2023 के कैलेंडर में दिसंबर की 22 को भूचाल आने वाला है वह भी इंडियन सिनेमा में। पर क्या जबरदस्त डेट फिक्स की है, यह डेट बहुत ही स्पेशल है। इस दिन नेशनल मैथमेटिक्स डे है। और डंकी और सालार दोनों इस दिन रिलीज होगी। तो अब पता नहीं, किस फिल्म के आंकड़े ऊपर जाएंगे, नीचे जाएंगे और बढ़ते जाएंगे, किस फिल्म के आंकड़ों में जीरो जीरो लगते जाएंगे।
वैसे तो शाहरुख खान की फिल्म डंकी और प्रभास की फिल्म सालार का यह मुकाबला टेंशन तो दे रहा है, पर फनी वीडियो बनाने में भी बढ़ावा दे रहा है।
जहां पर dunki vs salaar को, king kong vs डायनासोर वाला फॉर्मूला बना दिया है। यहा शाहरुख बने है king kong और Prabhas बने हैं डायनासोर। दरसल होता क्या है, king kong और डायनासोर fight करते है और king kong dinosaur को पकड़ पकड़ मार देता है। और इतना बड़ा डायनासोर हार जाता है। तो इस बात पर हम सिर्फ यह एक ही गाना गाएंगे,” समझने वाले समझ गए है, ना समझे वह…”(song)
खैर, शाहरुख खान को king kong जरूर कहा जो की काफी पावरफुल है, उसी तरह शाहरुख का फैन बेस भी काफी पावरफुल है और सिर्फ इंडिया ही में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में। उसमें बांग्लादेश में तो शाहरुख को वॉरियर बनाकर fan groups बनाए गए हैं।
बांग्लादेश में शाहरुख खान एक आईकॉनिक ब्रांड है। उनकी फिल्म जवान ऐसी पहली बॉलीवुड फिल्म साबित हुई जिसने वहां पर 8 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की। उनकी पठान ने 25 लाख से ज्यादा की ओपनिंग डे पर कमाई की।
पठान के झूमे जो पठान गाने पर बांग्लादेश के थिएटर्स में बच्चे, और बाकी ऑडियंस क्रेज़ी होकर नाच रही थी।
वहां पर फैंस gather होकर जवान को उनकी कंट्री में रिलीज करने की डिमांड भी कर चुके थे। कुछ जगहों पर तो शाहरुख की जवान के पोस्टर्स, होर्डिंग्स लगाकर फैंस ने बढ़िया तैयारीया करके जवान का वेलकम भी किया।
शाहरुख की फिल्मों की वजह से वहां theatres वालों काफी फायदा हुआ और यह फिल्में वहां के थिएटर्स की हालत बदलने में गेम चेंजर साबित हुई है।
इतना ही नहीं बल्कि अब डंकी के लिए भी वहां पर काफी एक्साइटमेंट है और फैंस एडवांस बुकिंग की भी राह देख रहे हैं।
तो कुछ जिस तरह से china से srk को अच्छा सा फायदा हुआ है, उसी तरह बांग्लादेश से भी फायदा ही फायदा होगा, अगर डंकी बांग्लादेश में भी रिलीज की गई तो। फिर तो hatrick होगी। सिर्फ शाहरुख की ही तीन फिल्में बांग्लादेश में रिलीज की जाएंगी। जिसमें पठान, जवान तो हुई है, और डंकी रिलीज हुई तो मौजा ही मौजा। रिकॉर्ड बन जाएगा।
तो फिर इतने तगड़े सपोर्ट के चलते सालार का क्या होगा? क्यों एक दूसरे को टक्कर देने पर यह सब तुले हुए हैं, भगवान ही जाने।
तो इसे लेकर आप बताए अपनी राय कमेंट सेक्शन में।