Jawan

अरे यार एक्टर शाहरुख खान फिल्मों के बादशाह होने के बाद भी आज तक ये समझ नहीं पाए हैं कि उनकी audience उनसे क्या चाहती हैं । लेकिन डायरेक्टर एटली कुमार ने शाहरुख को फिल्म जवान में कास्ट करने से पहले ही अपनी होमवर्क को अच्छे से कर लिए थे तभी उन्होंने शाहरुख को ही कास्ट किया। अब ये बात तो सभी जानते हैं कि, जवान एक मास एक्शन फिल्म होने वाली है और शाहरुख के जो फैन हैं उन्हें शाहरुख की रोमांटिक फिल्में ही देखना पसंद है। मानो जैसे शाहरुख फिल्म जवान को साइन करते वक्त ये भूल गए हो लेकिन कोई बात नहीं जहां एटली है वहां टेंशन कैसी। जवान में एसआरके के सारे कैरेक्टर बैलेंस दिखे इसलिए एटली ने शाहरुख की हर खूबी को फिल्म में उभारा है ताकि audience को ये ना लगे कि, अरे भाई एटली से ये क्या गलती हो गया । लेकिन एटली वो फर्स्ट बेंचर स्टूडेंट हैं जो अपनी होमवर्क टाइम पर और अच्छे से करने वालों में से हैं, जो उन्होंने शूटिंग शुरू करने से पहले कर लिया है।

एक्ट्रेस नयनतारा और डायरेक्टर एटली कुमार कि दोस्ती आज किसी से छिपी नहीं है सब ये जानते हैं कि, दोनों कितने अच्छे दोस्त हैं लेकिन फिल्म जवान की शूटिंग ने नयनतारा को ये सोचने पर मजबूर कर दिया था कि, “क्या एटली एक्टर शाहरुख खान को ज्यादा importance दे रहे है”। एटली सारी बातें जानते थे यहां तक कि वो हर दिन जवान की सेट पर ये बात नोटिस करते थे कि, नयनतारा थोड़ी उखड़ी उखड़ी लगती थी । फिर बाद में पता था चला कि नयनतारा को ये शक था कि एटली अब नयनतारा को importance नहीं दे रहे हैं। लेकिन शूटिंग के आखिरी दिन एटली ने नयनतारा को आकर कहा था कि, “इतना सोचो मत मैं तुम्हारा दोस्त हूं और तुम्हारा ही दोस्त रहूंगा”। यहां तक कि जब शाहरुख को पता चला था तो उन्होंने नयनतारा को चिढ़ाते हुए कहा था कि आप अपने बेस्टफ्रेंड के पास रहिए, मेरे लिए मेरे जवान के डायरेक्टर ही काफी हैं।

जिस फिल्म के सेट पर एक्टर और एक्ट्रेस का मेला लगा हो और उस मेले में कुछ अलग ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। फिल्म जवान की शूटिंग के वक्त एक दिन फिल्म के सभी कलाकार सेट पर मौजुद थे तो एक्टर शाहरुख खान ने डायरेक्टर एटली कुमार से कहा था कि, “एटली सर क्यों ना कुछ मस्ती किया जाए सेट पर क्योंकि आज सभी कलाकार यही हैं”। फिर क्या था एटली की मंज़ूरी मिलते ही शुरू हो गए सभी एक्टर और एक्ट्रेस अंताक्षरी, डंब चारेड्स और कॉमेडी करने के लिए। उस दिन को कभी नहीं भूल सकते ऐसा कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अपने interview में कहा था। सुनील ने कहा था कि, वो उनकी जिंदगी के सुनहरे दिनों में से एक था जो उनके दिल-ओ-दिमाग में अब हमेशा के लिए बैठ गया है। Audience को अब तो बेसबरी से इंतजार है फिल्म के आने की ताकी सभी सुनील को जासूस के रूप में परफॉर्म करते हुए देख सकें।

Chandan Pandit

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Bhool Bhulaiya 3, Kartik Aaryan,Bollygrad Studioz ,bollygradstudioz.com

Bhool Bhulaiyaa 3

Yeh kahani Japanese snow spirit “Yuki-Onna” ki hai. Ek baar ek budha aadmi aur ek ladka, kahi door ki yaatra karne ke liye apne gaaon

Read More »
Animal

Animal

जहां एक तरफ एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर नजर आएंगे मेल लीड रोल निभाते हुए वही रश्मिका मंधाना फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी। एनिमल

Read More »
Khalnayak 2 Sanjay Dutt, Jackie Shroff, Tiger Shroff, Madhuri Dixit, By Kiran Yadav bollygardstudioz.com

Khalanayak 2

खलनायक फिल्म का सीक्वेल बनाने के लिए संजय दत्त इतने excited है की‌ उन्होंने सिधे jail से director सुभाष घई को letter लिखा। इससे पता

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​