Adipurush

ओम राउत द्वारा निर्देशित भूषण कुमार की आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग जोरों पर चल रही है। प्रभास और कृति सनोन की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने national cinema chain – पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 73,000 टिकट बेचे हैं।पीवीआर 35,000 टिकटों के साथ आगे चल रहा है, इसके बाद आईनॉक्स और सिनेपोलिस पहले दिन की कुल बिक्री में 38,000 टिकटिंग योगदान दे रहे हैं।

जबकि अभी भी ढाई दिन बाकी हैं, आदिपुरुष हिंदी में एक फिल्म के लिए सबसे बड़ी प्रगति दर्ज करने की राह पर है। national cinema chain में advance बुकिंग पहले ही ऋतिक रोशन की विक्रम वेधा , आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान की बुकिंग को पार कर चुकी है । यह इस बात को भी बताता है कि प्रभास ने पिछले 5 सालों में जनता में अपने लिए किस तरह का क्रेज बना

दिया है क्योंकि वह पहले से ही top list के actors के साथ competition कर रहे है।

अगले कुछ घंटों में, प्रभास रणबीर कपूर की तू झूठी मैं मक्कार की एडवांस बुकिंग को भी पार कर लेंगे और बुधवार की शाम तक कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 की कुल बुकिंग से आगे निकल जाएंगे।

सिर्फ हिंदी फिल्मों की advance booking में कुछ. साल पहले की बात करें तो तब तक फिल्म ‘वॉर’ ने एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा 32 करोड़ रुपये की नेट कमाई की थी. सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का नंबर एडवांस बुकिंग में इस फिल्म के बाद आता था. और सारी भारतीय भाषाओं में रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो ये तमगा 37 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म ‘बाहुबली 2’ के नाम रहा था और जिसे फिल्म ‘आरआरआर’ ने बीते साल ही 58.73 करोड़ रुपये की कमाई करके ध्वस्त किया।

लेकिन फिर आई केजीएफ 2’, जिसकी टिकटों की एडवांस बिक्री से कुल 65.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म की रिलीज से पहले बिकी टिकटों का किसी भी भारतीय फिल्म के लिए ये नया रिकॉर्ड था। जिसने कुछ साल पहले तक कि सभी बुकिंग को परास्त कर दिया. फिर हाल ही मे रिलीज हुई pathaan. पठान ने अपनी advance बुकिंग बिक्री सिर्फ कुल 32.43 करोड़ रुपये कमाये लेकिन Bollywood की सुपरहिट फिल्म रही.

और अब इन सब का बाप रिलीज़ हो रहा है, जिसमें

आदिपुरुष अकेले हिंदी 3डी version में कुल 2.80 करोड़ के टिकट बेचे गए हैं। इसमें 80,000 से अधिक टिकटों की बिक्री शामिल है। 2डी वर्जन में अब तक 18 लाख के टिकट बिक चुके हैं। कुल टिकट सेल से 64 लाख रुपये इक्कठे हो चुके हैं। कुल मिलाकर 3.65 करोड़ का ग्रॉस एडवांस बुकिंग को मिला है। तो adipurush ने अभी तक बड़े से बड़े धुरंधर को पीछे छोड़ दिया है. जिसका श्रेय पूरी adiprush team को Jaata Hai. लेकिन सवाल वही है क्या 500 करोड़ के बजट लिए यह advance booking काफी है? आपको क्या लगता है, हमें बताये.

Manisha Jain

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

RRRR

Cheen liya gaya tha logon ke muh se niwala. Apne logon ko bachane ke liye aur power mein banne rehne ke liye angrezon ne insaaniyat

Read More »
Robot 3.0,Rajinikanth ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Robot 3.0

Aaj ke time par aisa koi bhi nhi jo robot ke baare mein nhi jaanta ho , haan ye baat alag hai ki humanoid Robots

Read More »

Pushpa 2

Golf club से हुई sandalwood की चोरी!   एक gang, जिनके दिमाग में plans already बन चुके थे, Target set था, बस मौके की तलाश

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​