Judwaa 3

जुड़वा 2 मूवी को भी बनाना मेकर्स के लिए कोई खास आसान नहीं था, क्योंकि वो बतौर लीड एक्टर वरुण धवन को कास्ट कर रहे थे। और बॉलीवुड की दुनिया में वरुण उतना फेमस भी नहीं हुए थे कि, लोग एक टीजर के बदले वरुण की मूवी देखने थिएटर जाए। जुड़वा 2 मूवी के डायरेक्टर डेविड धवन जानते थे कि, ऐसा क्या किया जाए जिससे ऑडियंस जुड़वा 2 मूवी देखने थिएटर जाए। डेविड ने बहुत सोचने के बाद वरुण को एक सॉफ्ट ड्रिंक वाले advertisement में काम करने के लिए बोला लेकिन, वो चाहते थे कि वो advertisement सॉफ्ट ड्रिंक को तो प्रमोट करे ही साथ ही साथ वो audience को ये हिंट भी दे दें की वरुण डबल रोल में कैसे दिखेंगे, और डेविड का ये प्लान काम कर गया था। लोगों ने पहले वरुण को उस advertisement में डबल रोल निभाते देखा, जिससे वो खुश होकर वरुण को देखने थिएटर भी गए और डेविड की ही advertisement वाली आइडिया के वजह से फिल्म हिट सबित हुई।

***************************************************

जुड़वा 2 फिल्म करना वरुण धवन के लिए एक नया experience था क्योंकि वरुण इससे पहले किसी भी फिल्म में डबल रोल नहीं निभाए थे। जब फिल्म बनकर रिलीज हुई और वरुण को audience का रिएक्शन देखना था, तो वरूण ने मेकर्स और अपने पिता डेविड धवन से permission ली थी कि, वो थिएटर जाकर खुद audience का रिएक्शन देखना चाहता थे ‌‌‌। डेविड ने वरुण को इस बात की इजाजत दे दी थी लेकिन उन्होंने वरुण से कहा था कि, अपने रियल लुक में मत जाना वरना audience फिल्म छोड़कर उसे देखने आ जाएगी। वरुण सारी बातों को फॉलो करते हुए अपना लुक चेंज करके थिएटर पहुंच गए थे। लेकिन वरुण ने जो थिएटर में देखा उसके बाद तो उनकी हिम्मत ही नहीं हुई थिएटर के अंदर जाने की। हुआ ये था कि थिएटर में audience की बहुत भीड़ थी यहां तक कि वो थिएटर हाउसफुल हो चुका था। मेकर्स को ऐसा ही कुछ करना होगा जुड़वा 3 मूवी को हिट करने के लिए।

***************************************************

जुड़वा 3 फिल्म के मेकर्स साजिद नाडियाडवाला आपने फिल्म में कोशिश करते हैं वो मूवी में नए एक्टर या एक्ट्रेस को ही कास्ट करें ताकि, वो audience को फिल्म के लिए एक फ्रेश कहानी दिखा सके और audience उसे भी enjoy कर सके । अगर मेल एक्टर में नए चेहरे की बात कि जाए तो साजिद के लिए फिल्हाल वो टाइगर श्रॉफ है, क्योंकि टाइगर ने अपनी फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” से साजिद को ऐसा इंप्रेस किया था कि साजिद ने तुरंत ही ये फैसला कर लिया था कि वो जुड़वा 3 मूवी में सिर्फ और सिर्फ टाइगर को ही मेल लीड रोल के लिए कास्ट करेंगे। साजिद ने एक इंटरव्यू में बताया भी था कि, जिस तरह आज की जनरेशन टाइगर को मूवीज में देखना पसंद करती है इसलिए उन्होंने टाइगर को चुनना है जुड़वा 3 मूवी के लिए। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं जुड़वा 3 मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा हंसते रहें।

 

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Rambo

Rambo

RAmbo series worldwide popular है लेकिन इस फ़िल्म को म्यांमार में banned किया गया है क्योंकि original Rambo वियतनामी war पर based है, John Rambo

Read More »

Rowdy Rathore 2

35 saal ki Latha Unni ek din ek bus mein jaa rahi thi. Latha uss din bhi roz ki tarah kaam ke liye iss bus

Read More »
Munna Bhai

Munna Bhai Series

साल 2003 में आई संजय दत्त की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘मुन्नाभाई MBBS’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. जिसे लोग आज भी देखना पसंद

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​