Munna Bhai-3

इन दिनों “Munna Bhai 3” को लेकर अगर कोई ज्यादा बातें कर रहा है, तो वह actor Arshad Warsi ही है. जिन्होंने film Munna Bhai franchise में circuit का किरदार निभाया है. Arshad कहते है की Munna Bhai ने उनके बंद career को वापस से जान दिया है. Arshad का कहना है की “Munna Bhai MBBS ने मेरे career को वापस से जान दी है. Munna Bhai से पहले के 4-5 साल तक, मेरे पास कोई film नहीं थी. मैं विश्वास खो चूका था.” Arshad ने बताया की Munna Bhai के ही कारण उनके career को एक जरुरी रफ़्तार मिली, जिसके बाद वह कई hit फ़िल्में देते चले गए. Munna Bhai 3 को लेकर पूछे जाने पर Arshad ने कहा की “हम सब पिछले 16 साल से इस sequel के इंतेज़ार में है. लेकिन मुझे नहीं लगता की part 3 आएगी. हालांकि मैं चाहता हूँ की sequel आए ताकि हम इस franchise को एक proper ending दे सके.” Arshad ने आगे कहा की वह audience के शुक्रगुज़ार है, जो इस film की राह देख रही है. पर film कब आएगी इसकी पुष्टि फिलहाल Arshad नहीं कर पाएंगे.

Arshad Warsi और Sanjay Dutt जल्द ही film “Jail” में नज़र आने वाले है, जिसकी poster उन्होंने अपने social media अकाउंट पर काफी वक्त पहले ही share कर दी थी. Poster में Sanjay और Arshad उदास और परेशान शकल में, जहाँ जेल के अंदर नज़र आ रहे है. वही जेल के बाहर Boman Irani police की वर्दी में खरे नज़र आ रहे है. Film “Jail” भले ही Arshad और Sanjay Dutt को साथ ला रही हो, लेकिन यह Munna Bhai Franchise से बिलकुल अलग होगी. Makers बस यही चाहते है की वह, film “Jail” में Sanjay और Arshad के किरदार को Munna और Circuit जैसा ना लगने दे. Arshad कहते है की उनके लिए सबसे बड़ा challenge उनका और Sanjay का किरदार है. वह जानते है की जब भी दोनों actors साथ होते है, लोग उन्हें “Munna-Circuit” के तौर पर ही देखते है, जो बात उन्हें लोगों के दिमाग से निकालनी है. वही Arshad ने कहा की “अगर जेल वाली scene लोगों को Munna और Circuit की ज्यादा याद दिलाएगी, तो makers को इसे दोबारा लिखना होगा.” Sanjay और Arshad के किरदार को वक्त लगाकर create किया जा रहा है, ताकि लोग film “Jail” को Munna Bhai की नई instalment ना समझ ले. ________________________________________________

Arshad Warsi का कहना है की भले ही वह Munna Bhai 3 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे ह, लेकिन उन्हें ऐसा लगता है की अब Film की cast भी इससे आगे बढ़ना चाहती है. Arshad का कहना है की वह अब Circuit के किरदार से आगे बढ़ना चाहते है, क्यूंकि अब इसे काफी वक्त हो गया है और वह एक ही जगह अटके नहीं रहना चाहते है. Arshad ने यह भी कहा की film के director Rajkumar Hirani का भी यही मानना होगा. Arshad ने कहा “एक creative इंसान यक़ीनन ही ऊब जाएगा, जब उससे बार-बार एक ही चीज़ करने को कही जायेगी. एक actor होने के नाते मैं इससे आगे बढ़ना चाहता हूँ. मुझे यक़ीन है की Raju(Hirani) भी दूसरी projects को करना चाहते है, क्यूंकि एक director के लिए कोई भी film उसकी ज़िन्दगी के 4 से 5 साल तो ले ही लेती है.” Arshad और Sanjay dutt अब एक बार फिर साथ नज़र आएंगे. दोनों film “Jail” साथ में कर रहे है, जिसमें Boman Irani भी मुख्य किरदार के रूप में होंगे. Arshad के मुताबिक “Jail” कहानी और content के मामले में Munna Bhai जैसी ही है. यह film एक काफी अच्छा message लोगों को देने वाली है. इस film की scripting पर Siddhant Kumar Sachdev काम कर रहे है, जो इस film के director भी है.

Munna Bhai 3 की scripting में देरी होने का कारण जब से लोगों को पता चला है, लोग उदास होने के बदले और खुश हो रहे है. Social media पर एक fan ने इस बारे में कहा “अब यह समझो की जब तक Hirani साहब को एक perfect script नहीं मिलती, तब तक Munna Bhai 3 will not happen. Hirani समझदार director है. ऐसे ही थोड़ी franchise खराब करेंगे.” दूसरी ओर Munna Bhai franchise को लेकर एक खुलासा यह हुआ है की SRK ने इस film का offer ठुकराया नहीं था, बल्कि उन्हें injury थी, जिस कारण वह Munna Bhai MBBS का हिस्सा नहीं बन पाए थे. खैर, Munna Bhai 3 की बात करें तो makers अब इस मामले पर चुप हो चुके है. अब जबतक एक अच्छी script आ नहीं जाती तबतक इस film पर बात करना भी बेकार सा लग रहा है. हर कोई बस यही कह रहा की “आएगी-आएगी ” पर पता नहीं की Munna Bhai 3 की future है भी या नहीं. क्या इस film को एक अच्छी ending मिलेगी? क्या Munna Bhai 3 Sanjay और Arshad की नई film “Jail” होगी? क्या होगा Munna Bhai के fans का? जैसे अनगिनत सवाल हम सभी के मन में है. पर देखा जाए तो इन सारे सवालों का जवाब सिर्फ Rajkumar Hirani के पास है. देखते है आखिर वह क्या करते है.

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Salaar , by Jaya Shree ,bollygradstudioz.com

Salaar

kahani mai Raja ko jahaaj par se ek chamkeela patthar milta hai. Jise vo jahaaj ke maalik ko de deta hai. Kaam se paise milne

Read More »
Rambo, tiger shroff,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Rambo

1968 में जब इजरायल और फिलिस्तीन आपस में बैठकर उस दौरान कई परिवार अपनी धरती से अलग हो गए इन्हीं में से एक परिवार अब्बू

Read More »

War 2

स्पाई यूनिवर्स ने इस साल दो बड़ी फिल्में दी, सबसे पहले पठान के साथ स्पाई यूनिवर्स को ऑफिशियल किया गया और उसके बाद टाइगर 3

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​