बाहुबली मूवी के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने मूवी में भर भर कर वीएफएक्स का इस्तेमाल किया था, लेकिन जब बात आई थी कुछ सीन को सच में शूट करने की तब उन्होंने अपना इंटेलिजेंट दिमाग तो लगाया ही था साथ ही साथ उनहोने साइंस और मैथ्स की भी मदद की थी। राजामौली जानते थे कि वो हर जगह वीएफएक्स नहीं घुसा सकते थे, इसलिए उन्होंने वॉर वाले सीन में मैथ्स के कैलकुलेशन का इस्तेमाल किया था , जो ये सच में प्रूफ करता था कि, उन्होंने जो आइडिया यूज किया था वो बिल्कुल सही था। जब बाहुबली का युद्ध कालकेय के लोगों से हो रहा था, तो उस सीन को रियल दिखाने के लिए राजामौली ने बाहुबली से कहा था कि, तीर को 45 डिग्री पर रख कर चलाए क्योंकि मैथ्स के हिसाब से जब भी किसी चीज़ को 45 डिग्री पर रख कर फेंका जाता है तो वो सबसे दूर जाकर गिरती है, राजामौली भी यही चाहते थे, ताकि वो कालकेय के लोगों को एक बार में मार सके।
बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली को जो जादू audience पर चलाना था, वो पहले ही बाहुबली फिल्म से चला चूकें थे। उसके बाद जिसे देखो वो बाहुबली 2 कि रट गए थे क्योंकि सभी को इस सवाल का जवाब जानना था कि, आखिर क्यों कटप्पा ने बाहुबली को मारा था? राजामौली ने जब फिल्म बना ली थी, तो उन्हें ख्याल आया मूवी के राइट्स को बचाने का, कुछ राइट्स को पहले ही करण जौहर ने खरीद लिए थे प्रोड्यूसर होने के नाते और बाकी बच्चे राइट्स को सोनी टीवी ने खरीदा था, ये कह कर कि वो अपने चैनल्स पर सबसे पहले बाहुबली 2 फिल्म को दिखाना चाहते है। राजामौली ने भी सोनी टीवी की बात मान ली थी, और उन्हें बाहुबली 2 मूवी के राइट्स सोनी टीवी को 51 करोड़ में बेच दिया था। अब ऐसा लगता है कि जब बाहुबली 3 फिल्म बनकर आएगी तो इसके राइट्स बेचेने के लिए मेकर्स को ऑक्शन रखना पड़ेगा, क्योंकि बाहुबली फिल्म एक बड़ी ब्रैंड बन चुकी है।
जहां बाहुबली द बिगिनिंग मूवी को बनाने में मेकर्स को 200 करोड़ लग गए थे, वही बाहुबली द कन्क्लूजन को बनाने में मेकर्स को 250 करोड़ का खर्च आया था। जब मूवी के डायरेक्टर एसएस राजामौली से पूछा गया था कि, बाहुबली के सेकेंड पार्ट में उन्हें 50 करोड़ क्यों एक्स्ट्रा लगे थे, तो राजामौली ने ये जवाब दिए हुए कहा था कि, वार वाला सीन उनको सबसे महेगा सीन पड़ा था, जिसमें उन्होंने महेंद्र बाहुबली और भल्लालदेव को लड़ते हुए दिखाया था। राजामौली ने ये भी बताया था कि, सिर्फ वही एक लौता सीन था सारे सीन में जिसे उन्हें शूट करने में 30 करोड़ रुपये लग गए थे। अब देखना ये है कि राजामौली कितना बजट रखते हैं बाहुबली 3 मूवी के लिए क्योंकि audience की काफी उम्मीदें जूडी है बाहुबली 3 मूवी से। तो ये कुछ फैक्ट्स है बाहुबली मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit