फाइटर फिल्म में अक्षय ओबेरॉय भी audience को फ्लाइट उड़ाते हुए नजर आएं,गे लेकिन क्या आप जानते हैं कि, अक्षय के लिए फाइटर फिल्म में चुना जाना एक सरप्राइज से कम नहीं था उनके लिए। अभी हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा था कि, वो अपने घर पर आराम से चिल कर रहे थे कि, अचानक उन्हें फाइटर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का कॉल आया था। सिद्धार्थ ने पहले अक्षय से उनका हाल चाल पूछा उसके तुरंत बाद ही सिद्धार्थ ने अक्षय को फाइटर फिल्म ऑफर कर दी थी। जैसे ही सिद्धार्थ ने अक्षय को फाइटर फिल्म के लिए बोला मानो अक्षय के होश ही उड़ गए थे । अक्षय को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि उन्हें ऐसा कोई कॉल आएगा और इतने बड़े बड़े एक्टर्स या मेकर्स के साथ फाइटर जैसी बड़ी बजट वाली फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा ।
फाइटर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद काफी खुश थे, ऋतिक रोशन को फाइटर फिल्म में कास्ट करके क्योंकि उन्हें फिल्म में कुछ करना ही नहीं पड़ा था। फिल्हाल हुए एक इंटरव्यू में जब सिद्धार्थ से पूछा गया था कि, उन्होंने ऋतिक को ही क्यों चुना फाइटर फिल्म के लिए ? सिद्धार्थ ने बताया था कि, पहली वजह तो ये थे कि, उनका ऋतिक के साथ पहले की मूवीज में काफी अच्छा एक्सपीरियंस रहा था और दूसरी बात ये कि, ऋतिक के होने से फिल्म में सिद्धार्थ को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती थी। सिद्धार्थ ने ये भी कहा था कि, शूटिंग के दौरान आज तक उन्हें जो भी दिक्कतें आई थी, तो उल्टा ऋतिक ही सिद्धार्थ की ज्यादा से ज्यादा प्रॉब्लम्स को सॉल्व करते थे। अब सिद्धार्थ भी चाहते हैं कि, audience जरूर से जरूर ऋतिक को फाइटर फिल्म में देखने आए ताकि audience को ऋतिक की मेहनत नजर आए।
ऋतिक रोशन एक फेमस एक्टर के साथ साथ एक डांसर भी है, और उन्हें हर कोई अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता है । खासकर एक्शन फिल्म के लिए पहली पसंद हमेशा ऋतिक ही रहे हैं। ऋतिक से जब फाइटर फिल्म को लेकर कुछ सवाल किया गया था तो, ऋतिक ने जवाब देते हुए कहा था कि, वो फाइटर फिल्म को इसलिए करना चाहते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि फाइटर फिल्म एक मौका है उनके लिए ताकि वो बॉलीवुड इंडस्ट्री को आगे लेकर जाए और बॉलीवुड फिल्मों में इस्तेमाल करने वाली वीएफएक्स क्वालिटी को और बढ़ा सके। अगर उन्हें फाइटर फिल्म की जगह कोई और फिल्म मिली होती इसी कॉन्सेप्ट पर तो ऋतिक उसे भी करते, क्योंकि ऋतिक हर हाल में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को बहुत ऊंचाई तक ले जाना चाहते हैं। ऋतिक ने ये भी कहा था कि, जब ऑडियंस फाइटर फिल्म को देखेंगे तो वो खुश हो जाएंगे।
फिल्मी तो बहुत तरह की बनती हैं, लेकिन अगर कोई फिल्म फ्रेंचाइजी फिल्म हो तो इसका मतलब यही होता है कि, फिल्म को और भी पार्ट बनेंगी। फाइटर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने भी अपनी इंटरव्यू में ये कहकर हिंट दिया था कि, फाइटर फिल्म एक फ्रेंचाइजी फिल्म होगी और आगे चलकर फाइटर फिल्म के और भी पार्ट आएंगे। जब से audience ने सिद्धार्थ की ये बातें सुनी हैं, वो खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ या ऋतिक को टैग करके बोल रहे हैं कि, सर जितनी जल्द हो सके फिल्म को रिलीज कीजिए क्योंकि उनसे अब और इंतजार नहीं होता है। ऊपर से audience को दीपिका पादुकोण का भी नया अवतार देखना है कि, वो एक पायलट की रोल में कैसी नजर आएंगी और उनका कितना important रोल होगा फाइटर फिल्म में ताकी audience उनसे impress हो सके।
दीपिका पादुकोण फाइट फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है, क्योंकि मेकर्स ने उन्हें फिल्म के लिए चुना है और वो भी ऋतिक रोशन के अपोजिट। दीपिका ने अपनी कास्टिंग को लेकर एक बात शेयर की थी और सभी से कहा था कि, जब वो और ऋतिक रोशन से पहली बार मिली थी, तो उन्होंने अपनी एक छोटी सी विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी ये सोच कर की, किसी फिल्म मेकर की नजर इस विडियो पर पड़ेगी और वो उन दोनों को अपनी फिल्म में कास्ट कर लेंगे और दीपिका के हिसाब से फाइटर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की नजर पड़ी थी उस विडियो पर, शायद इसलिए उन्होंने ऋतिक और दीपिका को कास्ट किया था फाइटर फिल्म के लिए। तो ये कुछ फैक्ट्स है फाइटर फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit