Fighter

फाइटर फिल्म कि सारे सीन की शूटिंग अलग-अलग जगह पर हुई थी फिर चाहे एक्शन सीन हो या फैमिली सीन की। लेकिन जब बात एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर ऋतिक रोशन के इमोशनल सीन की आई तो इसके लिए मेकर्स ने चेंबूर, मुंबई को चुना। फाइटर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कहा था कि, वो छोटे मोटे सीन को मुंबई में ही शूट करना चाहते थे और बाकी के सीन को अलग अलग जगह पर इसलिए उन्होंने चेंबूर को अपना फाइनल डेस्टिनेशन बनाया था ताकि वो दीपिका और ऋतिक के इमोशनल सीन को शूट कर सके। यहां तक कि जब चेंबूर लोकेशन की शूटिंग पूरी हो गई थी तब दीपिका ने अपनी सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था कि, finally its wrap up time। दीपिका पहले ही सिद्धार्थ के साथ पठान फिल्म में काम कर चुकी थी लेकिन फाइटर फिल्म के दौरान जो उनके अंदर एक्साइटमेंट थी उसे देखकर यही लग रहा था कि, वो पहली बार सिद्धार्थ के साथ काम कर रही हैं।

जब कोई फिल्म बन रही होती है तो मेकर्स को पता होता है कि, फिल्म को जितना मर्जी बचा लो, उसे लीक होने से कोई बचा नहीं सकता। इस बात को ध्यान में रखते हुए फाइटर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने जान बुच कर लग भाग 20 से 30 एक्स्ट्रा शॉट्स हर सीन्स के ले लिए थे, ताकि जो फिल्म के सीन को लीक करेंगा वो खुद कंफ्यूज हो जाएंगे कि उसने कौन सी सीन को लीक कर दिया था। जब इस आइडिया के बारे में सिद्धार्थ से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि, ये आइडिया उन्हें फिल्म बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली से मिला था। एसएस राजामौली ने भी बाहुबली फिल्म के सीन को लीक होने से बचने के लिए उन्होंने कुछ एक्स्ट्रा शॉट्स ले लिए थे ताकि फिल्म का ओरिजिनल सीन लीक न हो सके। सिद्धार्थ ने अब अपनी फिंगर्स क्रॉस कर ली है क्योंकि उनकी फाइटर फिल्म को रिलीज होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है।

जहां एक तरफ फाइटर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर फिल्म की मुश्किल से मुश्किल सीन को शूट कर लिया है तो वही अब फिल्म के गाने बचे हुए हैं शूट करने के लिए। जब सिद्धार्थ से गानों के बारे में पूछा गया था तो सिद्धार्थ ने कहा था कि, फाइटर फिल्म में 5 गाने होंगे जिसमें से 3 गानों को वो इंडिया में ही अलग-अलग लोकेशन पर शूट करेंगे तो वही बाकी के बचे 2 गानों को वो आउट ऑफ इंडिया शूट करने जाएंगे। जब सिद्धार्थ से उन पंचो गानें कि lyrics के बारे में पूछा गया था तो सिद्धार्थ ने जवाब देते हुए कहा था कि, सारे गाने कि lyrics बहुत अच्छी हैं लेकिन उन्हें पर्सनली जिस गानें कि lyrics सबसे ज्यादा पसंद आए थी, तो वो थी फाइटर फिल्म कि सैड सॉन्ग। अब देखना ये है कि, जहां सिद्धार्थ को सैड गाने कि lyrics इतनी पसंद आई हैं वही audience की reaction क्या होगी जब वो फाइटर के सैड गाने को सुनेंगे और पूरी music album को सुनेंगे।

Chandan Pandit

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Wanted 2 Salman Khan ,Prabhu Deva, by Masumi sachdeva bollygradstudioz.com

Wanted 2

Plane हुआ hijack! आज की जो कहानी मैं आपको बताने जा रहा हूँ, बस इतना जान लीजिए कि आज की कहानी अमेरिका की है और

Read More »
Judwa 3 , MBy Manisha Vidhani , bollgradstudioz.com

Judwa 3

पुराना जमाना हो या आज का जमाना हो identical twins की परेशानियां तो काफी ज्यादा ही होती है, और खासकर के तब जब वो एक

Read More »
Krrish 4, Hrithik Roshan and Priyanka Chopra by Utkarsh Mishra bollygradstudioz.com

Krrish-4

June 1951 me raat ko kareeb 11 baj kar 15 min pe, Rudolph Fentz naam ka aadmi achaanak se New York ke Times Square ke

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​