अभी फिल्म प्रोजेक्ट के आया भी नहीं है और audience उसकी छोटी-छोटी सीन्स को देखकर या तो अमेजड हो रहे हैं और उनके रोंगटे खड़े हो रहे हैं। आख़िरकार इतने लम्बे इंतज़ार के बाद प्रोजेक्ट के से एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फोटो रिलीज़ किया गया है, जिसमें वो एक सीरियस लुक में नज़र आ रही है। दीपिका की तस्वीर को देखते ही audience ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया था, जिसमें से कई सारे कमेंट्स ऐसे थे जो सिर्फ और सिर्फ दीपिका की तारीफ से भरे थे, तो कुछ ऐसे भी थे जहां audience मेकर्स से ये अपील कर रहे थे कि, “सर जल्द से जल्द आप फिल्म की शूटिंग पूरी करके फिल्म को रिलीज कीजिए” क्योंकि अब audience से और भी ज्यादा इंतजार नहीं हो रहा है। Audience की reaction और एक्साइटमेंट को देखते हुए मेकर्स ने सभी के सवालों के जवाबों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि, “फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और वो अब कोशिश करेंगे जल्द से जल्द शूटिंग खत्म करने की”।
भगवान राम बनकर तो देख लिया एक्टर प्रभास ने लेकिन अब बारी है उनके कर्ण बनने की वो भी महाभारत वाले कर्ण। कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि, फिल्म प्रोजेक्ट के में प्रभास का कैरेक्टर भगवान विष्णु से इंस्पायर्ड होगा जो बुराई को खत्म करते हुए नजर आएंगे वो भी एक modern तारीख से। लेकिन अब ये खबर सामने आ रही है कि, प्रभास फिल्म में सूर्य पुत्र कर्ण के कैरेक्टर में नजर आएंगे और कर्ण को ही हाइलाइट करके फिल्म बनाई जाएगी। जब प्रभास से उनके कैरेक्टर के बारे में पूछा गया था तो प्रभास ने कहा था कि, “अभी उन्हें कोई आइडिया नहीं है लेकिन अगर उन्हें कुछ पता चलेगा तो वो जरूर अपने कैरू को लेकर audience से बात करेंगे”। मेकर्स ने तो ये बोल दिया है कि, फिल्म बिल्कुल मॉडर्नाइजेशन को बढ़ावा देगी और audience को ये बताएगी कि आगे फ्यूचर में क्या हो सकता है हमारे साथ, तो ऐसे में प्रोजेक्ट के में एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
कुछ दिन पहले ही थिएटर में आई थी एक्टर प्रभास की फिल्म आदिपुरुष जिसे मॉडर्न रामायण का भी नाम दिया गया था और अब बारी है मॉडर्न महाभारत की। लेकिन अगर मेकर्स को आदिपुरुष से कुछ सीखने को मिला तो वो दोबारा आदिपुरुष जैसी गलतियों को नहीं दोहराएंगे। अगर प्रोजेक्ट के के मेकर्स ने फिर से आदिपुरुष जैसी गलतियों को दोहराएंगे तो इस बार फिल्म इंडस्ट्री को अच्छी खासी दिक्कतें हो सकती है। प्रोजेक्ट के के मेकर्स ने खुद कहा था कि, वो फिल्म को महाभारत से इंस्पायर्ड होकर बनाना चाहते हैं, बस उसमें थोड़ी बहुत साइंस फिक्शन जोड़ी जाएगी ताकि audience फिल्म को महाभारत के साथ-साथ साइंस से भी जोड़ सकें और फिल्म का आनंद उठा सकें। मेकर्स का कॉन्फिडेंस तो यहीं बता रहा है कि, वो आदिपुरुष वाली गलती नहीं दोहराने वाले हैं लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है वो तो audience फिल्म देखने के बाद ही बता पाएंगे वरना अभी भी कुछ भी क्लियर कहना मुश्किल है किसी के लिए भी।
Chandan Pandit