Zara bachke zara hatke

Zara Hatke Zara Bachke ने पहले वीकेंड पर 22.59 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ये ऐसी रकम है, जिसकी उम्मीद Vicky Kaushal और Sara Ali Khan की फिल्म से बिल्कुल नहीं थी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मेकर्स ने ज़्यादा से ज़्यादा टिकटें बेचने के लिए एक स्कीम भिड़ाई थी. एक टिकट खरीदने पर दूसरी टिकट मुफ्त. इस चक्कर में हुआ ये है कि मेकर्स ने ढाई लाख टिकट फ्री में बांट दिए. हालांकि इन टिकटों की कीमत प्रोडक्शन कंपनी को चुकानी पड़ेगी. जो कि रविवार की शाम तक तकरीबन 5.30 करोड़ रुपए के आसपास बैठता है.

बताया गया कि इससे ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ के फुटफॉल्स तो ज़्यादा हो गया. मगर ऑर्गैनिक कमाई उतनी नहीं हुई. खेला ये है कि मेकर्स ने पहले वीकेंड पर एक पर एक टिकट फ्री देने का ऐलान किया. ये स्कीम सोमवार को बिके शुरुआती 10 हज़ार टिकटों पर भी लागू था. इसका मतलब ये हुआ कि अब तक प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म्स ने 2.5 लाख टिकट फ्री में बांट दिए. एक टिकट की कीमत होती है औसत कीमत है 250 रुपए. अगर 250 रुपए के ढाई लाख टिकट फ्री में दिए गए, तो भट्ठा बैठा 6.25 करोड़ रुपए का. अगर टैक्स वैक्स काट दिया जाए, तो ये आंकड़ा बनता 5.30 करोड़ रुपए. जो कि प्रोड्यूसर की जेब से जाएगा. जबकि इसमें सोमवार की बिके टिकटों के आंकड़ें शामिल नहीं है.

मेकर्स की तैयारी है कि यही स्कीम अगले शुक्रवार से भी चालू कर दी जाए. इससे प्रोड्यूसर को होने वाला नुकसान भी ऊपर जाएगा. आगे बताया गया कि जब तक फिल्म थिएटर्स में चलेगी, तब तक फ्री में बंटे टिकटों की संख्या तीन लाख पहुंच जाएगी. जिसकी कीमत पहुंचती है 7.50 करोड़ रुपए. यानी फिल्म की जो भी कमाई होती है, उसमें से आपको 7.50 करोड़ रुपए घटाने पड़ेंगे. तब जाकर फिल्म की असली कमाई पता चलेगी. जैसे रविवार तक फिल्म की जो कमाई 22.59 करोड़ रुपए बताई गई है. वो 15 करोड़ रुपए तक सिमट जाएगी.

इस स्कीम का ये फायदा है कि इसे ज़्यादा से ज़्यादा लोग देखने आएंगे. वर्ड ऑफ माउथ की बढ़ेगा. जिससे और पब्लिक पिक्चर देखने आएगी. मगर ट्रेड का मानना है कि इस तरह के स्कीम लंबे समय तक नहीं चल सकते. क्योंकि फ्री में टिकट बांटने का मतलब ये निकाला जाएगा कि फिल्म के टिकट खुद प्रोड्यूसर ने खरीदे हैं.

तो आपको क्या लगता है, क्या फिल्म सुपरहिट की लाइन में आई है, आपका इस बारे मे क्या खयाल है, हमे comment में Jarur बताये , हम फिर मिलेंगे नयी video के साथ. Bye

Manisha Jain

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Bhool Bhulaiya 3, Kartik Aaryan,Bollygrad Studioz ,bollygradstudioz.com

Bhool Bhulaiyaa 3

Sharmilla आज बहुत खुश थी। क्योकी आज वो पहली बार अपने family के घर से अलग रहने वाली थी। जानते है भई, Family is important!

Read More »
Munna Bhai

Munna Bhai Series

मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई की भारी सफलता के बाद मुन्ना भाई 3 के making को लेकर काफी उम्मीदें हैं। कुछ साल

Read More »
Housefull 5

Housefull 5

वैसे फिल्म हेरा फेरी 3 को साइन करके अक्षय कुमार ने कम बैक कर ही लिया है पर फिर भी एक बार Akshay is back

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​