Dunki

डंकी का ड्रॉप वन तो आ गया लेकिन जो जादू राजकुमार हिरानी ने पीके और मुन्ना भाई के टीजर और ट्रेलर के साथ क्रिएट किया था वह क्रिएट नहीं हो पाया। हां, मानते हैं कि शाहरुख खान है, राजकुमारी हिरानी है, उनका कंटेंट काफी अच्छा है लेकिन फिर भी टीजर या ड्रॉप वन इतना अच्छा नहीं था जितनी सबकी एक्सपेक्टशंस थी लेकिन अभी drop 3 आना बाकी है। एक जगह पर तो ऐसा भी कहा गया है कि एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे 6 ड्रॉप्स डंकी के लिए प्लान किए गए हैं, जो एक-एक करके रिलीज किए जाएंगे।

साथ ही अगर आपने नोट किया हो तो ड्रॉप 1 को देखने पर ऐसा लगता है कि जैसे दो क्लिप्स को या दो वीडियो को कंबाइन किया गया हो क्योंकि Dunki नेम अनाउंसमेंट जो होता है, वो इस ड्रॉन में दो बार लिखा हुआ आया था। तो यह पॉसिबल है कि दो अलग-अलग वीडियो को कंबाइन किया और फिर उसे ड्रॉप वन बनाकर रिलीज कर दिया गया लेकिन Dunki का नाम दो बार हटाना भूल गए। लेकिन क्या 6 अलग-अलग ड्रॉप्स और उसमें भी जो लास्ट वाला छठा ड्रॉप होगा, वह पूरे 2 मिनट का होगा क्या वह सही है किसी भी फिल्म के लिए?

पहले वाला जो ड्रॉप है, वो भी 1 मिनट और 48 सेकंड का था और अगर बाकी के जो पांच ड्रॉप्स आने वाले हैं वह अगर एक-एक मिनट के भी हुए तो Dunki का टीजर या जिसे हम ट्रेलर भी कह सकते हैं, वह पूरे 6 मिनट और 48 सेकंड का होगा। अब इतनी सारी डिटेल्स किसी मूवी से रिलेटेड मूवी के आने से पहले ही दे देना क्या सही बात है? लॉजिकली देखा जाए तो ड्रॉप वन और 2 इतने ही काफी है।

यहां पर डंकी की टीम को प्रोमोशंस में काफी ध्यान देना होगा क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है की सलार की टीम दिवाली के बाद से सालार के प्रमोशन शुरू करने वाली है लेकिन Dunki के प्रमोशन का शेड्यूल क्या है, यह अभी तक सामने नहीं आया है और Dunki और सालार का जो क्लेश होने वाला है, उसमें ये प्रोमोशंस काफी Important hai। हालाकि Dunki के लिए प्लस पॉइंट यह है कि सालार से पहले उन्होंने कुछ रिलीज किया भले ही पीके वाला मैजिक क्रिएट नहीं हो पाया लेकिन फिर भी ड्रॉप को देखकर हम ऐसा तो कह सकते हैं कि अच्छा है, इंटरेस्टिंग है और खास तौर पर जब शाहरुख का जो किरदार है यह बोलता हैं कि यही उनकी फैमिली है और उनका सपना है लंदन जाने का तो क्या शाहरुख के किरदार जैसे का सपना नहीं है लंदन जाने का वह सिर्फ अपने फैमिली इतना पूरा करने के लिए जा रहे हैं और साथ ही क्या वह अनाथ है क्योंकि वह यह बताते हैं कि यह उनकी फैमिली है। ये हमें सोचने पर मजबूर कर देता है, लेकिन राजकुमार हिरानी का X Factor तो थियेटर में फिल्म देखकर ही समझ आने वाला है।

तो आपको क्या लगता है क्या 6 ड्रॉप आना सही रहेंगे? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Don 3

क्या डायरेक्टर फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म डॉन 3 पोस्टपोन हुई रणवीर सिंह की वजह से? अब बहुत टाइम पहले, मतलब बहुत………टाइम पहले एक खबर

Read More »
Mili is a 2022 Indian Hindi-language survival thriller film directed by Mathukutty Xavier,Janhvi Kapoor, ‎Sunny Kaushal,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Mili

Mp के एक गाँव मे सोनल सिंह नाम की एक महिला, जो middel क्लास फैसोनल की बहु है,अपने भाई कमलेश से फोन पर बात कर

Read More »

Dhoom 4

Mithilesh Kumar Srivastava ek aisa chor jisne har hadde paar kar di chori ke naam par, jab jab isse giraftaar kiya jaata tha wo kuch

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​