एक्टर शाहरुख खान बहुत खुश हैं डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ काम करके। शाहरुख ने बताया था कि, “हिरानी के साथ काम करना उनका सपना था जो आखिरकार फिल्म डंकी से पूरा हुआ”। शाहरुख ने भी कहा था कि, वो बहुत लकी हैं कि उन्हें हिरानी जैसे एक शानदार डायरेक्टर के साथ उन्हें काम करने का मौका मिला। यहां तक कि शाहरुख ने ये भी कहा था कि, अगर उन्होंने डंकी में अच्छे से परफॉर्म करके हिरानी को इंप्रेस कर दिया तो वो बहुत बड़ी बात होगी शाहरुख के लिए। शाहरुख की बातों से लगता है कि, “शाहरुख डंकी को लेकर काफी खुश हैं और एक्साइटेड भी हैं”। लेकिन शाहरुख को ये बात ज्यादा सता रही है कि, अगर हिरानी की बाकी फिल्मों की तरह डंकी अच्छा नहीं परफॉर्म कर पाईं तो हिरानी के लिए वो अच्छी बात नहीं होगी और कहीं ना कहीं शाहरुख हिरानी की नजरों में गिर जाएंगे। जहां एक तरफ शाहरुख एक्साइटेड हैं फिल्म को लेकर तो वहीं दूसरी तरफ शाहरुख को डर भी लग रहा है।
जिस फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हो वो फिल्म रिलीज होने से पहले ही धूम मचाना शुरू कर देती है, और वैसा ही हुआ फिल्म डंकी के साथ। बात अगर डिजिटल राइट्स को बेचने की कि ,जाए तो डंकी ने फिल्म जवान को भी पीछे छोड़ दिया है। जी हां आपने सही सुना डंकी ने जवान जैसी बड़ी मास मीडिया वाली फिल्म को पीछे छोड़ दिया है डिजिटल राइट्स के मामले में। जहां जवान के डिजिटल राइट्स 100 करोड़ में बिके थे, तो वही डंकी के डिजिटल राइट्स को 150 करोड़ में बेचा गया था। सही में हिरानी की फिल्म के सामने अच्छे अच्छे फिल्म्स घुटन टेक देते हैं। अब देखना ये है कि, जिस तरह के डिजिटल राइट्स की वजह से डंकी आगे निकल चुका है तो क्या डंकी अपनी कहानी और सिनेमैटोग्राफी से भी क्या वो जवान को पीछे कर पाएगी। उम्मीदें तो सभी ने लगाईं हैं कि डंकी बहुत अच्छा परफॉर्म करेगी लेकिन अभी तक फिल्म की शूटिंग पूरा नहीं हुआ है।
Audience नाराज हो गए हैं फिल्म डंकी के मेकर्स से क्योंकि मेकर्स डंकी को seriously से नहीं ले रहे हैं। अब अगर मेकर्स चाहते हैं कि, उनकी फिल्म डंकी थिएटर में अच्छा परफॉर्म करे तो मेकर्स को डंकी के ऊपर अच्छे से ध्यान देना होगा और जल्द से जल्द फिल्म को बनकर रिलीज करना होगा, वरना एक्शन पैक्ट और स्पाई यूनिवर्स वाली फिल्म के ज़माने में डंकी जैसी सिंपल कहानी वाली फिल्म थिएटर में नहीं चल पाएगी। अगर मेकर्स अभी फिल्म से रिलेटेड कोई भी important announcement करते हैं या फिर कोई गाना को रिलीज करते हैं तो वो audience के गुस्से को कम करने का काम कर सकती है , ताकि आगे चलकर फिल्म को कोई नुकसान न हो। दूसरी तरफ फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी भी फिल्म से रिलेटेड कोई भी बात audience को नहीं बताते है और अभी भी वो यहीं कहते हुए नजर आते हैं कि, “वक्त आने पर वो फिल्म के बारे में खुद सभी को अपडेट देते रहेंगे”।
Chandan Pandit