Adipurush

 

“प्रभास पर हजार करोड़ का बहुत बड़ा बोझ है”, यह लाइन सुनने के बाद हर कोई सोचेगा की प्रभास पर बोझ क्यों होगा? हालांकि वही 100 से 120 करोड़ फीस लेते हैं जिसकी वजह से प्रड्यूसर्स को पसीने छूटने चाहिए। वैसे यह बात बिल्कुल सही है, पर क्या है ना, prabhas जिस आदि पुरुष फिल्म के लिए काम कर चुके हैं उसका बजट 700 करोड है, जो पहले 400 करोड़ था। उसके साथ-साथ प्रभास की दूसरी फिल्म सालार भी आ रही है, जिसका बजट 400 करोड़ आसपास है, साथ ही साथ प्रभास की एक और फिल्म आ रही है जिसका नाम है प्रोजेक्ट के, जिसमें दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी और उसका बजट भी 500 करोड़ के आसपास है। देखा जाए तो यह हजार करोड़ से ऊपर ही हो गया, पर इतनी बिग बजट फिल्में प्रभास ने साइन की है, तो कहीं ना कहीं उनकी जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है और यह फिल्में अगय डूब गई या एवरेज काम कर गई, तो प्रड्यूसर को बहुत बड़ा लॉस हो सकता है प्रभास होने के बावजूद, तो किसी भी हालत में फिल्म को हीट तो कराना पड़ेगा।

आदि पुरुष फिल्म को पहले झटके में प्यार मिल जाता पर बीएफएक्स के कारण फिल्म मार खा गई। और trollers तो धड़ाधड़ से गोलियां मारते रहते हैं क्योंकि उन्हें पसंद है दूसरों को troll करना। वैसे टीजर के बाद फिल्म की टीम ने एक आईड या इस्तेमाल किया। सात अलग-अलग स्टूडियोज में टीम को डिसटीब्यूट किया, जिसकी वजह से काम फटाफट से पूरा हो। अब सिर्फ यह VFX पर काम करना था, इसलिए एक टीम को कलर करेक्शन में डाल दिया, तो दूसरी को फिल्म के एनिमेशन में।

उसी बीच में फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी चेक किया गया,‌पर तब तक तो म्यूजिक को लेकर कोई इतनी परेशानी नहीं थी। और इसी तरह ओम राऊत यानी फिल्म के डायरेक्टर ने पूरी टीम की नींद उड़ाई और उन्हें काम पर लगा दिया। और तब जाकर हमें कुछ नया देखने को मिला और आगे भी मिलने वाला है।

आदि पुरुष फिल्म बनाने के लिए फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ओम राऊत ने काफी कुछ बड़ा सोचा था, पर जैसे टीजर रिलीज हुआ सबके होश उड़ गए, नेगेटिव रिस्पांस से सोशल मीडिया भर गया। टिजर ऑडियंस की उम्मीदों पर खरेक्षउतरने के लिए टीम को फिर से वीएफएक्स पर काम करना पड़ा। इतना ही नहीं बल्कि डबल खर्चा भी हुआ, 200 करोड़ एक्स्ट्रा बहाने पड़े। अब इसमें कहीं ना कहीं प्रड्यूसर का ही नुकसान है। ऐसे में फिल्म से जुड़े भूषण कुमार‌ और कृष्णन कुमार ने पेशंस रखते हुए टीम को सपोर्ट किया ना कि अपना सपोर्ट पीछे लिया। इसीलिए टीम ने उनकी काफी तारीफ की। क्योंकि ओम ने फिल्म का काम ठीक करने के लिए फिर से अलग-अलग जगहों पर टीम को बंटवा दिया और उसका खर्चा भी बढ़ गया, पर फिर भी अपनी दोस्ती और ओम पर यकीन रखते हुए भूषण ने सब कुछ संभाल लिया।

 

_____

 

Trupti

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

SULTAN 2

Sultan 2

Sultan के official release के दौरान Salman को film के लिए बधाई देने खुद Mr. Perfectionist पहुँचे थे. Sultan शुरुआत से ही लोगों द्वारा target

Read More »
Bhool Bhulaiya 3, Kartik Aaryan,Bollygrad Studioz ,bollygradstudioz.com

Bhool Bhulaiyaa 3

Ed aur Lauren Warren ke anusaar asli Annabelle ki kahani 1970 se shuru hoti hai, jab Donna(डोना) naam ki ek ladki ki maa, hobby store

Read More »
Jawan

Jawan

SRK की इस साल की सबसे बड़ी projects में “Jawaan” भी शामिल है. Jawaan के teaser को लेकर फिलहाल 2 dates तय की गयी है.

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​