ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ लगातार चर्चा में बनी हुई है. प्रभास और कृति सेनन स्टारर यह फिल्म 16 जून को रिलीज होने वाली है. ऐसे में इन दिनों फिल्म का प्रमोशन तेज हो गया है. मेकर्स ने कुछ दिनों पहले फिल्म का पहला गाना ‘जय श्री राम’ रिलीज किया था. इस गाने को इतना पसंद किया गया कि इसे अब तक 86 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, बुधवार को इसी गाने का नया वर्जन भी जारी किया गया, जिसे अरिजीत सिंह ने आवाज दी है. अब फिल्म के दूसरे गाने को रिलीज करने की प्लानिंग हो गई है.
प्रभास स्टारर ‘आदिपुरुष’ का जब पहला गाना सामने आया था तो यह गाना कुछ ही देर में सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया था. मेकर्स की उम्मीद से ज्यादा इस गाने को पसंद किया गया. इसकी सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लोग इस गाने को अपनी रिंगटोन बना रहे हैं. गाने मिली अपार सफलता के बाद अब मेकर्स फिल्म का दूसरा गाना ‘राम सिया राम’ लेकर आने वाले हैं. लेकिन इससे पहले जान लेते है राम नाम का क्या मतलब है जिसके कारण. गाने के लिरिक्स
में राम नाम को जोड़ा गया.
तो बोल कुछ ऐसे थे कि तेरे ही भरोसे हैं हम, तेरे ही सहारा, दुविधा की घड़ी में ये आदमी, तुझे ही पुकारे
तेरे ही बल से है बल हमारा, तू ही करेगा मंगल हमारा
मंत्रो से बड़के तेरा नाम, जय श्री राम , जय श्री राम. इसका सीधा मतलब काफी सरल है जब कुछ नहीं दिखता तो भगवान दिखता है जिसके बारे मे lyrics बता रहे हैं. साथ इसमें एक लाइन है मन्त्रों से बढ़कर है तेरा नाम. तो इसका मतलब है कि केवल राम नाम के जप करने से ही सबके दुख दूर हो जाते है. क्योंकि
राम शब्द संस्कृत के दो धातुओं, रम् और घम से बना है। रम् का अर्थ है रमना या निहित होना और घम का अर्थ है ब्रह्मांड का खाली स्थान। इस प्रकार राम का अर्थ सकल ब्रह्मांड में निहित या रमा हुआ तत्व यानी चराचर में विराजमान स्वयं ब्रह्म। शास्त्रों में लिखा है, “रमन्ते योगिनः अस्मिन सा रामं उच्यते” अर्थात, योगी ध्यान में जिस शून्य में रमते हैं उसे राम कहते हैं।
जिस मन में राम नाम की तरंग रहती है, वहां कोई दुख नहीं रह सकता। राम नाम का जाप मन की पीड़ा को समाप्त कर मन को स्वस्थ रखता है। अमृतवाणी में उपदेश है राम नाम जपना बहुत पुण्य कर्म है। राम नाम पापों का नाश करने वाला है। जो मनुष्य राम नाम का सिमरन करता है, उसका मन पवित्र होता है। संत रविदास महाराज की वाणी है कि यह सारा संसार जानता है कि सूर्य उगनेे पर रात का अंधेरा दूर हो जाता है। वैसे ही राम को याद करने से सब दुखों को वो हर लेता है.
राम नाम जपने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी। साथ ही शोक- परेशानी सब नष्ट हो जाएगा। जिस परमात्मा श्री राम के कारण जीव ने जन्म धारण किया है वह परमात्मा उससे दूर नहीं है। वह जल,थल तथा आकाश में अपनी दया दृष्टि लिए सर्व व्याप्त है। उससे सच्ची प्रीति होने से राम नाम जपने वाले का तन, मन निर्मल हो जाता है। श्री राम नाम का जाप सब सुखों का आधार है। इसलिए खूब राम नाम जपो। यहि Adipurush का गाना हमे सिखाता है.
साथ ही अब ओम राउत की टीम फिल्म के दूसरे गाने ‘राम सिया राम’ को लेकर उत्साहित है. दूसरे गाने को 29 मई को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा. इस गाने को सचेत और परम्परा ने गाया है और इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. मेकर्स ने गाने को रिलीज करने के लिए 12 बजे का समय चुना है. ऐसे में इस गाने को लेकर अभी से ही उत्साह बढ़ता दिख रहा है
बता दें कि ओम राउत की फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज होगी. फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन, देवदत्त गजानन नागे, वत्सल सेठ, सोनल चौहान आदि प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का बताया जा रहा है.आप फिल्म के लिए कितने excited है, हमे comment में Jarur बताये. Bye
Manisha Jain.