Mission Eagle की shooting पिछले साल December से ही शुरू हो चुकी है, जिसकी जानकारी social media पर, film से जुड़े कुछ लोगों ने दिया है. Film की shooting की शुरुआत UK के Luton से हुई है. Mission Eagle को लेकर कहा जा रहा है, की film की कहानी असली incident पर based है और इसमें Tiger Law Enforcement Officer के रूप में नज़र आएंगे. Film से जुड़ी team ने Mission Eagle को लेकर कहा “यह एक कमाल की action thriller है, जिसकी कहानी एक mission के इर्द-गिर्द घूमती है. Film की casting हो चुकी है और इसकी shooting UK के अलावा और भी दूसरे देश में होने वाली है.” Mission Eagle की shooting के लिए film के director Jagan Shetty और उनकी team पिछले साल 2 December को London के लिए रवाना हुई थी. वही film की shooting की शुरुआत 10 December से हुई थी. Makers, Mission Eagle को बड़े पैमाने पर बनाने वाले है और इसके लिए उन्होंने International team भी hire किया है, जो film की action sequence को choreograph करेगी.
Mission Eagle के जिस look को लोग देख, लोग excited हो रहे है, उसकी photoshoot, पिछले साल film की shooting शुरू होने से पहले ही हो गयी थी. Makers का कहना था की वह shooting करने London जाने से पहले, film की Photoshoot करना चाहते थे, ताकि लोगों को film की official announcement मिल सके. Film की इस photoshoot में Tiger के खतरनाक look को दिखाया गया था, जिसे देख fans काफी excited नज़र आ रहे थे. Mission Eagle की actress की बात करें, तो वैसे तो lead के तौर पर Sara Ali Khan को film में लिया गया है. लेकिन Sara के अलावा भी film में एक और actress नज़र आएँगी, जिसके बारे में उतनी जानकारी नहीं दी गयी है. बस यही कहा गया है की Mission Eagle में 2 actresses को शामिल किया गया है. कहा जा रहा था की Sara Ali Khan के opposite Mission Eagle के makers, Jhanvi Kapoor को cast करने वाले थे, लेकिन Jhanvi ने अपने role की length को देख, film का offer ठुकरा दिया.
Jhanvi Kapoor ने जिस तरह से Mission Eagle का offer ठुकराया है, उसके पीछे की वजह कुछ और ही नज़र आती है. Mission Eagle में 2 actresses को शामिल किया जाना है, जिसमें lead के लिए Sara Ali Khan का नाम तय है. दूसरी ओर जब Makers Jhanvi के पास गए, तो उन्होंने अपने किरदार की screen timing कम होने का कारण देकर, film reject कर दिया. पर यह पहली बार नहीं है जब Jhanvi ने Tiger Shroff Starrer किसी film को reject किया है. इससे पहले भी जब Pooja Entertainment द्वारा produce की जा रही film, “बड़े Miyan छोटे Miyan” के लिए makers Jhanvi के पास गए थे, तब भी उन्होंने film को reject कर दिया था. “बड़े Miyan छोटे Miyan” में makers, Jhanvi को Tiger Shroff के opposite, lead में cast कर रहे थे. पर इसके बावजूद भी वह इस film को करने में interested नहीं थी. वही Jhanvi ने ऐसा क्यों किया इसके पीछे की वजह अभी तक लोगों को पता नहीं चली है. film “Mission Eagle” और “बड़े Miyan छोटे Miyan” दोनों ही को Pooja Entertainment produce कर रही है, और इन दोनों ही फिल्मों में Tiger Shroff lead में है. अब समझ यह नहीं आ रहा की Jhanvi को Pooja Entertainment से दिक्कत है या फिर वह Tiger Shroff के साथ काम नहीं करना चाहती.
Mission Eagle के director Jagan Shakti की “Mission Mangal” के बाद यह दूसरी film होने वाली है. Jagan ने एक अच्छी project पाने के लिए करीब 3 साल तक का इंतेज़ार किया, तब जाकर उन्हें Mission Eagle मिली. खबर आ रही थी की Jagan, Malayalam Language की film “Ayyappanum Koshiyum”(अय्याप्पनम कोशियम) की hindi remake पर, Actor John Abraham और Arjun Kapoor के साथ काम कर रहे थे. लेकिन film की shooting शुरू होने के कुछ दिन पहले ही, script को लेकर कुछ issue हो गयी, जिस कारण film को बीच में ही बंद करना पड़ा. इस दिन के बाद से Jagan Shakti कई सारी projects को लेकर चर्चा कर रहे थे, लेकिन किसी पर भी काम नहीं शुरू हो पा रहा था. Jagan ने करीब 3 साल तक इंतेज़ार किया, तब जाकर उन्हें Mission Eagle के तौर पर एक film मिली. असल में Jagan, Akshay Kumar के साथ एक film बनाने वाले थे, जिस पर बात आगे नहीं बढ़ पाई. Jagan ने उसी film की script को Tiger Shroff की Mission Eagle में बदल दिया है. Jagan ने script में Tiger को देखते हुए थोड़े बहुत high octane action sequence add कर दिए है, लेकिन overall यह वही same ही script है, जिस पर Jagan Akshay के साथ काम करने वाले थे.