सुकुमार कैसे डायरेक्टर है ये बात तो सभी को पता चल ही गया था पुष्पा फिल्म के बाद। लेकिन जहां पूरी पूष्पा फिल्म में सुकुमार ने अपनी जी जान लगा दी थी, वही अल्लू अर्जुन भी किसी से कम नहीं थे। अल्लू अर्जुन ने भी ठान लिया था कि वो अपना बेस्ट करेंगे फिल्म में किसी भी हाल में। अल्लू अर्जुन ने वो सब किया था पुष्पा फिल्म के लिए जो एक सच्चा एक्टर करता है , फिर वो चाहे खुद को ब्लैक कलर से और डार्क दिखाना या दो लैंग्वेज को एक साथ बोलना। अल्लू अर्जुन चाहते थे कि, वो पूरी तरह से पुष्पा के रोल में घुस जाएं और audience को ऐसा न लगे कि वो सिर्फ एक्टिंग कर रहे थे। पुष्पा मूवी जहां शूटिंग हुई थी वहां के लोग तमिल के साथ साथ तेलुगु भी बोलते थे, और अल्लू अर्जुन भी चाहते थे कि पुष्पा का रोल ऑडियंस को रियल लगे इसलिए उन्होंने भी तेलुगु और तमिल दोनो लैंग्वेज सीखी थी वो भी कुछ माहिनो में ही।
***************************************************
सुकुमार पहले पुष्पा फिल्म को लेकर उतने serious या एक्साइटेड नहीं थे। उन्होंने तो ये तक सोच लिया था कि वो पुष्पा मूवी को दो पार्ट में डिवाइड करके उसे एक वेब सीरीज बनाएंगे । लेकिन जब उन्होंने पुष्पा मूवी का टीजर लॉन्च किया और audience का रिएक्शन देखा तो सुकुमार ने तुरंत अपना मन बदला और ये फैसला लिया या कि वो पुष्पा को बतौर फिल्म रिलीज करेंगे ना कि वेब सीरीज की तरह। सुकुमार ने इसके बारे में खुद एक इंटरव्यू में कहा थी कि, वो पुष्पा मूवी को लेकर सीरियस तब तक नहीं हुए थे जब तक audience का रिएक्शन उन्होंने नहीं देखा था, लेकिन बाद में सुकुमार को समझ आ गया था कि पुष्पा मूवी कितनी बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी हो सकती है । इसलिए उन्होंने फौरन अपना फैसला बदला और बिजी हो गए पुष्पा फिल्म को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने में। अब देखना ये है कि पुष्पा 2 फिल्म की कहानी अपना जादू audience पर चला पाती है या नहीं।
***************************************************
जहां सुकुमार चाह रहे थे की, पुष्पा मूवी की कहानी लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर बैठ जाएं वही सुकुमार ये भी चाहते थे कि, मूवी का इफेक्ट या बैकग्राउंड ऐसा हो कि लोग उसे रियल मान ले और मूवी को एन्जॉय करे । सुकुमार समझ गए थे कि उन्हें जरूरत है ऐसे सिनेमैटोग्राफर की जो उनके मूवी में जान डाल सके। इसलिए उन्होंने मिरोस्लाव ब्रोज़ेक को बतौर सिनेमैटोग्राफर हायर किया था पुष्पा मूवी में और सच में जिस तरह का वीएफएक्स इस्तेमाल किया था ब्रोझेक ने वो वकाई तारीफ के लायक था। ब्रोज़ेक ने जितनी सफाई और बारिकी से मूवी में वीएफएक्स का इस्तमाल किया था कि, किसी भी angly से कोई भी सीन नकली नहीं लग रहा था। अब देखना ये है कि ब्रोज़ेक वही जादू कर पाते हैं या नहीं पुष्पा 2 मूवी में। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं पुष्पा 2 मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा हंसते रहें।
Chandan Pandit