पुष्पा 2 में main fight पुष्पा और आईपीएस शेखावत के बीच में होगी, पुष्पा के खिलाफ लड़ाई में मंगल सिनु और जॉनी रेडी आईपीएस शेखावत का साथ देने वाले है। क्योंकि जॉली रेडी तो जिंदा ही इसलिए है ताकि वह पुष्पा को मार सके। पुष्पा श्रीवल्ली से शादी के बाद अपना नाम बनाना चाहता है और अपनी माँ को उसका हक भी वापस दिलाना चाहता है, इसलिए पुष्पराज अपने सौतेले भाई से अपने सारे गिले शिकवे दूर कर देता है और अपने परिवार के साथ रहने लगता है। और इस तरह पुष्पा बचपन से जिस चीज के लिए तरस रहा था, उसे वह चीज़ मिल जाती है, यानी कि उसके परिवार का नाम । शेखावत भी जानता है पुष्पराज बचपन से जिस चीज के लिए तरसा, अब उसे वह चीज़ मिल चुकी है। परिवार का नाम, इसलिए अब पुष्पराज अपने परिवार के लिए कुछ भी करेगा। और जो नाम उसे बड़ी मुश्किल से मिला है, उसे वह खोएगा नहीं। और यही बात शेखावत के लिए बहुत बड़ा हथियार बनेगी, वो divide and rule खेलेगा और सबको पुष्पा के खिलाफ कर देगा और फाइनली उसे जेल में डाल देगा, लेकिन पुष्पा जेल तोड़कर भाग जायेगा, जो हम इंट्रीडक्टरी वीडियो में भी देखते है।
इसके साथ ही इस फिल्म का बड़ा हिस्सा इसी बात को follow करेगा की किस तरह से पुष्पा फिर से सिंडीकेट को हासिल करता है, और उन लोगों को सजा देता है, जो उसके खिलाफ थे, साथ ही इंट्रीडक्टरी वीडियो में जो जापान और मलेशिया जैसी कंट्रीज का जिक्र किया गया था, जो old age एशिया की ज़्यादा ललाचंदन कंस्यूम करने वाली कंट्रीज है, तो उसके पीछे की कोई तो वजह होगी ही पॉसिबल है की जिस तरह से उसने यहां के सिंडीकेट को अपने अंदर कर लिया, वैसे ही अब वो वहा के स्मगलर्स के साथ डील करे, जैसा KGF 2 में रॉकी भाई ने किया था, जो दुबई गया था और इनायत खलील, जो उसके जैसा ही गोल्ड का स्मगलर है, और उसके साथ डायरेक्ट डिलीवरी देने की डील कर के आया था, उसी तरह से यहां पर भी हो सकता है, क्योंकि पुष्पा का राज सिर्फ इंडिया में नही बल्कि पूरे एशिया में होने वाला है।
इन सब के बीच श्रीवल्ली कहां गायब हो गई, ये समझ नही आ रहा है, क्योंकि अभी तक उसे ले कर कोई अनाउंसमेंट या खबर नही आई है, और
जो श्रीवल्ली के मरने वाली बात कई वक्त से फेल रही है, उसका सही होना अब पॉसिबल लग रहा है, और अगर श्रीवल्ली की मौत के पीछे पुष्पा के सौतेले भाई हुए, तो पुष्पा उन्हें छोड़ेगा नही, अब क्या होगा ये तो फिल्म देख कर ही पता चलेगा।
तब तक आप हमें आपके विचार कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।