Tiger 3

 

काफी सारे सलमान के फैंस के मन में एक सवाल चल रहा है, और वह यह कि क्या सलमान खान की कोई फिल्म टाइगर 3 के बाद आने वाली है, या फिर हमें सीधा ‘टाइगर vs पठान’ का ही इंतजार करना पड़ेगा? हालांकि, अभी सलमान खान बिग बॉस ओटीटी कर रहे हैं, जो कि उन्होंने पहले नहीं किया था. इसके बाद वह बिग बॉस करेंगे, इसलिए उम्मीदें काफी कम हैं. लेकिन कुछ रिपोर्ट आ रही है, जिसको सुनकर सलमान खान के फैंस थोड़ा खुश हो सकते हैं. और वो रिपोर्ट यह है कि सलमान खान खुद आगे होकर संजय लीला भंसाली के पास गए हैं ‘इंशाल्लाह’ करने के लिए. हाँ, आप लोग बिल्कुल सही समझ रहे हों, सलमान खान ने संजय लीला भंसाली से बात की है और वह संजय लीला भंसाली के साथ ‘इंशाल्लाह’ करना चाहते हैं. अब दोनों के बीच में बात बनेगी या नहीं, यह तो नहीं पता लेकिन इतना जरूर है कि सलमान खान इस मूवी को करने के लिए मान गए हैं. और जहां तक बात रही संजय लीला भंसाली की, तो यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसको उन्होंने सलमान खान को ही ध्यान में रखते हुए लिखा है। तो उन्होंने तो मान ही जाना है। और यह न्यूज़ सिर्फ सलमान खान के फैंस के लिए ही नहीं, बल्कि सिनेमालवर्स के लिए भी बहुत अच्छी है। क्योंकि अब हमें बॉलीवुड का सबसे बड़ा स्टार और सबसे बड़ा डायरेक्टर एक साथ देखने को मिलेगा। इसके अलावा भी, सलमान खान ने कई सारे बड़े फैसले लिए हैं। उनमें से एक यह है कि अब वह कोई भी फिल्म नहीं करेंगे, मतलब अब वह गिनी-चुनी फिल्में करेंगे। अब वह किसी का भाई, किसी की जान, या ‘राधे’ जैसी मूवीस नहीं करेंगे। इसके अलावा, सलमान खान ने यह भी कहा है कि अब वह अपने रिश्तेदारों या अपने पसंदीदा एक्टर को सपोर्ट नहीं करेंगे। यह जो मैं बात कर रहा हूं, यह एक टॉप वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में कही है। अगर आपको वह पूरी रिपोर्ट पढ़नी है, तो आप गूगल पर जाकर सर्च कर सकते हो। आपको वह रिपोर्ट आसानी से मिल जाएगी।

 

 

*******

 

टाइगर 3, YRF यूनिवर्स की सबसे बड़ी स्पाई फिल्म होने वाली है। टाइगर 3 का बजट, अभी तक आई सारी स्पाई फिल्म्स पठान और एक था टाइगर से भी ज्यादा है। इसका मतलब है कि टाइगर 3, YRF यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है। खबर यह भी है कि टाइगर 3 में जो भी एक्शन हम लोगों को देखने मिलेगा, वह भी अभी तक आई सारी स्पाई फिल्म्स से बेहतर होगा। यानी कि टाइगर 3 का जो वीएफएक्स होगा, वह पठान और एक था टाइगर से भी नेक्स्ट लेवल का होगा। और बताया जा रहा है कि इसके वीएफएक्स का काम अभी चल रहा है, जिसे पूरा होने में कम से कम 2 महीने और लगेंगे। YRF यूनिवर्स की अब तक जितनी भी मूवीज़ आई हैं, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’, पठान, जिनका बजट कुछ इस तरीके से था, ‘टाइगर जिंदा है’ – 170 करोड़, ‘वॉर’ – 120 करोड़, फिर पठान – लगभग 250 करोड़, और टाइगर 3 का बजट, जो समाने आया है, वह है 300 करोड़ लेकिन जब तक यह मूवी पूरी तरह से कंप्लीट होगी, इसका बजट 350 करोड़ टच कर जाएगा।

********

 

Divanshu

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Fukrey 3

तो ऑडियंस, जवान जैसी मास मसाला फिल्म के शोर में आप‌ यह तो नहीं भूल गए ना कि, फुकरे गैंग आ रही हैं, फुकरेपंती करने

Read More »
Krrish 4 ,Hrithik Roshan , Priyanka Chopra , By Kiran Yadav bollygradstudioz.com

Krrish 4

Ab tak ki kahani mein humne dekha ki Priya yaani Priyanka chopra aur Krrish yaani Hrithik roshan ka beta Rohit yaani Mikhail Gandhi ke pass

Read More »
war 2

War 2

वॉर 2 फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस करते दिखेंगे तो वही फिल्म में फिर से लीड एक्टर के तौर पर हमें ऋतिक रोशन नजर आएंगे।

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​