फिल्म जवान की कहानी तो सभी को पता चल गई है कि, ये फिल्म बाप और बेटे की जिंदगी पर based होने वाली है । लेकिन कुछ दिन पहले ये खबरें आई थीं कि, फिल्म में जो सबसे धमाकेदार चीज होने वाली है तो वो ये है कि एक्टर शाहरुख खान खुद से लड़ते हुए नजर आने वाले हैं । मतलब, शाहरुख खान फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे जिसमें वो बाप के कैरेक्टर और बेटे के कैरेक्टर दोनों को प्ले करते हुए नजर आएंगे। जिसमें से बाप को पुलिस के कैरेक्टर में दिखाया जाएगा तो वही बेटे को कमांडो के कैरेक्टर में, और यहीं दोनों होंगे एक दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन। अब इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो फिल्म के आने के बाद ही पता चल पाएगा, क्योंकि audience को फिल्हाल कुछ भी नहीं बताया जा रहा है फिल्म को लेकर। बाकी बस audience को इंतजार है तो फिल्म की realese होनी की ताकि फिर से audience को शाहरुख की डबल रोल देखने को मिल सके।
एक्टर शाहरुख खान की ये पहली फिल्म होगी जिसके वो गंजे वाले लुक में नजर आ रहे हैं। उनके गंजे होने के पीछे भी एक दमदार कहानी है जिसे audience ने डिकोड कर लिया है। फिल्म की कहानी अभी भी किसी को अच्छे से क्लियर नहीं है, लेकिन इस बात का दावा किया जा रहा है कि शाहरुख अपनी मां का बदला लेने के लिए गंजे वाले लुक में नजर आएंगे, क्योंकि उनके सर पर उनकी मां का नाम लिखा हुआ देखा गया है। जिससे ये बात तो साफ होती है कि, अपनी मां को याद रखने के लिए शाहरुख ने बाल्ड वाली लुक को कैरी किया है। जब audience ने पूछा था कि, “क्या मेकर्स जान बूझकर शाहरुख को गंजे वाले लुक में दिखा रहे है” ? तो मेकर्स ने जवाब देते हुए कहा था कि, उसके पीछे भी एक कहानी है जो आपको फिल्म देखने पर ही पता चलेगा और उसके लिए आप सभी को फिल्म की रिलीज होने तक का इंतजार करना पड़ेगा।
“ये है मेरे हीरो, मेरे जवान”, ऐसा कहा था एक्टर शाहरुख खान की पत्नी और फिल्म जवान की प्रोड्यूसर गौरी खान ने। कुछ दिन पहले एक फंक्शन में गई हुई थी गौरी खान तो वहां एक रिपोटर ने ये सवाल पूछा था कि, “मैडम आपको जवान का ट्रेलर कैसी लगा”? तो गौरी ने जवाब देते हुए कहा था कि, “मुझे जैसी चाहिए थी वैसी लगी”। अगर पत्नी की नज़रिए से बोलू तो बहुत अच्छा था ट्रेलर, लेकिन अगर एक प्रोड्यूसर की नज़रिए से बोलू तो एक दम ब्लॉकबस्टर था ट्रेलर। गौरी खान हमेशा से एसआरके को सपोर्ट करती हुई आई हैं, और ये उनकी चेहरे की खुशी बता रही हैं कि, गौरी बहुत खुश हैं एसआरके की इस परफॉर्मेंस से। अब देखना ये है कि, जिस तरह लोगों को ट्रेलर ने एंटरटेन किया है क्या फिल्म भी उतनी ही एंटरटेन कर पाएगी या नहीं। मेकर्स ने तो फिल्म की हाइप हद से ज्यादा बढ़ा दिया है, तो जाहिर सी बात है कि audience कि एक्साइटमेंट भी ज्यादा होगी।
Chandan Pandit