फाइनली अब फिल्मों की दुनिया में शुरू हो गया एक्शन गर्ल्स वर्सेस एक्शन गर्ल्स। फिल्म पठान ने मानों जैसी एक्ट्रेस को ग्रीन सिग्नल दे दिया हो बेहिसाब, बिना डरे एक्शन परफॉर्म करने का वो भी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ। पठान से पहले भी ऐक्ट्रस एक्शन करती थी लेकिन वो भी लिमिट में लेकिन पठान में दीपिका ने साबित कर दिया कि, एक्शन गर्ल के लिए भी कोई लिमिट नहीं होता है एक्शन करने का। शायद यहीं इंप्रेस कर गया फिल्म गणपत के मेकर्स को तभी तो उन्होंने दीपिका को एक्शन के मामले में टक्कर देने के लिए एक्ट्रेस कृति सेनन को कास्ट किया है। अब जो भी हो audience के लिए तो ये एक एक्साइटमेंट लेवल बढ़ाने का काम करेगा साथ ही साथ ये भी अब देखने मिलेगा कि, कौन होगी नंबर वन एक्शन गर्ल दीपिका या कृति। लेकिन कृति के फर्स्ट लुक ने ये क्लियर कर दिया है कि, वो एक कांटे की टक्कर देगी दीपिका को लेकिन अब देखना ये है कि, कौन किस पर कितना भारी पड़ेगा वो तो गणपत के आने के बाद ही पता चल पाएगा।
सही में अब एक्टर अमिताभ बच्चन को audience की बातें मान लेनी चाहिए और अच्छाई के लिए लड़ना छोड़कर एक बार बुराई के रास्ते पर चलकर देखना चाहिए, क्या पता उससे ज्यादा प्यार और popularity मिल जाए अमिताभ जी को। अरे अरे आप लोग ज्यादा सीरियस मत होइए, मैं तो अमिताभ जी की आने वाली फिल्म गणपत के बारे में बात कर रहा था। मैंने जो कहा उसमें गलत क्या है,क्योंकि सोचने वाली बात है गणपत के मेकर्स ने सभी के कैरेक्टर के बारे में बता दिया है। लेकिन उन्होंने अभी तक अमिताभ जी के कैरेक्टर के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है तो कहीं ऐसा तो नहीं कि, audience को अमिताभ जी के कैरेक्टर से रिलेटेड कोई सरप्राइज देना चाहते हो मेकर्स, वो भी अमिताभ जी को विलेन के कैरेक्टर में दिखाकर। अब जो भी हो लेकिन एक बात तो सौ आने सच है और बात ये है कि, “अगर फिल्म में अमिताभ जी विलेन के किरदार में नजर आएं तो फिल्म में चार चाँद लगना फिक्स है”।
खुद के करियर को सही ट्रैक पर लाने का अवसर तो एक्टर टाइगर श्रॉफ को फिल्म गणपथ के माध्यम से मिल ही गया लेकिन वो कहते हैं ना एक साथ एक फ्री। तो एक अवसर तो टाइगर को मिल ही गया लेकिन उस के साथ एक और अवसर मिला टाइगर को जिसका वो बेसबरी से इंतजार कर रहे थे। वो मौका था एक्टर स्कॉट एडकिंस के साथ गणपथ में काम करने का जो आखिरकार पूरा होता दिखाई दे रहा है। टाइगर ने भी कन्फर्म कर दिया है कि, स्कॉट के साथ काम करने का उनका सपना बहुत जल्द पूरा होगा। अब देखना ये है कि, अपनी इस एक के साथ एक फ्री वाली मौकों का फायदा कैसे उठाते हैं टाइगर ताकि वो अपने करियर को हमेशा के लिए सही ट्रैक पर ला सके। जो भी हो वो तो फिल्म के आने के बाद ही पता चल पाएगा कि टाइगर के करियर का क्या होगा।
Chandan Pandit