बाहुबली फिल्म को अगर ध्यान से देखा जाए तो बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने खुद कई जगह हिंट दिया था, ये बताते हुए की बाहुबली फिल्म सिर्फ और सिर्फ दो हिस्सा का मूवी नहीं है बल्कि उसकी और हिस्से आएंगे। उन सारे हिंट्स में से एक हिंट असलम खान था जिसे सिर्फ एक सीन में कुछ मिनट के लिए ही दिखाया गया था। तो ऐसा हो सकता है कि मेकर्स बाहुबली 3 मूवी में असलम खान की स्टोरी कंटीन्यू करें वो भी उससे नेगेटिव रोल में दिखा कर, क्योंकि असलम खान ने खुद कट्टपा को कहा था कि उसे जब भी असलम खान की जरूरत पड़ेगी वो उसे याद कर सकता है। लेकिन वो आगे चल कर कटप्पा से भी दुश्मनी ले लेगा और कट्टपा के जरिये बाहुबली को मारने का प्लान बनाएगा। राजामौली से जब भी बाहुबली 3 के बारे में पूछा जाता है, तो वो बस एक smile देकर इस बात को बहुत आसानी से टाल देते है।
***************************************************
बाहुबली फिल्म में जितना हाइलाइट प्रभास और राणा दग्गुपति को किया गया था उतना ही हाइलाइट अनुष्का शेट्टी को भी किया गया था, क्योंकि बाहुबली के कैरेक्टर को देवसेना कि ही कैरेक्टर पूरी करती थी। देवसेना को मेकर्स उतना ही strong दिखाना चाहते थे, जितना मजबूत वो बाहुबली को दिखा रहे थे। बाहुबली मूवी के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने कहा भी था कि उन्होंने अनुष्का के पीछे भी उन लोगों में बहुत मेहनत की थी, क्योंकि अनुष्का को तीर चलाने में काफी दिक्कतें आ रही थी और वो चाह कर भी तीर को ठीक से नहीं पकड़ नहीं पा रही थी। मेकर्स को जब कुछ नहीं समझ आया तो उन्होंने अनुष्का को एक प्लास्टिक के तीर से समझाया की कैसे तीर को सही ढंग से पकड़ा और चलाया जाता था। फिर क्या था बहुत प्रैक्टिस करने के बाद वो सही से तीर को पकड़ना सिख गई थी। बाहुबली के साथ वाले सीन को शूट करने में अनुष्का के वजह से ही लेट हुआं था क्योंकि वो तीर नहीं चलाना जानती थी।
***************************************************
बाहुबली 3 फिल्म के लिए जितना excited audience हैं उतना ही excited बाहुबली के क्रू मेंबर्स भी हैं, क्योंकि वो जानते हैं कि उन्हें बाहुबली फिल्म वाला लाइफ फिर से जीने और एन्जॉय करने मिलेगा। कुछ दिन पहले कटप्पा को एक अवार्ड शो में स्पॉट किया गया था, तो वहां के एक रिपोर्टर ने कटप्पा से पूछा था की क्या उनका लुक वही होगा बाहुबली 3 में या अलग। हंसते हुए कटप्पा ने जवाब दिया था कि, उन्हें बाहुबली 3 के बारे में कुछ भी नहीं पता है, और अगर फिल्म आती भी है तो audience को खुद बा खुद पता चल जाएगा कि मेकर्स ने क्या नया सोचा है या क्या नया किया है ? अब ये देखना सच में काफी इंटरस्टिंग होगा कि मेकर्स सारे कैरेक्टर्स का वही लुक रखते हैं बाहुबली 3 मूवी में या कुछ चेंज करते हैं। तो ये कुछ फैक्ट्स है बाहुबली मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit