बाहुबली 3 की स्टोरी कटप्पा पर बेस्ड होगी, जिसमें मेन विलेन होंगे भल्लालदेव के पिता, बिजल देवा। क्योंकि उनका अंत अभी तक दिखाया नहीं गया है। हम सभी जानते हैं की सारे षड्यंत्रों के पीछे उनका हाथ है। इसके अलावा, हमें कई सारे नए कैरेक्टर भी बाहुबली 3 में देखने को मिलेंगे। जैसे भल्लालदेव की पत्नी या फिर उसका कोई दूसरा बेटा या बेटी, जो शिवा से अपने पिता की मौत का बदला लेंगे। और शिवा और माहिष्मती को बचाने के लिए, कटप्पा अपने दोस्त शेख असलम खान से मदद मांगेगा, जिनका कैरेक्टर फिल्म में सुधीर ने प्ले किया है।
क्या बाहुबली AVENGERS और हॉलीवुड से प्रेरित है? क्योंकि अगर आप मेरी तरह एक हॉलीवुड फिल्म लवर हैं, तो आपको कई सारे ऐसे सीन बाहुबली फिल्म में मिलेंगे, जिन्हें देखकर आपको लगेगा कि यह तो कहीं देखा हुआ है। बाहुबली के “धीवरा” सॉन्ग में कई सारे ऐसे सीन हैं, जो हम पहले अलग-अलग मूवी में देख चुके हैं। जैसे कि वह दौड़ने वाला सीन, हम अवतार मूवी में देख चुके हैं। और अवंतिका के शरीर पर जो बटरफ्लाई रहती है, उसे भी हम अवतार मूवी में देख चुके हैं। शिवा का जल पर्वत पर चढ़ने वाला सीन, हम पहले 300 मूवी में देख चुके हैं, जो 2006 में आई थी। शिवा का जल पर्वत से गिरकर लटकने वाला सीन, हम 2005 में आई किंग कोंग मूवी में देख चुके हैं। और जल पर्वत से कूदने और तीर चलाने वाला सीन, आप लोग नहीं भूले होंगे, इस सीन को हमने “एवेंजर” मूवी में देखा था। हमने यह सीन हॉकआई को पहले करते हुए देख चुके हैं। बस फर्क इतना है कि हॉकआई बिल्डिंग से जंप मारे थे और शिवा पर्वत से। इसके बाद भल्लालदेव और भैंसे का सीन फेबुलस है, लेकिन इसे भी हम “हर्क्यूलीज़” मूवी में देख चुके हैं। अवंतिका और शिवा का बर्फवाला सीन, विन डीजल की “XXX” नामक मूवी से इंस्पायर्ड है। भल्लालदेव का स्टेचू खींचने वाला सीन, हमें “Batman versus Superman” मूवी में देखने को मिल चुका है, जहां सुपरमैन जहाज को खींच रहा होता है। बाहुबली में वॉर के टाइम पर ढाल के दीवार वाला सीन, हम पहले “Lord of the Rings” मूवी में देख चुके हैं। भल्लालदेव का रथ तो याद होगा, ऐसा ही रक्त हर्क्यूलीज़ मूवी में इंपीरियस को यूज करते देखा गया था। इसके अलावा, बहुत से और ऐसे सीन हैं बाहुबली मूवी में, जो हॉलीवुड की अलग-अलग फिल्मों से इंस्पायर्ड हैं। लेकिन राजमौली सर को मानना पड़ेगा, उन्होंने काफी अच्छे इंस्पिरेशन लेकर सारे सीन को परफेक्टली मैच किया है और ये सारे सीन ने बाहुबली मूवी में चार चाँद लगा दिए।
आपको इनमे से इतने hidden details और हॉलीवुड मूवीस से inspiration के बारे में पता था let me know in the comment section. I will see you all in the next video till then bye-bye.
Divanshu