दोस्तों, अब सिर्फ एक महीना बचा है जवान मेनिया के लिए और सबको लग रहा था कि अब रेड चिली वाले कोई मोशन पोस्टर रिलीज करेंगे या फिर कोई glimpse या फिर सारी कास्ट का एक पोस्टर देखने मिल सकता है, लेकिन रेड चिली वालों ने ऐसा कुछ नहीं किया है, इसलिए अब शाहरुख़ ख़ान के फैंस काफ़ी ज्यादा भड़क गए हैं। क्योंकि जिस तरीके का माहौल यशराज ने बनाया था ‘पठान’ के लिए, वैसा रेड चिली वाले बिल्कुल नहीं कर रहे। जवान के लिए वे बिल्कुल ही कम प्रमोशन कर रहे हैं, जैसे कि ज़िंदा बंदे के छोटे-छोटे क्लिप्स को बार-बार रिलीज किए जा रहे हैं। प्रमोशन के नाम पर, और उसके साथ कल एक पोस्टर रिलीज किया गया है जो बिल्कुल ऑफिशियल पोस्टर नहीं लग रहा है, ऐसा लग रहा है कि यह कोई फैन-मेड पोस्टर है जो ऑडिएंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया है। और इतने कम प्रमोशन की वजह से ही अब इस फिल्म का बज थोड़ा गिर रहा है। अगर आप आईएमडीबी की ‘मोस्ट एंटिसिपेटेड’ की लिस्ट देखोगे तो उसमें ‘अब जवान’ नंबर 3 पर आ चुकी है, बॉलीवुड का ओवरकॉन्फिडेंस मानना पड़ेगा कि नंबर वन से नंबर 3 पर गिर गए हैं, लेकिन उसके बावजूद भी प्रमोशन ढंग से नहीं करना है। बॉलीवुड be like, हम नहीं सुधरेंगे, हमें सुधारना ही नहीं है।
अमेरिका के दो शहरों में ‘जवान’ फिल्म की एडवांस बुकिंग चालू हो गई है। AMC थिएटर में IMAX के शोज खोल दिए गए हैं, और वहां ‘जवान’ के 10 शोज खोल दिए गए हैं। जैसे-जैसे वक्त बढ़ेगा, शोज खुलते चले जाएंगे। इसमें adult के लिए टिकट 15.5$ है, child के लिए 12.12$, और senior के लिए 14 डॉलर। अगर मैं adult वाले को रुपीस में कन्वर्ट करूं तो एक टिकट 1250 रुपये का होता है। यहां पर हमारे इंडिया में हजार रुपए में पूरी फैमिली देखकर आ जाती है, और वहां सिर्फ एक टिकट 1250 का बिक रहा है। यही वजह है कि ओवरसीज से अच्छा कलेक्शन आता है। न्यूयॉर्क में भी यही हाल है, तो overseas में एडवांस बुकिंग तो खुल गई है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि ओवरसीज में इसे कितने शोज मिलेंगे। क्योंकि overseas में किसी भी फिल्म को आसानी से शोज नहीं मिलते हैं, यहां तक कि RRR और ‘KGF’ को भी उतने शोज नहीं मिले थे जितने की उम्मीद थी। जवान के बारे में जो बताया जा रहा है, ओवरसीज में जवान को 3500 शोज मिलेंगे, जो अब तक किसी भी इंडियन मूवी के लिए सबसे ज्यादा है। यही नहीं, शाहरुख़ के फैंस ने ओवरसीज में भी धमाका करने की तैयारी कर ली है। वहां पर 60 शहरों में ‘जवान’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो कैंपेन चलाया जाएगा, जिससे एक बात तो कन्फर्म हो जाती है कि ओवरसीज में ‘जवान’ आराम से 500 करोड़ की पार करेगी। अकेले USA में 1000 लोकेशन के अंदर इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा, और अगर हम इसमें नॉर्थ अमेरिका को जोड़ें, तो और भी ज्यादा हो सकता है। तो आपको क्या लगता है, जवान ओवरसीज़ बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाएगी? और क्या आप भी रेड चिली वालों से नाराज हैं? आपकी राय कृपया नीचे कमेंट सेक्शन में बताएं। मैं अगले वीडियो में मिलता हूँ, तब तक अलविदा।
Divanshu