BAAGHI 4

Kartik Aryan और Kiara Advani starrer “Satyaprem ki katha” की success का जश्न मना रहे Sajid Nadiadwala, अब Baaghi 4 को लेकर भी serious हो चुके है. Film को लेकर आई reports में यह खुलासा हुआ है, की Baaghi 4 की casting शुरू हो चुकी है. जिससे यह भी पता चलता है की film की script पहले से ही तैयार है. Nadiadwala के close source का कहना है की “पिछले कुछ सालों में Sajid Nadiadwala और उनकी writers की team ने, Baaghi की franchise को आगे बढ़ाने के लिए film की plot develop की है. कहानी में franchise का essence बरकरार रहेगा लेकिन एक नए twist के साथ. कहानी को लिखते वक्त post-pandemic को ध्यान में रखा गया है. हमारा idea है की हम Tiger Shroff को lead में रखकर, अबतक की सबसे बड़ी action film का निर्माण करें.” Nadiadwala के इस source ने यह भी खुलासा किया की इस बार किसी A-lister actor को villain के लिए cast किया जाएगा. हालंकि यह Bollywood का actor होगा या फिर South industry का, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.

Baaghi 4 में किसी A-list actor को Villain बनाने के बारे में विचार किया जा रहा है. देखा जाए तो Bollywood में ऐसा कोई top का actor नहीं है, जो खुद को villain बनाने के लिए राज़ी हो. हालांकि South Industry में ऐसे कई talents है, जो हर तरह के किरदार निभाने में माहिर है. इसके अलावा Shah Rukh khan ने जिस तरह से film Pathaan और उसके बाद Jawaan जैसी action फिल्मों को करके एक benchmark set किया है, उसे देखते हुए Sajid Nadiadwala भी Baaghi 4 से कुछ ऐसा आज़माना चाहते है जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया. जब से SRK की Jawan में, South Industry के actor Vijay Sethupathi के शामिल होने की खबर आई है, तब-से Bollywood के दूसरे filmmaker भी South industry के talent को अपनी film में जगह देना चाहते है. इसके अलावा Bollywood में South Actor को villain बनाने का एक trend सा चला है. जिसे देखो उसे South के बड़े-बड़े actor को villain बनाने पर लगे हुए है. ऐसे में Baaghi 4के producer Sajid Nadiadwala भी इस मामले में पीछे नहीं रहना चाहते है.

Sajid Nadiadwala के एक source ने कहा “हम collaboration के युग में रह रहे है. और Sajid Nadiadwala Baaghi 4 में एक talented actor को शामिल करने को पूरी तरह से तैयार है. Sajid Nadiadwala ने पहले ही Chandu Champion और Houseful 5 जैसी high content की film announce कर दी है. वही अब वह अपने career को, Baaghi 4 जैसे Action-packed entertainer से diversify करने को पूरी तरह से तैयार है.” Nadiadwala के इस source की बातों से यही पता चलता है की Baaghi 4 किसी बड़े actor से collab करने वाली है. और हो ना हो, यह बात किसी South actor को लेकर ही है. Franchise की बात करें, तो Baaghi franchise की पहली instalment Prabash की “Varsham” पर based थी. दूसरी ओर Baaghi 2, Adah Sharma और Adivi Sesh की film Kshanamपर based थी. वही Baaghi 3 Tamil film “Vettai” की remake थी. देखा जाए तो पूरी Baaghi Franchise ही South Cinema की फिल्मों की remake है. ऐसे में Baaghi 4 में किसी South Actor का शामिल होना तो लगभग तय है.

अब क्यूंकि Baaghi Franchise की अब तक की सारी instalment South Cinema की फिल्मों पर based है. ऐसे में Baaghi 4 भी हो ना हो किसी south film से ही inspired होगी. वैसे तो Baaghi जैसी action packed फिल्मों की south industry में कोई कमी नहीं है, लेकिन जब बात inspiration की आती है, तो सबसे पहले Tamil film “vishwaroopam” का ही नाम सामने आता है. साल 2013 में आई इस film को Kamal Hassan ने direct किया था. Vishwaroopam Tamil Spy-Thriller action packed film है, जिसमे well choreographed fight scene, intense action sequence और अंत तक बांधे रखने वाली storyline है. Vishwaroopam की कहानी एक Indian spy के इर्द- गिर्द घूमती है, जो एक terrorist network का खुलासा करने के लिए undercover जाता है. Film में protagonist की कमाल की combat skill दिखाई जाती है, जो Tiger Shroff जैसे actor के लिए बिलकुल सही है. इसके अलावा Vishwaroopam में technology का भी नए सिरे से इस्तेमाल किया गया था, जो Baaghi 4 को एक अच्छी plot provide कर सकती है. Reports के मुताबिक Akshay Kumar की film Baby Vishwaroopam से ही inspired थी, लेकिन यह Vishwaroopam की remake नहीं थी.

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Wanted 2 , Salman Khan , By Rashmi , bollygradstudioz.com

Wanted 2

Salman Khan जो action movie के king हैं। अपने action से सब का दिल दहलाने आ रहे है। अपनी next movie wanted 2 के साथ

Read More »
Judwaa 3

Judwaa 3

जुड़वा 3 मूवी के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला अपनी फिल्म्स को लेकर वो काफी क्लियर रहते हैं, उन्हें पता होता है कि उन्हें कब और कहां

Read More »

Karan Arjun 2

Humne kai baar kisi kahani ya kisi kisse mein jarur suna hoga ki kai baar aisa hota hai ki insaan janam leta hai aur usko

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​