Leo

आज कल फिल्मों का लीक होना काफी आसान हो गया है, फिर वो चाहे बॉलीवुड की फिल्म हो या टॉलीवुड की फिल्म। फिल्म लियो की शूटिंग के दौरान मेकर्स ने लोकेशन पर मौजुद सभी audience से request किया था कि, वो किसी भी सीन को अपने फोन में कैप्चर न करें और अगर वो कैप्चर करेंगे तो उन्हें शूटिंग नहीं देखने दिया जाएगा। सभी ने मेकर्स के हां में हां मिला दिया था, लेकिन एक आदमी ने चुपके से एक फाइट सीन को शूट कर लिया था और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। फिर क्या था जिसे भी वो विडियो मिला था वो उस विडियो को देखकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गया था एक्टर विजय की फिल्म को देखने के लिए। मेकर्स ने जैसे ही ये विडियो देखी थी उन्होंने डिसाइड किया था कि, वो सारी विडियो को डिलीट करवा देंगे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अब जब मेकर्स सेट पर शूटिंग कर रहे हैं तो उन्होंने किसी को भी फोन लेकर आने नहीं देते हैं‌ सेट पर।

फिल्म लियो का टीज़र आउट हो चुका है और जबसे audience ने उसकी टीज़र देखी है मानो तब से वो उसके टीज़र को लेकर बहुत एक्साइटेड हो गए हैं ख़ासकर एक्टर विजय की लुक को देखकर। यहां तक कि audience ने तो विजय की इस कैरेक्टर को चॉकलेट मैन का नाम तक दे दिया है। Audience ने कहा था कि, जिस तरह टीज़र में विजय को चॉकलेट्स के साथ दिखाया गया है उसके हिसाब से तो यही लग रहा है कि विजय या तो किसी चॉकलेट की दुकान में काम करते हुए नजर आएंगे या फिर वो खुद एक चॉकलेट मैन होंगे जो फिल्म में चॉकलेट को ही अपनी हथियार बनाकर सारे विलन को मारेंगे। एक इंटरव्यू में विजय से लियो में उनकी कैरेक्टर के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने सिर्फ यही कहा था कि, “audience के लिए एक बहुत बड़ा सरप्राइज है और वो उस सरप्राइज को अभी रिवील नहीं कर सकते” और वो किसी की एक्साइटमेंट को नहीं बिगाड़ना चाहते हैं ।

तमिल फिल्म industry धीरे-धीरे अपनी पहचान को और भी मशहूर कर रही हैं और अगर इस पहचान को कोई सबसे ज्यादा आगे लेकर जाएगा तो मेकर्स के हिसाब से फिल्म लियो है। मेक्स ने ये दावा किया है कि, फिल्म के एक्शन सीन और उसकी कहानी है को देखकर audience एक दम से amazed हो जाएंगे और विजय की popularity और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। मेकर्स ने ये भी कहा था कि, फिल्म में खून खराबा तो होगा कि लेकिन जो स्पेशल होगा और जो सरप्राइज से भरपूर होगा वो है इंटरनेशनल म्यूजिक का इस्तमाल, जो audience को पूरी तरह से इंटरनेशनल गानों की वाइब देगी। फिल्म लियो के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने कहा था कि, “विजय की लियो फिल्म ऐसी होगी जिसे उन्होंने आज तक नहीं बनाई है और तो और विजय का एक अलग ही कैरेक्टर audience को नजर आने वाला है” । अब देखना ये है कि विजय के साथ लियो में ऐसा क्या एक्सपेरिमेंट होने वाली है।

Chandan Pandit

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Saaho 2, Prabhas ,Shraddha Kapoor,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Saaho 2

टाइटल देखकर आपको लग रहा होगा कि, एक्शन देखकर critics की हंसी क्यों निकली होगी। दरअसल इस फिल्म में सिर्फ एक्शन ही एक्शन था, इसलिए

Read More »
KGF 3 , Yash , By Khyati Raj bollygradstudioz.com

KGF 3

Veerappan South India ka famous naam tha. Sandalwood yaani ki chandan ki smuggling karne waala Veerappan logon ke beech khauf ka kaaran tha. 18 January

Read More »

Bahubali 3

बच्चों से लेकर senior citizens तक ऐसा कोई नही होगा, जो बाहुबली फ़िल्म के बारे में न जनता हो, लगभग सभी ने यह फ़िल्म 4

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​