शाहरुख खान की “Dunki” मूवी उनके कैरियर की वन ऑफ द बेस्ट फिल्म होने वाली है, क्योंकि इस फिल्म में वह पहली बार राजू हीरानी के साथ काम करने वाले हैं और राजू हीरानी बॉलीवुड के नंबर वन डायरेक्टर है। तो जब नंबर वन डायरेक्टर और नंबर वन एक्टर एक साथ आएंगे तो कुछ बड़ा धमाका तो होना ही है। लेकिन “Dunki” एक action traveling movie होने वाली है, इसीलिए इसमें VFX बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा। इस मूवी में VFX देने का काम इंडिया की सबसे बड़ी और वर्ल्ड में टॉप VFX कंपनी में गिनी जाने वाली कंपनी Red Chillies Entertainment ही करेगी। क्योंकि शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान “Dunki” फिल्म की प्रोड्यूसर है और यह मूवी शाहरुख खान के लिए बहुत स्पेशल है। यह उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। इसीलिए इस मूवी के साथ कोई भी चांस नहीं लेंगे। शाहरुख खान की इस मूवी हमें इस साल के अंत में हमारे नजदीकी सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है। लेकिन यह भी हो सकता हमें लगता है कि यह मूवी पोस्टपोन होकर अगले साल जनवरी में देखने को मिलेगी। इसलिए कि अभी हाल ही में शाहरुख खान ने जब जवान की शूटिंग कंप्लीट कर ली है तो उन्हें DUNKI की शूटिंग शुरू करनी होगी। तब तक की time जो 6 महीने से भी कम हो सकती है, इससे पहले शूटिंग कंप्लीट होने के बाद पोस्ट प्रोडक्शन करना आसान नहीं होगा। इसलिए यह मूवी अधिक संभव है कि postponed हो जाए।
शाहरुख खान की फिल्म ‘DUNKI’ रियल लाइफ घटनाओं पर भी आधारित हो सकती है, जैसा कि आपको पता होगा कि हर साल कैनेडा से यूएस और यूएस से कैनेडा में अवैध ढंग से बॉर्डर पार करने के मामले में भारतीयों की संख्या अधिक होती है। इसका कारण है कि कैनेडा में आसानी से इमिग्रेशन के लिए वर्क वीजा मिलता है और इससे भारतीयों का attraction बढ़ता है।
यह सही है कि भारत में A Collar job कर ने वाले लोग से Canada में B कॉलर job करने वाले लोग ज्यादा पैसे कमाते हैं।
इसलिए पंजाब और गुजरात के कई गांवों से लोग अवैध तरीके से बॉर्डर पार करने की कोशिश करते हैं। गुजरात के ‘डिंगुचा’ गांव में भी यही हाल है, जहां हर बच्चा-बच्चा यूएस जाने की ख्वाहिश रखता है। इस गांव के कई घरों के दरवाजों पर ताला लगा हुआ है। ये घर उन लोगों के हैं जिन्होंने इंडिया से यूएसए जाने का निर्णय लिया, लेकिन वापस कभी नहीं आए हैं। ऐसे कई गांव पंजाब में भी हैं, जो अब बुरी तरह से वीरान हो चुके हैं। और इसी दिक्कत को शाहरुख खान अपनी फिल्म के जरिए पूरे भारत के लोगों के सामने लाने वाले हैं।
अब आपके विचार में ‘DUNKI’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? Let me know in the comment section.
Divanshu