Bahubali 3

बाहुबली फिल्म सिर्फ फिल्म नहीं थी, खासकर उन सभी के लिए जिन्होंने उस फिल्म में काम नहीं था। भले फिल्म के अंदर प्रभास और राणा दग्गुपति एक दूसरे के कट्टर दुश्मन थे, लेकिन फिल्म से बाहर वो दोनो एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त भी बन गए थे। वो दोनों इतने अच्छे दोस्त बन गए कि, वो हमेशा एक दूसरे के साथ prank किया करते थे, फिर वो चाहे बाहुबली के सेट पर किया जा रहा होता था या नॉर्मल कहीं पर भी। एक बार राणा दग्गुपति ने सोचा कि, वो प्रभास के साथ prank करते हैं, उन्होंने प्रभास को कॉल किया और कहा कि, “उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है”। प्रभास ये सुनते ही समझ गए थे कि, राणा उनके साथ prank कर रहे हैं। बात सुनने के बाद प्रभास ने कहा कि, पुलिस वाले के सामने मेरा नाम लेना वो तुम्हें छोड़ देंगे। राणा भी समझ गए कि, प्रभास को पता चल गया है उनके prank के बारे में, बाद में दोनो बहुत हंसे थे।

************************************************** *

बाहुबली फिल्म के director एसएस राजामोली ने फिल्म को बनाने का तो बना लिया था, लेकिन कहीं न कहीं वो कुछ सीन में साइंस के law को समझ नहीं गए थे। जिस वजह से फिल्म में ये साफ तौर पर ये दिख रहा था कि, मेकर्स ने कुछ कुछ सीन में science के law को थोड़े नज़र आ रहे थे। बाहुबली फिल्म के एक सीन में जब प्रभास झरने के सबसे ऊपर वाले हिस्से में होता है ,तो वो वह से तुरत चलांग मार कर दूसरे तरफ चला जाता है , लेकिन साइंस ये कहती है कि अगर हमें ज्यादा दूरी की जगह को छलंग लगा कर कवर करना होता है, तो उससे पहले हमें थोड़ा ढौडना पड़ता है, लेकिन फिल्म में तो प्रभास ने डायरेक्ट एक जगह से दूसरा जगह छलंग मारते हुए दिखाया था वो भी बिना दौड़े। राजामौली को बाहुबली 3 में सब गलतियों पर ध्यान देना होगा, ताकि फिल्म हर कोण से परफेक्ट लगे, बिना किसी गलती के।

************************************************** जब बाहुबली मूवी की शूटिंग शुरू होने वाली थी, तो मूवी के डायरेक्टर एसएस राजामोली ने प्रभास के घर पर लग भाग 1.5 करोड़ का जिम सेटअप करवा दिया था, ताकि प्रभास जल्द से जल्द बाहुबली के लुक में आ सके। एसएस राजामोली जितना सीरियस थे बाहुबली मूवी को लेकर उतना ही सीरियस प्रभास भी थे। इसलिए कम समय में ही प्रभास ने खुद को बाहुबली के रोल के लिए तैयार कर लिया था। जब राजामौली ने प्रभास को देखा था तो उनको विश्वास नहीं हुआ था कि प्रभास इतना जल्दी खुद को बाहुबली के किरदार में ढाल लेंगे। एक इंटरव्यू में जब प्रभास से उनके जिम सेटअप के बारे में पूछा गया था तो प्रभास ने कहा था कि, आज भी वो सेट प्रभास के घर में है। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं बाहुबली मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

 

 

 

 

Chandan Pandit

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

KGF 3, Yash, Sanjay Dutt, Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

KGF 3

Sukha Kahlon Ka janam 21 June 1987 me Kapurthala, Punjab me hua tha. Sukha ko sharp shooter hone ke liye jaana jaata hai. Kaha jaata

Read More »
pushpa 2

Pushpa 2

पुष्पा मूवी को देखकर ही समझ आता है कि, कितने डिटेलिंग के साथ पुष्पा मूवी के डायरेक्टर सुकुमार ने मूवी को बनाया था। सुकुमार एक

Read More »

Kalki 2898 AD

600 करोड़ की फिल्म, मैथोलॉजी का कनेक्शन, प्रभास, हाई वीएफएक्स, अगर ऐसा सब हम बोले ना तो याद आती है सिर्फ एक ही मूवी की,

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​