Krrish 4

फिल्म क्रिश 3 में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले एक्टर विवेक ओबेरॉय ने काल का किरदार ऐसा निभाया था कि, फिल्म की स्क्रीनिंग के वक्त डायरेक्टर राकेश रोशन ने सबके सामने विवेक के लिए तालियां बजाईं थी। अब फिल्म क्रिश 4 कि आने की बारी है जिसके बारे में ये खबर सामने आई है कि, मेकर्स फिर से क्रिश 4 में विवेक को कास्ट करेंगे लेकिन कुछ सीन्स के लिए वो भी काल कि कैरेक्टर में ही और मेकर्स को ये पूरा यकीन है कि, विवेक फिर से अपनी एक्टिंग और लुक से audience का दिल जीतने में कामयाब होंगे। जब विवेक से क्रिश 4 में उनकी कास्टिंग को लेकर पूछा गया था तो विवेक ने जवाब देते हुए कहा था कि, उन्हें अभी कोई आइडिया नहीं है लेकिन अगर मेकर्स उन्हें फिर से मौका देते हैं काल कि कैरेक्टर को निभाने का तो वो अपनी एक्टिंग से फिल्म मैं तबाही मचा देंगे बिल्कुल क्रिश 3 की तरह‌ ताकि audience को काल कि कमी ना खले।

अगर बात सुपरपावर की हो रही हो तो क्रिश फिल्म में सबसे ज्यादा पावर रोहित मेहरा के पास थी, लेकिन अब जब काल ने रोहित को मार दिया था, तो उस वक्त एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जिन्होंने प्रिया की कैरेक्टर निभाई थी, उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होंने रोहित रखा था। अब खबरें तो ये आ रही है कि, क्रिश 4 के लेखक राकेश रोशन ने फिल्म की स्क्रिप्ट इस कहानी पर ही लिखी है जहां कृष्णा का बेटा सुपरपावर के साथ जन्म लिया ले चुका था और अब वो कृष्णा के साथ मिलकर काल और बाकी की विलेन को फिल्म में मारते हुए नज़र आएँगे। अब देखना ये है कि, मेकर्स की फिल्म की कहानी audience के सामने कैसे present करते है ताकि audience को फिल्म पसंद आ सके। कहीं ना कहीं राकेश जी ने भी अपने इंटरव्यू में ये ख़ुलासा कर दिया था ये बोलकर कि क्रिश 4 में एक सीन ऐसा भी होगा जहां बाप और बेटे का एक इमोशनल ट्रैक दिखाया जाएगा।

जहां एक तरफ अपने इंटरव्यू में एक्टर ऋतिक रोशन ने ये ख़ुलासा कर दिया था कि फिल्म क्रिश 4 में जादू की एंट्री होगी तो वही क्रिश 4 के लेखक राकेश रोशन ने भी कहा था कि, उनकी फिल्म की कास्टिंग में ज्यादा कुछ बदलाव किए जाएंगे। तो वो क्रिश फिल्म की पुरानी कास्ट को ही क्रिश 4 में दोबारा कास्ट करेंगे जिसमें रेखा जी का नाम टॉप लिस्ट पर रखा गया है। क्रिश फिल्म के बाद एक्ट्रेस रेखा जी का क्या हुआ था वो कहां चली गई थी ऐसा कुछ भी क्रिश 3 में नहीं दिखाया गया था। तो ऐसा हो सकता है कि मेकर्स क्रिश 4 में रखा जी को कास्ट करके उनकी भी एक इंटरस्टिंग कहानी दिखा सकते हैं। जब रेखा जी से क्रिश 4 के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने ये कह कर बात टाल दी थी कि, वो फिल्हाल इस सवाल का जवाब नहीं दे सकती थी क्योंकि उन्हें घर जाने में देरी हो रही थी।

Chandan Pandit

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Black Tiger

Desh ke liye mar mitna har kisi ke bas ki baat nhi hoti hai wo bhi khaas karke spy agent ke roop mein, jab har

Read More »

Dunki

डंकी का ड्रॉप वन तो आ गया लेकिन जो जादू राजकुमार हिरानी ने पीके और मुन्ना भाई के टीजर और ट्रेलर के साथ क्रिएट किया

Read More »
DUNKI

Dunki

फिल्म डंकी की शूटिंग लग भाग पूरी हो चुकी है और अब बारी है फिल्म के क्लाइमेक्स सीन को शूट करने की जो अंडरवाटर शूट

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​