देश के दुश्मनों ने देश से बदला लेने के लिए एक नया तरीका अपनाया है, अब वो missiles के दम पर नही बल्कि खतरनाक chemicals के दम पर दूसरे देशों पर chemical attack कर रहे है।
chemical attack के काफी सारे किस्से सामने आ चुके है और कई लोगों का तो यह भी मानना है कि Covid-19 भी chemical attack की ही एक साज़िश थी लेकिन यह चाल उन्हीं पर ही भारी पड़ गई। ऐसी ही एक story पर based होने वाली है अक्षय की upcoming cop movie सूर्यवंशी 2, जिसमें होने वाला है देश पर chemical attack। ऐसी ही story हमने हाल ही में शाहरुख की spy film पठान में देखी थी। तो उसी से inspiration ले कर रोहित शेट्टी भी अपनी cop film में chemical attack की story ल सकते है। इस फ़िल्म में फ़िल्म की lead actress कैटरीना कैफ, जो डॉक्टर रीया का किरदार play कर रही है, उनका रोल अहम होगा क्योंकि इस खतरनाक chemical की खबर सबसे पहले उसे ही पहुँचने वाली है। possibility यह भी है कि इस chemical mystery को solve करने में रिया की जान भी खतरे में आ सकती है और सूर्यवंशी के सामने इस attack को रोकने की बड़ी चुनौती आएगी? जिसमें उसकी मदद करने Cop Universe का पहला Super Cop सिंघम भी आएगा।
तो क्या वो रिया और देश को लोगों को इस केमिकल अटैक से बचा पायेगा? यह तो फ़िल्म में ही पता लगेगा।
हमने आजतक शेरलॉक होम्स और जेम्स बोंड की कहानियां तो काफी सुनी है, लेकिन क्या आप जानते है कि हमारे देश के शेरलॉक होम्स और जेम्स बोंड कौन है? हमारे देश के बहादुर और जबाज़ IPS Officer Ajit Kumar Doval को
इंडिया का शेरलॉक होम्स और जेम्स बोंड कहा जाता है। हाल में अजित कुमार National Security Advisor of India की post पर है। वो Mizoram और Punjab में हुए anti-insurgency operations का अहम हिस्सा था, उन्होंने इन operations को lead किया था, जिसके लिए उन्हें Kirti Chakra से सन्मानित किया गया था, वह पहले IPS Officer है, जिन्हें यह सन्मान मिला क्योंकि Kirti Chakra Army Officers को उनके National Operations पूरे करने पर दिया जाता है। लेकिन उन्होंने जो यह operations किए और देश को दुश्मनों से बचाया वो किसी आर्मी मिशन से कम नही था। रोहित शेट्टी हमेंशा ही अपनी फिल्मों में ऐसे जबाज़ super cops पर story बनाते है। तो उनकी आने वाली फिल्म सूर्यवंशी 2 में इंडिया के जेम्स बॉन्ड की story दिखा सकते है। जिसमें सूर्यवंशी Ajit Kumar Doval की तरह ही अपने आने वाले mission को solve करेगा, जिसमें इस बार दुश्मन केमिकल अटैक की साज़िश कर रहे है। तो आपका इस पर क्या कहना है? और आपको हमारे तीनों Super Cops में से सबसे ज़्यादा कौन पसंद है? ये हमें comments में ज़रूर बताइयेगा।
@ manisha vidhani