आदि पुरुष फिल्म अब disaster फिल्म साबित हो चुकी है। मामला अब तो कोर्ट तक भी पहुंच चुका है। ऐसे में सभी लोग इस फिल्म के प्रड्यूसर्र्स की चिंता कर रहे हैं जिसमें शामिल है भूषण कुमार, खुद फिल्म के डायरेक्टर ओम राऊत और Kishen Kumar।
दरअसल इस फिल्म का बजट 500 करोड़ से ज्यादा था, पर प्रड्यूसर्स को अब काफी घाटा हो चुका है, मतलब लगभग 200 से ढाई सौ करोड़ का उन्हें loss हो चुका है, जो कि रिकवर करना मुश्किल हो रहा है। कुछ सोर्सेस तो यह भी कहते हैं कि कई theatres में आदि पुरुष के शोज नहीं लगाए, जिसकी वजह से वहां पर कोई कलेक्शन नहीं हुआ।
वैसे अंदर के कुछ सोर्सेस ने यह बताया है कि, अब एक-दूसरे को ब्लेम करने का गेम शुरू होगा क्योंकि हर किसी को फिल्म बनाते वक्त लग रहा था कि यह फिल्म एक मास्टर पीस है। पर यह किस तरह की मास्टर पीस है यह तो अब सामने आ चुका है।
इसलिए इंडस्ट्रीज के लोगों को इन प्रड्यूसर्स की चिंता हो रही है।
डायरेक्टर ओम राऊत जिन्होंने आदिपुरुष को अपने नजरिए से बनाया,पर उनका नजरिया लोगों को पसंद नहीं आ रहा, यह तो अब साफ हो चुका है।
यह वही ओम राऊत है जिन्होंने तानाजी जैसी दमदार हिस्टोरिकल फिल्म बनाई, जिसके लिए फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन को नेशनल अवार्ड मिला था। इस फिल्म के इमोशंस को लेकर इतिहास तक सभी चीजों पर ओम ने परफेक्ट काम किया था और तब उनकी तारीफ हो रही थी। यहा तक की संजय लीला भंसाली और राजामौली ने भी उनकी तारीफ की थी, पर अब वो क्या कह रहे होंगे कि, “ओम ने आदि पुरुष का क्या यह हाल बना दिया?”।
सिर्फ यही नहीं है बल्कि आदि पुरुष का एक actor यह कहता हैं कि, हमने कूल वे में कैरेक्टर्स को प्रेजेंट किया हैमतलब बाहर बवाल हो रहा है और इनके ऐसे स्टेटमेंट्स इन्हे ही troll करने में मदद कर रहे हैं।
अब इस पर क्या ही कह सकते हैं।