कहा जा रहा था कि आदिपुरुष को भारत के बाहर भी ठीक ठाक स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जाएगा , ताकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी बढ़िया हो सके. फिर कुछ दिन पहले खबर आई कि 16 जून को 3 हॉलीवुड फिल्म भी रिलीज़ हो रही है. जो तीन फ़िल्में EXTRACTION 2, THE FLASH, और ELEMENTAL है . जिसके कारण प्रभास की फिल्म को उस नंबर्स में स्क्रीन नहीं मिल पाएगी.
लेकिन कार्तिक गौड़ा, जो KGR फिल्म्स के तहत फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, ने अफवाहों का जवाब दिया और कहा कि यह सच नहीं है। खैर, आदिपुरुष को 2डी और 3डी में भी रिलीज किया जाएगा और 3डी और आईमैक्स में भी रिलीज़ किया जाएगा। यह फिल्म पूरे भारत में तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। इसकी जानकारी उन्होंने TWEET करके दी थी.
इसके साथ ही एक खबर यह भी ट्रेंड कर रही है कि रणबीर कपूर चाहते है कि भारत की संस्कृति ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचे , जिसके लिए उन्होंने थिएटर मेंआदिपुरुष की 10000 टिकट्स को गरीब बच्चों और कुछ OLD AGE HOME के लिए खरीद लिए है, इसके साथ ही इसमें राम चरण का नाम भी आ रहा है कि वो
भी इसकी एडवांस बुकिंग करेंगे, अब बात एडवांस बुकिंग की करें, तो आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग सन्डे से शुरू हुई , और इसके ऐसे रिस्पांस देखने को मिला कि मेकर्स इस पर यकीं नहीं कर पा रहे हैं. असल में 60 % बुकिंग फर्स्ट डे के लिए हो चुकी है , जिससे उम्मीद लग रही है कि फिल्म एक बड़ी हिट साबित होगी |
प्रभास की आदिपुरुष ने यश की kgf 2 को पीछे कर दिया है जबकि अभी फिल्म की रिलीज़ में 4 दिन बाकी है . फिल्म ने 8 लोकेशन से 16 हज़ार डॉलर बटोर लिए है. जो kgf 2 की एडवांस बुकिंग से 5 गुना ज्यादा है. अगर ऐसा रहा तो यह पठान के साथ – साथ RRR, kgf और बाकी टॉप फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी.
फिल्म की कास्ट की बात करें तो कीर्ति इससे TOLLYWOOD में डेब्यू कर रही ह, साथ ही प्रभास और सैफ भी पहली बार साथ काम कर रहें है, आप फिल्म के एडवांस बुकिंग से कितने सहमत है, हमें कोम्मेट्स में बताये. बाय
मनीषा जैन