फिल्म बाहुबली को देखने के लिए excitement बहुत ज्यादा थी audience के अंदर क्योंकि जब फिल्म का प्रोमो रिलीज किया गया था तो उसके प्रोमो ने ही इतना hype बना दिया था कि सभी फिल्म के दीवाने हो गए थे। जहां एक तरफ फिल्म को audience एक्साइटमेंट के साथ देखना चाहते थे तो वही कई सारी कंपनियां ऐसी भी थीं जिन्हें सिर्फ और सिर्फ पैसे कमाने से मतलब था और इसमें अगर कोई कंपनी सबसे आगे थी तो वो थी नेटफ्लिक्स। बाहुबली को 5 अलग-अलग languages में बनाया गया था, नेटफिक्स ये बात अच्छे से जानती थी कि, फिल्म तबाही मचा देगी थिएटर में इसलिए कोई पहले फिल्म के राइट्स खरीद ले उससे पहले ही नेटफ्लिक्स ने बाहुबली के मेकर्स से फिल्म के राइट्स खरीद लिए थे। नेटफ्लिक्स ऐसे कामों में सबसे आगे रहता है एक चतुर सियार की तरह जो सिर्फ एक मौके की तलाश में रहता है। अब देखना ये है कि, कोई दूसरी कंपनी नेटफ्लिक्स को टक्कर देने उतरेगी या नहीं जब बाहुबली 3 आएगी।
कोई बड़ी फिल्म बनी और कोई controversy ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। फिल्म बाहुबली साल 2015 की इंडिया सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म थी। फिल्म में controversy भी हुआ था, वो भी सिर्फ एक शब्द को लेकर, जिस वजह से थिएटर के बाहर पेट्रोल बम से हमला किया गया था और जब तक मेकर्स ने उस शब्द को नहीं हटाया था तब तक audience protest कर रहे थे। Protest के वक्त पता चला था कि, जिस शब्द से कुछ audience को दिक्कतें आ रही थी वह शब्द थी ‘पगदाई’ जिसका मतलब जुआरी होता है। जब तमिल के थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी तो उस समय audience ने ये शब्द को फिल्म में सुना था और उसके बाद उन्हें ऐसा लगने लगा था कि, फिल्म में बड़े लोगों ने उस शब्द का इस्तेमाल करके दलित लोगों की बेज्जती कर रहे हैं इसलिए audience ने protest किया था । अब देखना ये है कि, मेकर्स बाहुबली 3 में कोई गलती करते हैं या बिना किसी controversy के फिल्म रिलीज होगी।
फिल्म बाहुबली ने एक दो नहीं बल्कि सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम किया था, जिसमें हर एक चीज शामिल थी फिर वो चाहे फिल्म की शूटिंग को लेकर हो या फिल्म में खुद से नई language को बनाने को लेकर हो। फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली चाहते थे कि, माहिष्मती साम्राज्य का अगर कोई सबसे बड़ा दुश्मन हो तो वो कालेकेया हो, लेकिन मेकर्स कालेकेया को एक अलग language देना चाहते थे। इसलिए राजामौली ने ऑस्ट्रेलिया से माधन कार्की को बुलाया जो languages में पीएचडी कर रहे थे। उन्होन किलिकी language को बनाया वो भी उसके grammar को ध्यान में रखते हुए। जब किलिकी language को राजामौली ने पहली बार सुना तो वो एक दम से चौक गए थे, वो काफी खुश हुए थे कार्की के काम से। उन्होंने कहा भी था कि, ये भाषा एक तो नई है ऊपर से काफी आसान है, लगता है राजामौली आगे भी बाहुबली 3 में कार्की को कास्ट कर सकते हैं किसी बड़ी जमीदारी के साथ।
Chandan Pandit