Vikas Bhal द्वारा directed film Ganapath, Tiger Shroff के लिए एक बड़ी project मानी जा रही है. इस film को 150 करोड़ के budget में बनाया गया है. इतनी बड़ी budget की film, Tiger ने इससे पहले नहीं की है. Makers का यह Tiger पर भरोसा ही था, जो उन्होंने Ganapath के लिए Tiger को चुना. वही Tiger Shroff भी film के लिए काफी मेहनत कर रहे है. सुनने में आया था की film की shooting extreme weather condition में हुई है, पर इसके बावजूद भी Tiger ने बिना किसी बहाने के film की shooting पूरी की. कितने scenes में तो Tiger को shirtless होकर stunts को shoot करना पड़ा था. Reports के मुताबिक Tiger ने इस दौरान अपने physique पर काफी ध्यान दिया, जिससे कैमरे पर उनकी body अच्छी नज़र आए. उन्होंने intense workout तो किया ही, इसके अलावा Tiger ने अपने Diet का भी पूरा ध्यान रखा. Workout की बात करें तो Tiger ने core workout पर ज्यादा focus किया है, ताकि उनकी abs deep carved नज़र आए. Ganapath में Tiger martial artist की भूमिका निभा रहे है, जिस कारण Tiger, fitness इस film के काफी जरुरी है.
Ganapath को आने में अब सिर्फ 100 से 105 दिन ही रह गए है. इसीलिए Tiger Shroff के fans ने social media पर यह ऐलान किया है, की वह 12 जुलाई से Ganapath का 100 दिन का countdown शुरू करने वाले है. Fans का कहना है की वह Ganapath के लिए काफी excited है. खबर यह भी आई है की अब जल्द ही film की teaser भी आने वाली है. Ganapath Tiger Shroff की अब तक की बड़ी projects मानी जा रही है. लोगों का कहना है की Tiger की यह काफी बड़ी comeback film है, जिसका hit होना उनके लिए काफी मायने रखता है. Vikas Bahl ने Tiger को उस दौरान Ganapath में cast किया है, जब Tiger Shroff की career risk पर है. Film का future क्या होगा यह कोई नहीं जानता. पर लोगों को Vikas Bahl की scripting पर भरोसा है. लोग जानते है की Vikas Bahl की film से high content की उम्मीद बिलकुल की जा सकती है. इसके अलावा film की actress Kriti Sanon और actor Tiger Shroff ने अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ी है. जो भी action scenes perform करना था Tiger ने खुद ही किया है. Kriti ने भी कम से कम stunt performer की मदद ली है.
Ganapath में नज़र आने वाली Kriti Sanon ने, कुछ दिनों पहले ही अपनी production company की शुरुआत की है. Kriti ने इस खुशखबरी को अपने social media पर share करते हुए कहा, की “यह वक्त अब gear shift करने का है. मैं इस magical industry में पिछले 9 साल से रह कर अपने सपनों को जी रही हूँ. मैंने छोटे-छोटे कदम बढ़या, सीखा, और खुद को बदल कर उस actor में form किया जो आज मैं हूँ. मुझे filmmaking का हर कुछ, हर हिस्सा पसंद है.और अब, वक्त है और करने का, और होने का, और सीखने का, और बताने का उन कहानियों क, जिसने मेरे दिल को छुआ है, उम्मीद है की अब आपके दिल को भी छुएगी.” Kriti की production company का नाम “Blue Butterfly films” है. लोग कहेंगे की एक लड़की है, तितली और pink जैसी चीज़ों के अलावा सोच भी क्या सकती है. पर हम आपको बताना चाहेंगे की “Blue Butterfly” से kriti उस तितली की ज़िन्दगी को दर्शा रही है,जो हमेशा बदलते रहती है. जिस तरह से एक caterpillar खुद को लगातार बदलाव के साथ एक सुन्दर तितली में बदलता है. यही इस नाम का भी मतलब है.
Ganpath को लेकर Tiger Shroff ने कुछ वक्त पहले ही खुलासा किया है, की यह film “worth the wait” है. Tiger ने film को लेकर काफी दिनों बाद कुछ बोला है, इसका reason भी Tiger के fans ही है, जो उनसे film को लेकर लगातार updates मांग रहे है. Fans का कहना है की उन्हें film को लेकर काफी कम information दी गयी है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए Tiger Shroff ने अपने social media handle पर कहा “मैं इन दिनों आपके messages को देख रहा था, जिसमें आप Ganpath को लेकर updates की demand कर रहे है. मैं बस आपको यही कहना चाहूंगा की यह आपके इंतेज़ार के काबिल है. हम सभी ने इस film को लेकर काफी मेहनत की है और काफी इंतेज़ार किया है पर अब, बस थोड़ा और.” Ganapath इसी साल October में release होने वाली है. वैसे देखा जाए तो, Film को लेकर makers को लोगों में सनसनी बनाये रखनी चाहिए, वरना कही लोग film से ऊब ना जाए. अब Shah Rukh Khan को ही देख लीजिये, film के आने के 6-7 महीने पहले से ही वह अपनी film का इतना promotion करते है, की ना जानने वाले लोगों को भी उनकी film के बारे में पता चल जाता है.
Mirzapur-3
Agar aap U.P se taaluk rakhte hai toh aapne Munna Bajrangi ka naam toh jarur hi suna hoga. Ek aisa gangster, jo politician bhi tha