गदर 2 फिल्म के नए एक्टर लव सिन्हा तैयार है, बॉलीवुड में गदर 2 फिल्म के जरिए फिर से एंट्री लेने के लिए। लेकिन जहां दूसरे स्टार्स के बच्चों को आसानी से बॉलीवुड में फिल्में मिल जाती है, वही जाने माने एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को एक फिल्म भी पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ रही है। गदर 2 फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए एक इंटरव्यू में लव ने अपने गुस्से में आकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कुछ डायरेक्टर और एक्टर्स को ये कह दिया था कि, जो लोग प्लास्टिक सर्जरी करवाते हैं उन्हें easily फिल्म में entry मिल जाता है और वही लोग एक दिन धीरे-धीरे प्लास्टिक के बन जाते हैं, वो भी डायरेक्टर्स की उंगलियों पर नच नच कर। लव जीतने serious लग रहे हैं अपनी बातों से कि, लोगों से अब नहीं रुका जा रहा है लव कि performance देखने के लिए।
गदर 2 फिल्म की जितनी बड़ी जिम्मेदारी सनी देओल और अमीषा पटेल को मिली है, ठीक उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी फिल्म के विलन मनीष वाधवा को भी मिली है। फिर भी मनीष ने रिस्क लेते हुए एक तरफ गदर 2 फिल्म की शूटिंग की, तो दूसरी तरफ उन्होंने एक वेब सीरीज पर भी काम किया था। मनीष ने पहले से ही फिल्म के डायरेक्टर अनिल कपूर से बात कर ली थी, लेकिन अनिल ने मनीष को ये साफ साफ बोल दिया था कि आपको जितनी फिल्में एक साथ करनी है कर लो लेकिन इन फ्यूचर कुछ भी हुआ गदर 2 फिल्म के साथ तो वो मनीष के लिए अच्छी बात नहीं होगी, लेकिन अपने acting skill से मनीष ने सभी को चौक दिया था और अब वो भी फिल्म के प्रमोशन में busy हैं।
गदर 2 फिल्म की शूटिंग के दौरान सेंसर बोर्ड ने कुछ सवाल पूछा था फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा से फिल्म के स्क्रिप्ट को लेकर कि, उनकी फिल्म की कहानी किसी कास्ट, रिलीजन या जेंडर को डायरेक्ट टारगेट तो नहीं ना कर रही हैं? इसपर अनिल शर्मा ने जवाब देते हुए कहा था कि, उनकी फिल्म गदर 2 ऐसा कुछ भी नहीं दिखाने वाली है। लेकिन ये बात सभी जानते हैं कि अगर फिल्म में सनी देओल पाकिस्तान में रहकर अपने दुश्मनों का बैंड बजाते नहीं दिखाए गए तो गदर 2 फिल्म चल नहीं पाएगी। अनिल ने क्लियर करते हुए बोला था कि, उन्हें जाहां जिस चीज की जितनी जरूरत थी, उस हिसाब से उन्होंने शूटिंग को आगे शूट किया था और बाकी कुछ भी फिल्म में ऐसा शूट नहीं किया है, जिससे लोगों की emotions को कोई चोट पहुंचे। अनिल की इस बात में कितनी सचाई है वो फिल्म के रिलीज होने पर ही पता चलेगा।
हाल ही में हुए आईफा अवॉर्ड शो में गदर 2 फिल्म को प्रमोट करने वाले सनी देओल और अमीषा पटेल को लोगों ने बहुत बुरे तरिके से ट्रोल कर दिया था। कुछ लोगों ने जम कर तारीफ की थी फिल्म की और उस फिल्म में काम कर रहे एक्टर्स की। लेकिन वही कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने सनी और अमीषा को ट्रोल करते हुए कहा था कि, “सर हम नए actors को लेकर excited हैं, वरना आज की पीढ़ी को बुढ़े और बुढियो को देखने का कोई इंटरेस्ट नहीं है। सनी और अमीषा जानते थे कि, उन्हें आगे क्या करना था इसलिए उन्होंने इस ट्रोल को अनदेखा कर दिया था और अपने इंटरव्यू में busy हो गए थे। अपने इंटरव्यू में इस ट्रोल का जवाब देते हुए सनी ने कहा था कि, उन्हें audience ने फोर्स किया तब जाकर मेकर्स ने गदर 2 फिल्म को बनाने कि सोची नहीं तो, गदर 2 फिल्म कभी आतीं ही नहीें।
जहां एक तरफ गदर 2 फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा फिल्म की कहानी को सारे फिल्मो से हटके बनाना चाहते है, वही अनिल ने एक्शन सीन के लिए 3 – 3 एक्शन डायरेक्टर को कास्ट किया था, जिस्मे एक टीनू वर्मा, रवि वर्मा है वही विक्की कौशल के पिताजी शाम कौशल ने भी अपना योगदान दिया है । एक इंटरव्यू में जब शाम कौशल से ये पूछा गया था कि, सनी देओल के साथ एक्शन सीन करना कैसा रहा था ? तो शाम जी ने बोला था कि, उन्हें कुछ करना ही नहीं पड़ा और ना ही बाकी के एक्शन डायरेक्टर को क्योंकि वो सनी को एक बार सीन समझा देते थे और सनी खुद उस सीन को परफॉर्म कर लेते हैं। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं गदर 2 फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit