अब बॉलीवुड में अगर कोई music composer उबर कर सामने आ रहा है तो वह कोई और नहीं मिथुन शर्मा है। मिथुन की डिमांड कुछ सालों में कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है, फिर वो चाहे किसी एल्बम के लिए म्यूजिक कंपोज करना हो या किसी फिल्म में अपने गानों से audience का दिल जीतना हो। ऐसे तो क्रिश फ्रेंचाइजी किसी भी चीज़ का रिस्क नहीं लेना चाहते है, अपनी आने वाली फिल्म क्रिश 4 में । लेकिन अब लग रहा है कि लेखक राकेश रोशन कुछ अलग और बड़ा करना चाहते हैं। फिल्हाल फिल्म की शूटिंग शुरू होने में वक्त है लेकिन राकेश जी अब बिजी हो गए हैं बाकी के चीजों को हैंडल करने में । जैसे कि किसे हायर करना है कोरियोग्राफी के लिए और किस्से हायर करना है म्यूजिक कंपोज करने के लिए । सुनने में तो ये आया है कि, फिल्म गदर 2 में मिथुन की परफॉर्मेंस से राकेश जी इतना इंप्रेस हुए हैं कि, उन्होंने ये फैसला लिया है कि वो क्रिश 4 में म्यूजिक को कंपोज करने की जिम्मेदारी मिथुन को देंगे। फ़िलहाल अभी इस चीज़ को लेकर मिथुन ने या राकेश जी ने कोई confirmation नहीं दिया है।
क्रिश फ्रेंचाइजी कोई भी काम बिना सोचे-समझे नहीं करता है, शायद इसलिए वो अपनी चौथी किस्त यानी क्रिश 4 को लाने में वक्त लग रहा है। सुनने में तो ये आया है कि, फिल्म के लेखक राकेश रोशन ने फैसला कर लिया है कि, “फिल्म को बड़ा बनाने के लिए वो कुछ भी करने के लिए तैयार है”। यहां तक कि खबरें तो ये तक आई थी कि, जहां कृष 3 में फिल्म की बजट 98 करोड़ थी तो वहीं अब फिल्म की बजट पहले से 3 गुना ज्यादा होगा। ऐसा राकेश जी इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि, बजट की कमी की वजह से क्रिश 4 थिएटर में पिट ना जाए। राकेश जी का डरना लाज़मी है, क्योंकि आज के वक्त में जितनी भी फिल्मी बन रही है वो 500 करोड़ से कम बजट वाली फिल्म नहीं है। तो ऐसे में अब राकेश जी जो भी निर्णय लेंगे, काफी सोच समझकर लेंगे।
डायरेक्टर राकेश रोशन बहुत शातिर डायरेक्टर हैं साथ ही साथ वो ये अच्छे से जानते हैं कि, “फिल्म को कैसे popular करना है और लोगों तक पहुंचना है”। फिल्म क्रिश 3 के वक्त में जो तकनीक का इस्तेमाल राकेश जी ने किया था लगता है, अब फ़िर से वो वही तकनीक को क्रिश 4 में इस्तेमाल करते हुए नजर आएंगे और ऐसा उन्होंने खुद अपने इंटरव्यू में कहा था। राकेश जी ने थोड़ी बहुत अपनी प्लानिंग के बारे में शेयर करते हुए कहा था कि, “वो एडवांस पेमेंट वाली तकनीक को फिर से इस्तेमाल करेंगे” ताकि उन्हें बजट को लेकर भी कोई दिक्कत न हो और फिल्म की शूटिंग भी आराम से हो जाए। अब देखना ये है कि, राकेश जी की एडवांस पेमेंट वाला आइडिया उनकी इस बार साथ देता है या नहीं। अब आखिर कब क्रिश 4 की शूटिंग शुरू होगी और audience का इंतजार खत्म होगा।
Chandan Pandit