Dabangg 4

दबंग फिल्म के सारे पार्ट में अच्छे से अच्छे एक्टर को कास्ट किया गया था विलेन के रोल के लिए। जहां दबंग फिल्म में सोनू सूद और दबंग 2 फिल्म में प्रकाश राज को कास्ट किया गया था, तो वही दबंग 3 फिल्म के लिए मेकर्स ने एक स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी को कास्ट किया था जो किच्चा सुदीप थे। किच्चा सुदीप टॉलीवुड के बहुत ही मशहूर एक्टर्स में से एक है। जब सुदीप को दबंग 3 फिल्म ऑफर किया गया था, तो वो काफ़ी खुश नज़र आए थे और उन्होंने फ़िल्म में विलन का रोल निभाने के लिए हां बोल दिया था। सारी चीज़ें अच्छे से हो रही थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक सीन में सुदीप को ये बोला गया था कि उन्हें सलमान के चेस्ट पर एक लात मारनी होगी लेकिन सुदीप ऐसा कर नहीं पाए क्योंकि सुदीप बहुत इज्जत करते हैं सलमान खान की।

दबंग 3 फिल्म के प्रमोशन के वक्त सलमान खान ने audience से बहुत बड़ी बड़ी बातें कि थी कि, फिल्म ऐसी है या फिल्म वैसी है। लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो audience को फिल्म में वैसा कुछ भी खास नजर नहीं आया जो सलमान खान ने प्रमोशन के वक्त कहीं थी। दबंग 3 फिल्म में सारी चीज उल्टी पड़ गई थी, जो जो सलमान ने कहा था। यहां तक कि उन्होंने ये भी कहा था कि, फिल्म में चुलबुल पांडे का एक नया अवतार देखने मिलेगा audience को और उस अवतार से भी audience को प्यार हो जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो पाया था, यहां तक कि थिएटर से निकल रहे सभी लोग यही बोल रहे थे कि, सलमान खान ने दबंग 3 फिल्म से उन्हें निराश किया है। अब इसकी भरपाई सलमान खान को दबंग 4 फिल्म से करनी होगी ताकि audience कि नाराज़गी खत्म हो सकें।

दबंग 3 फिल्म में मानो जैसे सलमान खान ने ये ठान ली थी कि फिल्म में एक्टिंग हो या ना हो लेकिन नई एंट्री या कैमियो तो करवाना ही था। जहां एक तरफ फिल्म में नई एंट्री हुई थी किच्छा सुदीपा और सई मांजरेकर की वही सलमान केमियो करवाने से भी पीछे नहीं हटे थे। जिसकी केमियो करवाई गई थी वो कोई और नहीं उनके ही छोटे भाई सोहेल खान थे। अब लगता है फिर से सोहेल खान केमियो करते नजर आएंगे दबंग 4 फिल्म में। मेकर्स ने शुरू कर दिया है दबंग 4 के ऊपर काम करना और अब ऐसा लग रहा है कि, मेकर्स फिर से वही से कहानी की शुरुआत करेंगे जहां दबंग 3 फिल्म खत्म हुई थी । ऐसा खुद सलमान खान ने अपनी एक इंटरव्यू में कहा था कि, कहानी वही से शुरू होगी जहां उन्होंने छोड़ी थी।

भले सलमान खान को अपने पिता से कुछ विरासत के तौर पर कुछ मिला हो या ना मिला हो लेकिन एक हुनर जरूर मिला था विरासत के तौर पर और वो विरासत है स्क्रिप्ट लिखने की, फिल्मो की कहानियां लिखने की। सलमान खान के पिता सलीम खान एक बहुत बड़े और नामी राइटर है बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के। जब सलमान खान अपनी फिल्म दबंग 3 की स्क्रिप्ट लिख रहे थे, तो सलमान ने अपने पिता से कहा था कि, वो बस एक बार स्क्रिप्ट पढ़कर बता दे कि स्क्रिप्ट कैसी है‌? वही सलमान के लिए बहुत बड़ी बात होगी । फाइनली सलमान खान ने स्क्रिप्ट लिख कर अपने पिता को दिखाई लेकिन उन्हें पहेली स्क्रिप्ट नहीं पसंद आई थी और सलमान को दूसरी स्क्रिप्ट चेक करने का टाइम नहीं मिल पाया था, जिस वजह से दबंग 3 फिल्म की स्क्रिप्ट कमजोर पड़ गई थी और इसका पछतावा आज भी है सलमान खान को।

दबंग 3 फिल्म को बहुत प्यार और मेहनत से प्रभु देवा ने डायरेक्ट की थी, लेकिन उन्हें कहा पता था कि फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरेंगी। शूटिंग के दौरान प्रभु ने कहा था कि, वो शूटिंग के वक्त बहुत स्ट्रेस्ड हो जाते थे, लेकिन सलमान खान का मजाकिया नेचर उन्हें हर वक्त एनर्जेटिक रखता था जिस वजह से सलमान और प्रभु एक अच्छे दोस्त बन गए थे। रही बात दबंग 4 फिल्म को डायरेक्ट करने की, तो ये खबर आ रही है कि प्रभु अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी है। तो वही दबंग 4 फिल्म को तिग्मांशु धूलिया डायरेक्ट करते हुए नजर आएंगे। जब तिग्मांशु से इस खबर के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कुछ भी कहना जरूरी नहीं समझा था। तो ये कुछ फैक्ट्स है दबंग फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

Chandan Pandit

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Aashiqui 3 , by kiran yadav , bollygradstudioz.com

Aashiqui 3

Jahangir or NoorJahan की दास्तान मुगल बादशाह जहांगीर ने अपने जीवन में कई शादियां की लेकिन नूरजहां से मिलने के बाद उनके होठों पर किसी

Read More »

Fighter

जिस जोड़ी को हम एक लंबे अरसे से देखना चाहते थे, उस जोड़ी ने फाइनली बड़े पर्दे पर ले ही ली है एंट्री, जी, आपने

Read More »
DHOOM 4 , Facts,Shahrukh Khan,Salman Khan ,Katrina Kaif ,Abhishek Bachchan Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Dhoom 4

Pata nhi logo ko chori karni ki himaat kaha se milti hai, agar aapka ya kisk ka bhi ek rupay kam ho ya ek rupay

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​