फाइटर फिल्म की रिलीज डेट जैसे जैसे सामने आ रही है मेकर्स धीरे-धीरे फिल्म से जुड़ी हर चीज रिलीज कर रहे हैं फिर वो चाहे फिल्म का फर्स्ट लुक हो या किसी एक्टर का फर्स्ट लुक। कुछ दिन पहले जब एक्टर ऋतिक रोशन कि फर्स्ट लुक रिलीज कि गई थी तो सभी ने ऋतिक कि लुक की तारीफ की थी और उन सभी लोगों में एक्टर टाइगर श्रॉफ भी शामिल थे। टाइगर ने तो ये तक कह दिया था कि, भले एक्टर शाहरुख खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के किंग होंगे लेकिन अब फाइटर फिल्म के बाद बॉलीवुड का राजा बदलेगा और शाहरुख भी कुछ नहीं कर पाएंगे। टाइगर का कॉन्फिडेंस देख कर तो यहीं लग रहा है कि, फाइटर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है जो बाकी सारी फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ देगी। अब देखना ये है कि, टाइगर कि ये बातें कितनी सच्ची होती है और कितनी झूठी क्योंकि फिल्मों की रेस में शाहरुख भी शामिल हो चुके हैं और शाहरुख कोई कच्चे खिलाड़ी नहीं हैं।
फाइटर फिल्म का फर्स्ट लुक आने के बाद जहां एक तरफ audience की धड़कनें बढ़ चुकी हैं फिल्म को देखने की तो वही कुछ लोग ये कह रहे हैं कि, फिल्म फ्लॉप होगी वो भी इसलिए क्योंकि फाइटर फिल्म एक कॉपी वर्जन है और उसे फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने हॉलीवुड की फिल्मों से कॉपी किया है। जब सिद्धार्थ से फाइटर के बारे में पूछा गया था तो सिद्धार्थ ने कहा था कि, वो originality पर विश्वास करते हैं ना कि कॉपी पेस्ट करने पर और रही बात फाइटर की कहानी की तो वो पूरी तरह से ओरिजिनल है क्योंकि उसकी कहानी उन्होंने खुद लिखी है। सिद्धार्थ ने तो अपनी तरफ से audience को जवाब दे दिया था लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो सिद्धार्थ के इस रिप्लाई से खुश नहीं हैं और वो लगातर यही कह रहे हैं कि फाइटर फ्लॉप होकर रहेगी चाहे उसे जितना hype दिलवा दो क्योंकि वो एक कॉपी किया हुआ वर्जन है हॉलीवुड का।
ये बात तो सभी को पता चल ही गई है कि फिल्म फाइटर एरियल कॉन्सेप्ट पर बेस्ड फिल्म है, लेकिन audience को ये नहीं पता है कि उस फिल्म में जो एक्शन सीन हैं वो बिल्कुल नए और unique हैं बाकी की फिल्मों से। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि, एक्टर ऋतिक रोशन जिस तरह के एक्टर हैं वो किसी भी फिल्म के किरदार में जान फूंक देते हैं और उन्होंने फाइटर में भी वही किया है और यहीं वो कारण है कि, ऋतिक फिल्मो की दुनिया में एक अलग ही इतिहास बनाएंगे। अब देखना ये है कि सिद्धार्थ जो इतनी उम्मीदें लगाए हुए हैं ऋतिक से तो क्या ऋतिक उनकी उम्मीदों पर खड़े उतर पाते हैं या नहीं और क्या वो बॉलीवुड की फिल्मी दुनिया में फाइटर के जरिए कोई इतिहास रचते हैं या नहीं। इस बात पर तो खुद ऋतिक ने भी ये कहा था कि, वो अभी किसी भी चीज़ को लेकर कन्फर्म नहीं बता सकते हैं लेकिन वो कोशिश पूरी करेंगे।
Chandan Pandit