सही में फिल्म पुष्पा ने हर किसी की जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया। ऐसा नहीं था कि सिर्फ एक्टर अल्लू अर्जुन को ही फेम मिला था बाल्की फिल्म से जुड़े सभी को popularity के साथ-साथ फिल्मों और वेब सीरीज के ऑफर भी मिले थे जिसमें एक्ट्रेस अनसूया भारद्वाज का भी नाम शामिल है। अनसूया ने पुष्पा में ऐसा perform किया था कि वो रातो रात फिल्म मेकर्स की पसंद बन चुकी थी, इसलिए पुष्पा के आने के बाद अनसूया को एक बड़ी फिल्म का ऑफर मिला था जिसका नाम विमान था। लेकिन चौंकाने वाली बात तो ये थी कि, मेकर्स अनसूया को एक प्रॉस्टिट्यूट के कैरेक्टर के लिए कास्ट करना चाहते थे। अनसूया अपने एक्टिंग करियर को लेकर इतना dedicated है कि, उन्होंने तुरंत हां बोल दिया था विमान में एक वेश्या के कैरेक्टर को निभाना के लिए। अभी फ़िलहाल विमान की शूटिंग पूरी करने के बाद अनसूया फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग में बिजी है जो बहुत जल्द रिलीज़ होने वाली है।
एक्टर फहद फासिल के लिए पुष्पा तक की जर्नी को तय करना आसान नहीं था। एक वक्त तो ऐसा भी आया था जब फहद को लगा था कि, अगर उन्होंने फिल्मो की दुनिया से ब्रेक नहीं लिया होता तो वो हमेशा के लिए डिप्रेशन में जा सकते थे। और अगर फहद ने उस वक्त अमेरिका जाने का फैसला नहीं लिया होता तो आज पुष्पा में फहद अपनी सबसे popular कैरेक्टर एसपी भंवर सिंह के रोल में नज़र नहीं आते। फहद ने अपने इंटरव्यू में खुद बताया था कि, साल 2002 में आई फिल्म कईथुम दूरथ को उनके पापा ने डायरेक्ट किया था, जिसमें फहद लीड रोल प्ले करते हुए नजर आए थे। लेकिन वह फिल्म बहुत बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी और audience उसके जिम्मेदार फहद के पापा को मान रहे थे। लेकिन फहद ने सभी को जवाब देते हुए कहा था कि, फिल्म फ्लॉप फहद की वजह से हुआ था ना कि उनके पापा की वजह से । जिसके बाद audience ने फहद को criticise करना शुरू कर दिया था। इन सब criticise से परेशान होकर फहद ने फैसला किया था US जाने कि ताकि वो इन सभी चीजों से दूर रह सकें।
फिल्म पुष्पा में जॉली रेडी का कैरेक्टर निभाने वाले एक्टर कालेनहल्ली अदाविस्वामी धनंजय के लिए audience के suggestions बहुत मायने रखते हैं और वो अक्सर audience की हर बात को मानते हैं और उसे फॉलो भी करते हैं। पुष्पा में जो धनंजय को नेगेटिव कैरेक्टर में दिखाया गया था, वो भी audience के suggestion के मुताबिक ही दिखाया गया था। धनंजय अपनी बाकी की फिल्मों में कभी-कभी नेगेटिव रोल में नजर आते थे । तो audience ने धनंजय से कहा था कि, सर अगर आप एक टाइप के कैरेक्टर को प्ले करेंगे तो audience आपको देखकर बोर हो जाएंगे। ये सुनने के बाद धनंजय ने कहा था कि, वो अब अपनी दूसरी फिल्म में किसी दूसरे कैरेक्टर को निभाने की कोशिश करेंगे। उन्हीं कोशिशों की वजह से डायरेक्टर सुकुमार ने पुष्पा के लिए धनंजय को कास्ट किया था।
Chandan Pandit