फिल्म वॉर ने अपना एक अलग ही रिकॉर्ड बनाया था स्पाई यूनिवर्स की दुनिया में और अब बारी है फिल्म वॉर 2 की। जहां एक तरफ audience को डर है डायरेक्टर बदले जाने कि वजह से कहीं फिल्म फ्लॉप ना हो जाए, तो वही फिल्म के मेकर्स को वॉर 2 के डायरेक्टर अयान मुखर्जी पर पूरा भरोसा है खासर फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा को। आदित्य ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि, वॉर 2 ऐसी फिल्म होने वाली है जो बाकी फिल्मों का रिकॉर्ड तो तोड़ेंगी ही , साथ ही साथ वो अपनी फिल्म के सारी रिकॉर्ड आसानी से तोड़ देगी। अयान ने अभी ऐसा कुछ दावा नहीं किया है आदित्य की तरह, लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा था कि वो अपनी पूरी कोशिश करेंगे वॉर 2 को एक successful फिल्म बनाने की ताकी audience ने उन्हें forgranted ना ले और उन पर यकीन करें कि वो भी एक्शन फिल्मों को डायरेक्ट करें सकते हैं। अब देखना ये है कि, अयान अपनी कोशिश से audience का दिल जीत पाते है या नहीं।
टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री कुछ सालो में बाहुबली फिल्म के बाद कुछ ज्यादा ही मशहूर हो गई है और अब टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और एक्ट्रेस अपनी टैलेंट को आगे लेकर जाने के लिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। जहां एक तरफ वॉर 2 में मेकर्स ने एक्टर जूनियर एनटीआर को कास्ट किया है विलन की कैरेक्टर के लिए तो वही फिल्म में एक और साउथ एक्टर का नाम जोड़ा जा रहा है और वो नाम है मोहनलाल। कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि वॉर 2 में एक रॉ एजेंट का रोल निभाने के लिए मेकर्स ने एक्टर मोहनलाल को भी अप्रोच किया था और मोहनलाल इस रोल को करने के लिए मान भी गए थे। मेकर्स ने मोहनलाल और उनकी कैरेक्टर को लेकर कोई भी offical announcement नहीं की है। अब देखना ये है कि, अगर फिल्म में मोहनलाल को रॉ एजेंट का रोल दिया जाता है तो वो अपनी एक्टिंग से audience को किस हद तक impress कर पाते हैं।
वॉर फिल्म इतनी sucessful होने के बाद भी उसे कुछ मशहूर न्यूज चैनल ने अपनी तरफ से कुछ रेटिंग दी थी जिसमें इंडिया टुडे का भी नाम शामिल था। जब इंडिया टुडे से फिल्म वॉर की review मांगी गई थी तो उन्होंने 5 स्टार में फिल्म को सिर्फ ढाई स्टार दिया था, वो भी ये बोलकर कि फिल्म में सिर्फ और सिर्फ एक्शन सीन पर ज्यादा फोकस किया गया था। अगर फिल्म की कहानी पर भी ध्यान दिया जाता तो फिल्म और फिर ज्यादा अच्छी हो सकती थी। लेकिन जब मेकर्स ने देखा कि फिल्म लोगों को पसंद आ रही थी तो ये साफ हो गया था कि उन्हें इन सब रेटिंग से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था और फिल्म audience को entertain करने में बिल्कुल सफल रही थी। अब देखना ये है कि वॉर 2 फिल्म को लेकर मेकर्स इतना दावा कर रहे हैं तो आखिर कैसी होगी वॉर 2 और क्या मेकर्स audience का दिल जीत पाएंगे वॉर की तरह या नहीं ।
Chandan Pandit