जब हम जुड़वा 2 मूवी को देखते हैं, तो यही लगता है कि मेकर्स की कितनी मेहनत होती है मूवी को बनाने के पीछे लेकिन कई बार तो ऐसा होता है कि, मेकर्स मूवी को रियल दिखाने के लिए अपनी जी जान तक लगा देते हैं, और साथ ही साथ वो सेट पर ढ़ेर सारी हंसी मजाक भी करते हैं। अगर आप डेविड धवन की फिल्म में काम कर रहे हैं, तो बिना हंसी मजाक की शूटिंग अधूरी सी लगती है। एक सीन को शूट करते वक्त जुड़वा फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन ने कहा था कि, “उन्हें ठंडा लग रही है और उन्हें कंबल चाहिए”, जिसपर राजपाल यादव ने डेविड की तांग खिचाई करते हुए कहा था कि, डेविड सर आपके दिन गए। ये सुनकर वहां मौजुद सभी लोग खूब जोर जोर से हंसने लगे। अगर जुड़वाँ 3 को फिर से डेविड धवन डायरेक्ट करेंगे तो क्रू मेंबर्स को सेट पर कोई नई कॉमेडी रोज़ देखने और सुनने को मिलेगी ।
जुड़वा 2 फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला जब भी किसी फिल्म में काम करते हैं, तो वो कोशिश करते हैं कि फिल्म कि कहानी को कुछ तरीके से बनाए कि लोग उसे बरसों तक याद रखें। कई बार ऐसा भी होता है कि, साजिद मूव का नाम वही रखते हैं और मूवी की कहानी पूरी तरह से बदलते देते हैं, इसलिए साजिद नाडियाडवाला को फ्रेंचाइजी किंग भी कहा जाता है। मेकर्स ने जुड़वा 2 मूवी की भी कहानी बदल दी थी, लेकिन उसका नाम वही रखा गया था। ऑडियंस तो अब इस इंतजार में है कि कब जुड़वा 3 मूवी बनकर रिलीज होगी और सभी को पता चलेगा कि इस बार मेकर्स ने जुड़वा 3 मूवी के लिए क्या खास किया है। साजिद ने तो पहले ही कहा था कि, जब तक उन्हें जुड़वा 3 मूवी को लेकर कोई अच्छा आइडिया नहीं मिलेगा, वो इसके बारे में दोबारा बात नहीं करेंगे। अब देखना ये है कि, मेकर्स जुड़वा 3 मूवी के जरिए क्या धमाका करते हैं।
अपने बचपने के वज़ह बहुत मशहूर है जुड़वा 2 मूवी के लीड एक्टर वरुण धवन। उसी चक्कर में वरुण के वजह से जैकलिन फर्नांडीज को सेट पर चोट लगी ही थी, लेकिन तापसी को सबसे ज्यादा चोट लग गई थी । जिस वजह से कुछ देर के लिए शूटिंग को रोक दिया गया था । हुआ ये था कि, जुड़वा 2 मूवी का एक फेमस गाना तन तना तन तन तन तारा गाने को शूट करते वक्त वरुण धवन का पैर पिछल गया था और वो सीधा जैकलीन पर जा गिरे थे, लेकिन जैकलीन को धक्का लगने कि वजह से वो तापसी पर गिर गई थी, जिस वजह से तापसी को बहुत जोर से चोट लग गई थी। जुड़वा 3 मूवी के मेकर्स को सभी बातों का ध्यान रखना होगा ताकि शूटिंग के वक्त कोई भी क्रू मेंबर घायल न हो जाए। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं जुड़वा फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा हंसते रहें।
Chandan Pandit