एक्टर रणबीर कपूर किसी भी फिल्म की शूटिंग करें रहे हो और audience उनसे मिलें ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता। एनिमल फिल्म की शूटिंग कि दौरान audience रणबीर से मिलने के लिए हॉस्पिटल तक पहुंच गए थे। हुआ ये था कि, एक सीन को शूट करने के लिए मेकर्स को हॉस्पिटल जाना पड़ा था और जैसे ही audience को पता चला कि रणबीर शूटिंग के लिए हॉस्पिटल आए हैं तो सभी रणबीर से मिलने हॉस्पिटल के लिए ऐसे भागे थे जैसे बैल लाल रंग को देकर कर उसकी तरफ भागी आती है। मेकर्स जानते थे कि, ऐसा कुछ जरूर होगा इसलिए उन्होंने पहले से ही सारे इंतेजाम कर रखे थे। जैसे ही audience रणबीर से मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे तो मेन गेट पर ही उन्हें रोक दिया गया था ताकि हॉस्पिटल में कोई हंगामा ना हो और शूटिंग तो हो ही शांति से साथ ही साथ किसी मरीज को कोई दिक्कत ना आए और किसी को कोई problem भी नहीं हुई थी।
एनिमल फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा serious है वो जानते हैं कि, उनकी फिल्म एनिमल में violence होने की वजह से सेंसर बोर्ड उसे कभी green signal नहीं देगी रिलीज करने के लिए। संदीप ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है, अगर कोई काम बाकी है तो वो काम है फिल्म कि सारी सीन्स को सेंसर बोर्ड से चेक कराने की। सेंसर बोर्ड ने फिल्म कि सारी सीन चेक कर लिए हैं और उन्होंने फिल्म को ग्रीन सिग्नल भी दे दिया है। अब देखना ये है कि फिल्म की कहानी में ऐसा क्या है कि, फिल्म में violence होने के बाद भी सेंसर बोर्ड ने एनिमल फिल्म को green signal दे दी है। संदीप अब प्री प्रोडक्शन के कामों में बिजी हो चुके हैं और जैसे ही प्री प्रोडक्शन का काम खत्म हो जाएगा एनिमल को release कर दिया जाएगा। Audience भी इधर एनिमल की बेसबरी से इंतजार कर रही हैं, एक्टर रणबीर कपूर को एक गैंगस्टर वाली कैरेक्टर में देखने के लिए।
एक्टर रणबीर कपूर के साथ कौन काम नहीं करना चाहता है और ये मौका मिला था एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को। तृप्ति ने अपनी experience शेयर करते हुए कही थी कि, रणबीर के साथ काम करके तृप्ति को बहुत कुछ सीखने को मिला था। रणबीर हमेशा तृप्ति को एनिमल फिल्म के सेट पर गाइड करते थे कि उन्हें कैसे एक टेक में सीन्स को क्लियर करना था। फिल्म की कास्टिंग कि वक्त एनिमल फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते हैं जो audience को आसानी से impress कर सकें अपनी एक्टिंग से। तृप्ति अपनी acting skill से audience का दिल जीतने के लिए तैयार है और हो भी क्यों ना अपनी पहली की फिल्मों से तृप्ति ने audience का ऐसा दिल जीता था मानो वो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री कि future सुपरस्टार हो। अभी तक संदीप ने तृप्ति कि कैरेक्टर के बारे में ख़ुलासा नहीं किया है लेकिन उन्होंने इतना ज़रूर कहा था कि, तृप्ति कि कैरेक्टर बहुत interesting होने वाली है।
Chandan Pandit