरव ने कहा कि फिल्म के दौरान उन्हें WWW टीम से परमिशन भी लेनी पड़ी थी और उन्होंने हंसते-हंसते परमिशन दे भी दी थी, इसीलिए उन्हें काम करने में कोई दिक्कत नहीं आई। Saurav ने आलिया, रणबीर, अयान और अमिताभ बच्चन के साथ खूब मस्ती की और फिल्म से जुड़ी तस्वीरें भी शेयर की, जिससे यह साफ होता है कि उन्हें इन सब ने अपना माना और कंफर्टेबल फील करवाया।

 

 

Trupti

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Jawan 2

King khan शाहरुख खान की फिल्म जवान को रिलीज हुए सिर्फ 16 दिन ही हो गए हैं, पर इन 16 दिनों में पता नहीं कितनी

Read More »
Fighter

Fighter

फाइटर फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है और ऐसा फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का कहना है। सिद्धार्थ ने फिल्हाल हुए एक इंटरव्यू में

Read More »

Dunki

डंकी का ड्रॉप वन तो आ गया लेकिन जो जादू राजकुमार हिरानी ने पीके और मुन्ना भाई के टीजर और ट्रेलर के साथ क्रिएट किया

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​