कल्कि 2898 के teaser में एक खास बात थी उसमें दिखाए गए prisoners, जिनमें से एक दीपिका पादुकोण भी है, अब इन prisoners के साथ mask पहने हुए और high tech weapons वाले विलन्स क्या करने वाले है, इस बात का खुलासा तो यहां पर नही किया गया है, पर इन सभी prisoners की एक खास बात यह है कि इन सभी ने black color के costume पहने हुए है, और black इस फ़िल्म में represent करता है विलन को यानी negativity को, तो यहां से एक बात तो फाइनल है कि इन prisoners को उसीने कैद किया है, पर क्यों? इसकी तीन possibilities सामने आती है, जिनमें सबसे पहली है, testing, इन prisoners पर testing की जा रही है, क्योंकि पानी खत्म हो रहा है और यह दुनिया भी उसके साथ ही खत्म होगी, तो यह विलन humans पर testing या experiments कर के खुद को अमर बनाने का या ज़िंदा रखने का कोई तरीका ढूंढ रहा होगा, साथ ही फ़िल्म में साइंटिस्ट का भी किरदार है, तो इस possibility की पूरी उम्मीद है। इसके बाद दूसरी possibility यह है की वो इन prisoners को war के लिए तैयार कर रहा होगा, क्योंकि glimpse वाला video जब 20 या 30वे second पर आता है, जहां दीपिका के scene दिखाया जाता है, तो वहां पीछे कुछ ports नज़र आते है, अब उनमें humans हो सकते है, या aliens भी हो सकते है as यह एक Sci Fi फ़िल्म है, और उसके बाद एक tester या prisoner को किसी चीज़ के अंदर डाला जाता है, जिसमें से red color की lightings निकल रही है, और possible है कि उस इंसान, अगर वो इंसान है भी, तो उसे किसी experiment के लिए उसमें डाला गया होगा, जिस से वो इस विलन की टीम का हिस्सा बनने के लायक हो जाये। उस portal जैसी चीज में high technology के साथ इन इंसानों को hybride बनाया जा रहा होगा, क्योंकि इस video में आगे यह सारे ही विलन्स किसी के सामने salute करते नज़र आ रहे है, और पीछे बैकग्राउंड देख वो इंसान नही बल्कि दूसरी जगह से आया हुआ लग रहा है, तो उस portal में इंसानों और aliens का हायब्रिड बनाने का experiment किया जा रहा होगा।
तीसरी ऑयर बड़ी possibility है कि इन humans को किया जा रहा होगा, Leonardo DiCaprio की 2021 में आई फ़िल्म Don’t Look Up की तरह sleeper spaceship के लिए तैयार ताकि जब earth destroy हो जाये तब यह विलन इन prisoners को earth जैसे habitable planet पर ले जा कर एक नई दुनिया बसा सकें, और इन human prisoners पर राज़ कर सके, यह possibility सही होने के chances थोड़े कम है, पर ऐसा हो भी सकता है। अब एक prisoner के रोल में दीपिका किस तरह से प्रभास की यानी कल्कि अवतार की मदद करती है, या उसकी भी कोई खास abilities है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। तब तक आप यह ज़रूर बताएं कि इनमें से कौनसी possibility आपको ज़्यादा relatable लगी?
@ Manisha Vidhani