“हम रहे या ना रहे हमारी इस वर्दी का गौरव हमेशा रहेगा” सेम बहादुर का ट्रेलर, एक ऐसा ट्रेलर है, जो हमें उसे दौर में लेकर गया, जब हमारे देश के वीर जवानों ने एक बहुत बड़ी जंग लड़ी थी। इस ट्रेलर को देखने के बाद मैं तो यही कहूंगी कि यह एक ट्रेलर नहीं यह एक जंग का पैगाम है। क्या डायलॉग है, क्या एक्टिंग है और क्या बैकग्राउंड म्यूजिक है। सब कुछ टोटली wow। जिसे देखकर हमारे मन में पहला ख्याल यहीं आता है “प्राउड टू बी इंडियन एंड सैल्यूट टू द इंडियन आर्मी”
विकी कौशल की एक्टिंग का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है जिस तरह से उन्होंने सेम बहादुर की पर्सनालिटी को अपनाया है कि हम ओरिजिनल सेम बहादुर सर और विकी कौशल के किरदार को अगर एक साथ देखेंगे तो हमें ऐसा ही लगेगा कि सेम बहादुर साहब खुद विकी कौशल के अंदर आ गए हैं। URI में तो उनका परफॉर्मेंस काबिले तारीफ था ही लेकिन सेम बहादुर में उन्होंने अपने performance को next level पर पहुंचाया है।
पूरे ट्रेलर में काफी सारे wow मोमेंट्स थे लेकिन सबसे ज्यादा जो गूसेबंप्स देने वाला सीन था वह था जब आखिर में हमारी इंडियन आर्मी “हम रहे या ना रहे” के नारे के साथ पाकिस्तानी जवानों पर हमला करती है और दूसरा यह था जब सेम बहादुर इंदिरा गांधी के साथ उनकी आंखों में आंखें डालकर बात करते हैं और यहां पर तारीफ फातिमा सना शैख की भी करनी होगी जिन्होंने इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है, साथ ही बाकी की भी स्टार कास्ट ने काफी अच्छा परफॉर्म किया है।
सेम बहादुर का टीजर तो काफी अच्छा था लेकिन ट्रेलर उससे भी ज्यादा अच्छा है जिसे देखने के बाद हमें ऐसा ही लगता है कि इस फिल्म को तो हम फर्स्ट दिसंबर को जरूर देखने के लिए जाएंगे और यह भी कहा जा सकता है कि रणबीर कपूर की एनिमल जो फर्स्ट दिसंबर पर सेम बहादुर के साथ क्लेश करने वाली है, उसको काफी तगड़ा कंपटीशन मिलने वाला है क्योंकि एनिमल के लिए तो लोग एक्साइड है ही लेकिन सेम बहादुर का यह ट्रेलर देखने के बाद इस फिल्म की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। साथ ही इस फिल्म का एक पैट्रियोटिक थीम पर बेस्ड होना इसका प्लस पॉइंट है क्योंकि एनिमल एक वायलेंट फिल्म है और उसे UA Certified किया जायेगा जब की सेम बहादुर तो बच्चा बच्चा देखने जायेगा।
तो आपको ये ट्रेलर कैसा लगा? ये हमें कमेंट सेक्शन में जरूरबताइएगा।