जब बात आती है एक्टर विजय थलापति की फिल्म की तो मेकर्स पूरी कोशिश करते हैं कि, फिल्म विजय की एक्टिंग को जस्टिफाई कर सके। इस बार तो मेकर्स थिएटर में धमाका करने वाले हैं अपनी फिल्म लियो से वो भी ऐसी जैसी आज तक किसी ने सोची नहीं होगी । मेकर्स एक बहुत बड़ी बात छुपा रहे हैं audience से लेकिन जब फिल्म से जुड़ी एक विडियो को रिलीज किया गया था, तब audience ने उस विडियो में छिपे कुछ सीक्रेट्स को डिकोड कर लिया था जिसमें से एक सीक्रेट ये था कि, फिल्म में विजय अगर किसी चीज को अपनी हथियार के तौर पर इस्तमाल करेंगे तो वो चीज़ है चॉकलेट क्योंकि उस पूरे विडियो में सिर्फ एक ही चीज़ ज्यादा हाईलाइट कि गई थी और वो थी चॉकलेट। यहां तक कि विजय की facial expressions ये बता रही थी कि, “फिल्म में वो एक शांत इंसान के कैरेक्टर को निभाते हुए नजर आएंगे” जो बाद में किसी वजह से एक खुंखार आदमी बन जाएगा।
किसी भी फिल्म को देखने का मजा तब बढ़ जाता है जब डायरेक्टर ही लेखक निकले । लेकिन फिल्म लियो की कहानी अकेले लोकेश कनगराज ने नहीं लिखी है बाल्की दो और अलग-अलग लेखक का साथ मिला है लोकेश को जिसमें से एक रत्न कुमार तो दूसरे धीरज वैद्य हैं। कहानी को लिखते वक्त लोकेश को लगा था कि, कहानी में बहुत सारे बदलाव करना जरूरी हैं क्योंकि जब उन्होंने स्क्रिप्ट को मेकर्स को दिखाईं थी तो उन्हें वो स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी, बाद में लोकेश ने फैसला किया था कि, वो रत्न और धीरज की मदद लेंगे। अब देखना ये है कि जिस फिल्म की कहानी को लिखने के लिए 3-3 राइटर्स की जरुरत पड़ी थी तो आखिर वो कहानी है कैसी । जैसे ही स्क्रिप्ट फाइनल हो गई थी लोकेश की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था बाद में उन्होंने निर्माताओं से बात की और शूटिंग भी जल्द से जल्द उन्होंने शुरू कर दी ताकि फिल्म साल 2023 के अंत में रिलीज हो सके।
जब कोई फिल्म बन रही होती है तो मेकर्स कोशिश करते हैं कि, उसे पैन इंडिया में रिलीज कर सकें लेकिन जब बात आती है टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की तो वहां के मेकर्स ये सोचते हैं कि, उनकी फिल्म पहले उनके लोगों को पसंद आ जाए एक बार फिर वो उसे दूसरे languages में डब करके फिर उसे रिलीज करेंगे और ऐसा ही कुछ मेकर्स फिल्म लियो के साथ करने वाले हैं। मेकर्स ने अपने इंटरव्यू में बोला था कि, “वो फिल्म को तमिल भाषा में ही बनाएंगे” और बाद में जिस language की जरूरत उन्हें पड़ेगी वो उसके हिसाब से फिल्म को उस language में डब करवाएंगे। अब देखना ये है कि, मेकर्स को जो लियो से इतनी उम्मीदें हैं तो क्या लियो सभी की उम्मीदों पर खरा उतर पाती है या नहीं। यहां तक कि विजय ने खुद कहा था कि, लियो फिल्म उनके लिए हमेशा स्पेशल रहेगी क्योंकि वो जिस तरह की फिल्म शुरू से करना चाहते थे लियो उनके लिए वही फिल्म है।
Chandan Pandit