फिल्म बाहुबली की शूटिंग आराम से पूरी हो चुकी थी लेकिन अब बारी थी फिल्म को एडिट करने की। फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अनाउंसमेंट भी करवा दिया था कि, फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब एडिटिंग का काम भी जल्द से जल्द करवाकर फिल्म को रिलीज करेंगे । एडिटिंग शुरू हुई, सारा काम आराम से हो रहा था लेकिन उस बीच 3डी प्रिंटिंग मशीन ने मेकर्स को धोखा दे दिया था। मेकर्स को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि, वो क्या करे फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करने के लिए। तक़रीबन 2 हफ़्ते के बाद ही नई 3डी प्रिंटिंग मशीन मंगवाई गई और फिर बाकि की काम को शुरू किया गया था। राजामौली ने audience से कहा भी था कि, अब वो ऐसी गलती दोबारा नहीं होने देंगे और बाहुबली 2 वक्त बार पर ही आएगी। राजामौली के dedication को देखकर यही लग रहा है कि, अब वो बाहुबली 3 की शूटिंग तभी शुरू करेंगे जब वो हर तरफ से तैयार होंगे।
कालकेय के कैरेक्टर और उसकी language को बनाने वाला कोई और नहीं ऑस्ट्रेलिया का एक बेबी सिटर था जिसका नाम मदन कार्की था। कार्की ऑस्ट्रेलिया में अपनी पीएचडी की पढ़ाई पूरी कर रहे थे और साथ ही साथ वो पार्ट टाइम जॉब भी कर रहे थे। जिसमें वो बेबी सिटर का तो काम कर ही रहे थे लेकिन एक्स्ट्रा टाइम होने से कभी-कभी ट्यूशन भी पढ़ा लिया करते थे। जब बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली को कार्की के बारे में पता चला तो उन्हें फिल्म में हायर किया गया था ताकि कालकेय के कैरेक्टर को डिजाइन किया जा सके। राजामौली ने कार्की को ही चुना था क्योंकि कार्की languages में पीएचडी कर रहे थे। कार्की की मेहनत भी फिल्म में नजर आई थी क्योंकि audience को कालकेय का कैरेक्टर बहुत पसंद आया था। अब देखना ये है कि क्या मेकर्स फिर से किसी नए कैरेक्टर को बनाने के लिए कार्की की मदद लेते हैं या किसी और को हायर करते हैं।
अगर फिल्म बाहुबली के मेकर्स को देखा जाए तो ऐसा लगता है कि फिल्म होम प्रोडक्शन थी क्योंकि फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपने घर वालों को ही फिल्म में हायर किया था किसी ना किसी जिम्मेदारी के साथ। यहां तक कि अगर बाहुबली के music composer को देखा जाए तो वो कोई और राजामौली के चचेरे भाई ही नहीं, जिनका नाम एम.एम. केरावनी है। राजामौली ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि, वो अपने चचेरे भाई को संगीत की जिम्मेदारी देना चाहते थे क्योंकि वो जानते थे कि कीरावनी फिल्म में अपना 100% देंगे, किसी भी हाल में ताकि राजामौली को ऐसा ना लगे कि उन्हें कीरावनी को हायर करके कोई गलती किया था। जब फिल्म रिलीज हुई और लोगों ने गाने को सुना तो audience खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने गाने की बहुत तारीफ की थी जिसे सुनकर राजामौली की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। अब तो बस एक ही बात इंतजार है कि मेकर्स जल्द से जल्द बाहुबली 3 की अनाउंसमेंट कर दें ।
Chandan Pandit