Oscar Award Nominated film RRR के किरदारों की अगर बात की जाए तो इस फ़िल्म का हर एक किरदार खास है। राम चरण और NTR जूनियर का किरदार तो खास है ही लेकिन साथ ही अजय देवगन, आलिया भट्ट और hollywood main actors के किरदार भी खास थे। अब जब part 2 बन रहा है तब इनमें से कई किरदार ऐसे हो, जो पीछे रह जाएंगे, जिसमें सबसे पहला है अजय देवगन का क्योंकि वो तो शाहिद हो गए थे फिर है Lord Scott का जिसे राम और भीम ने मिलकर मारा था और इस बार शायद आलिया का सीता वाला किरदार भी नही दिखेगा क्योंकि जब राम फिर से अपने क्रांतिकारी आंदोलन पर जाएगा तो उसे अकेला ही जाना होगा। यह तो बात हुई पुराने किरदारों की जिनमें से राम, भीम और मल्ली के किरदार तो अहम होंगे ही पर साथ ही add होंगे नए किरदार। इस बार की कहानी भी ब्रिटीशरों के ज़माने की ही होगी। इस बार तो Scott से भी खतरनाक british governor आने वाला है, जिसके लिए best hollywood actor को cast किया जाएगा। साथ ही इस बार की कहानी में add होगा नया hero, जो आज़ादी की इस जंग में राम और भीम का साथ देगा और साथ ही possibility इस बात की है कि यह किरदार bollywood actor play करेगा, जिसमें सबसे पहला नाम रितिक रोशन का सामने आ रहा है क्योंकि रितिक का south में काफी बड़ा fan base है और साथ ही जब बात action movie की हो तो रितिक best है। साथ ही किसी female lead की भी entry होगी, जो भी एक क्रांतिकारी का ही किरदार play करने वाली है, जिसका role south actress play कर सकती है क्योंकि RRR Part 1 में south lead actress की कमी थी।
जब SS Rajamouli ने RRR बनाई तब उन्होंने ऐसा बिल्कुल नही सोचा था कि वो इसका दूसरा part भी बनाएंगे लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने एक interview में यह बताया था कि जब फ़िल्म को interbationally इतनी success मिली, फ़िल्म को Oscar मिला और फ़िल्म के गाने Natu Natu को सारी दुनिया के लोग इतना प्यार दे रहे है तब राजामौली के cousin M. M. Keeravani उनके पास RRR part 2 की story के लिए एक idea ले आए, जिसे पूरी टीम ने पसंद किया और उसके बाद से ही Vijayendra Prasad इस part 2 के draft पर काम कर रहे है और story work in progress में है और राजामौली sir ने खुद यह confirm किया है कि RRR Part 2 बनने वाली है और इसमें फ़िल्म के दोनों ही legends राम और भीम होंगे। In short, फ़िल्म को ऑस्कर मिलने के बाद और लोगों के प्यार को देखते हुए RRR की team ने Part 2 बनाने का फैसला किया। RRR की 320 दिन यानी कि लगभग एक साल तक shoot किया गया था और इसके part 2 को बनाने में शायद इससे भी ज़्यादा वक्त लगेगा क्योंकि इस बार के action पिछली बार से भी ज़्यादा high level के होंगे। तो आपका इस पर क्या कहना है? ये हमें comments में ज़रूर बताइयेगा।
@Manisha Vidhani